रियलिटी लाइफ कोट्स in hindi !! Image, Life Shayari, Attitude, Love Quotes Deep reality Quotes in Hindi.

आज के इस पोस्ट में मैं रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी में आपके साथ साझा कर रहा हूं। दोस्तों, जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हमेशा उदास रहें। हम अक्सर यह सोचते हैं कि हमारी जिंदगी दूसरों जैसी क्यों नहीं है, लेकिन आज के इस आधुनिक समय में कोई भी अपनी जिंदगी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। अगर आप रोज प्रेरणा चाहते हैं, तो रियलिटी लाइफ कोट्स की इमेज का उपयोग कर सकते हैं। 

पढ़ने के बाद आपके मन में एक सकारात्मक भावना जागेगी, जो आपकी जिंदगी की किसी भी परेशानी का समाधान खोजने में मदद करेगी। इस लेख में मैंने Reality of Life Shayari in Hindi के अलावा Image Attitude भी आपके साथ साझा किए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको बहुत पसंद आएगा।

Reality life quotes in Hindi Image, Life Shayari, Attitude, Love Quotes Deep reality Quotes in Hindi.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…… पहले पागल किया..फिर पागल कहा..फिर पागल समझ कर छोड़ दिया..

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.

जो दिल में आये वो करो…. बस किसी से अधूरा प्यार मत करो

किसीके अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,,K वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये.

मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया…. दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

💙💙कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…💙💙

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी .. अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..

बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है.. कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना..।।

तुम बदले तो मज़बूरिया थी ,हम बदले तो बेवफा हो गए !!!

इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में, ……क्या तुम मेरे नही हो सकते..

सो जाओ दोस्तों यु रात भर जागने से मुहाबत लोट क्र नही आती !

क्या करियेगा पहचान कर इन चेहरों को अब तो अपना चेहरा भी अजनबी सा नजर आता है !!

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

तेरे बिना जीना मुश्किल है …! ये तुझे बताना और भी मुश्किल है….

Reality life quotes in Hindi Image Motivational Reality life quotes

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!

हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.

सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.

Shayri on life REality of life In Hindi Images

सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।

“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है.

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.

जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती है.

सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.

कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।

जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।

चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.

जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।

जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!

लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।

जीवन छोटा है, पर सुंदर है |

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Category: Status

About Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं। इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं। अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं। अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *