Category Railway News

हाफ टिकट: आधा किराया, लेकिन पूरी परेशानी – भारतीय रेल की उलझन भरी व्यवस्था

हाफ टिकट: आधा किराया, लेकिन पूरी परेशानी – भारतीय रेल की उलझन भरी व्यवस्था

भारतीय रेल में हाफ टिकट की व्यवस्था अब यात्रियों के लिए राहत से ज़्यादा परेशानी बन गई है। 5 से 12 साल तक के बच्चों को आधा किराया तो लगता है, लेकिन बदले में न बर्थ मिलती है और न आरामदायक सफर। 2016 में रेलवे ने हाफ टिकट पर सीट देना बंद कर दिया था, जिससे अब अभिभावकों को बच्चे को गोद में या अपनी बर्थ पर ही संभालना पड़ता है। इस लेख में जानिए कि ये व्यवस्था कैसे यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन रही है और क्या इसका कोई समाधान है।