About us

About us SarkariHindiStatus and Team.

 हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.  यह वेबसाइट हमने आपके लिए खासकर बनाया है. हमारी टीम ने इस वेबसाइट को बनाने से पहले काफी आलोचना और काफी रिसर्च किया. 

कोविड-19 होने के बाद से मुझे लगा कि लोगों तक सही  और सटीक जानकारी नहीं पहुंच रही है.  हमारी पहल से यह वेबसाइट की शुभ आरंभ हुई.

 यह वेबसाइट पर हमने विभिन्न तरह की जानकारी और खबर आपके साथ साझा किया है. जैसे 

  •  बिजनेस आइडिया
  •  गवर्नमेंट जॉब्स
  •  पैसा कैसे कमाएं
  •  रिलेशनशिप
  •   समाचार
  •  मोटिवेशनल स्टेटस एंड कोट्स
  •  इत्यादि

 हमारी टीम में 10 लोग हैं

 सोमेश 

 सोमेश, MBA और BA  (जनरलिस्ट) में पढ़ाई किया है. इन्हे 6 साल का एक्सपीरियंस है.  सोमेश अधिकतर टेक्नोलॉजी न्यूज़, मोबाइल रिव्यू, जैसे कंटेंट पर काम करते हैं.  पहले इन्होंने एक प्रख्यात  अखबार में काम किया उसके बाद उन्होंने निश्चय किया कि हमारे साथ जुड़े और हमारे साथ काम करने का निर्णय लिया. 

  रिया

रिया को बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। रिया B.tech और MBA किया है, रिया की लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, उन्हे 6 साल का experience है अभी वो एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही हूं. असल में यह वेबसाइट की शुरुआत रिया ने ही किया था लेकिन बाद में अन्य साथियों ने मिलकर इस वेबसाइट की सफलता में भागीदारी लिया.  रिया अधिकतर न्यूज़  और रिलेशनशिप जैसे टॉपिक पर ज्यादा पोस्ट प्रकाशित करते हैं.  इनका लिखा हुआ आर्टिकल बड़े वेबसाइट पर पब्लिश हैं. 

 ललिता 

ललिता ने MA और LLB की पढ़ाई की है.  ललिता ,कानूनी जानकारी लिखने में रुचि रखते हैं.  ललिता यहां पर पार्ट टाइम जॉब करती है, इसी कारण उनका लिखा हुआ कंटेंट काफी कम है इस वेबसाइट पर.  ललिता हमारे साथ हाल ही में जुड़ी है और हम यह कामना करते हैं कि वह आगे हमारे साथ बने रहेंगे. 

 महेश 

महेश एक सिविल सेवा विद्यार्थी है,  अधिकतर महेश पढ़ाई के बारे में  या सरकारी जॉब के बारे में ज्यादा लिखने में रुचि रखते हैं. हाल ही में महेश ने यूपीएससी का एग्जाम दिया है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार उनका चयन हो जाएगा.  तो इस वेबसाइट पर उनका इंटरव्यू जरूर आपके साथ साझा करेंगे .

और भी हमारी टीम में है,  जैसे राजा, हेमंत,  शुभम, दिव्या और गायत्री

अगर हम और ऐसे ही तरक्की करते रहेंगे तो आने वाले समय में हम  आपके लिए इस WEBSITE पर काम करने के लिए जॉब की भी मुहैया करवाएंगे. हमारी टीम में काफी सारे अच्छे लेखक है, लेकिन आने वाले समय में हम, एक अच्छा कंटेंट राइटर, एडिटर, SEO  की पोस्ट पर जॉब देने की विचार कर रहे हैं. 

 दोस्तों,  इस वेबसाइट पर कुछ भी हम लिखने से पहले काफी विचार और रिसर्च करते हैं.  हम पूरी कोशिश करते हैं कि कोई हमारे द्वारा गलती ना हो जाए.  अगर उसके बाद भी अगर आप इस वेबसाइट पर कोई गलत जानकारी देखने को मिलता है तो आप हमें ईमेल करके सूचित कर सकते हैं.  हम आपके ईमेल का जवाब 1 दिन के अंदर जरूर देंगे. 

हमारा आगे का प्लान यह है,  आने वाले समय में  यूट्यूब  चैनल खोलने का.  ताकि जानकारी वीडियो के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचा सके.  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद लोगों में जानकारी ज्यादा होने के बदले कम हो गए हैं.  इसका कारण यह भी हो सकता है कि लोग सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे हैं. 

SocialContact
FacebookFacebook link
TelegramTelegram link
WhatsAppWhatsapp link
Contact pageContact Us

 आप हमारे website के साथ जुड़े रहे, आपको हर जानकारी मिलेगी जो एक जागरुक व्यक्ति को होना चाहिए.  हमारे साथ जुड़ने के लिए,  हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें.