फेसबुक स्टेटस 🍻💑😍 हिंदी 2025, friends, Motivation, Attitude Boy Girls, सैड, Love

आज के इस पोस्ट में hindi status for fb  साझा किया है.  मैं हमेशा  इन status in hindi  का प्रयोग करते रहता हूं अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर.  एक चीज हमेशा याद रखना,  लोग आपके प्रोफाइल अकाउंट में आपके स्टेटस को ज्यादा ध्यान देते हैं. 

 मेरे जैसे अधिकतर लोग fb status attitude  वाला ही स्टेटस पर लगाते हैं.  क्योंकि यह काफी रोचक और पढ़ने वाले को अच्छा लगता है. 

 हमने आपके लिए इस लेख में फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी  साझा किया है.  अगर आप को हिंदी में स्टेटस बहुत पसंद है तो यह लेख आपके लिए  लिखा गया है. 

अगर आपको पसंद आएगा तो जरुर हमें feedback status hindi  देना. 

 आपको यह  काफी धमाकेदार स्टेटस हिंदी  पसंद आने वाला है इसका गारंटी हम दे रहे हैं.  और आपको पसंद नहीं आता है तो आप हमें कमेंट करें या हमारे प्रतिनिधि से जरूर बात करें. 

 और यह स्टेटस हम जो आपके साथ साझा कर रहे हैं वह बिल्कुल न्यू स्टेटस हिंदी मे हैं.  ऐसे स्टेटस आपको बाकी जगह पर देखने को आसानी से नहीं मिलेगा. 

फेसबुक स्टेटस 🍻💑😍 हिंदी 2025, friends, Motivation, Attitude Boy Girls, सैड, Love

 कई सारे ऐसे लोग भी हैं  जो अपनी जिंदगी के बारे में स्टेटस हिंदी लाइफ  साझा करते हैं.  मेरा एक चाचा भी है जो हमेशा ऐसे स्टेटस डालते हैं और लोगों का मन जीत जाते हैं.  उनके लिए भी यह पोस्ट काफी पसंद और लाभदायक होने वाला है. 

 और सबसे अच्छी बात यह है फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2025  बिल्कुल मुफ्त है आपको कॉपी पेस्ट करना है और अपने प्रोफाइल पर लगा देना है.

 यह लेख काफी धमाकेदार स्टेटस हिंदी  होने वाला है.  तो चलिए देखते हैं आप बिना समय  गवाए

Status in hindi for fb नए फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी  2025 friends hindi status for fb

Insaan ka motion uska emotion ke saath juda hota hai.”

अगर तुम्हारे में हिम्मत है तो हजार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ जंग जीतोगे। मगर हजार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम सामने खड़े हो तो तुम पूरी दुनिया जीत लोगे।

इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है।

“Goli nahin marenge, keh ke lenge uski.”

ट्रिगर पर अंगुली रखने वाला हर शख्स शूटर नहीं होता। लड़की पर हाथ डालने वाला हर कोई मर्द नहीं होता। और आपुन की औकात अपने चाहने वालों के अलावा कोई समझ नहीं सकता।

डॉन : ‘मुंबई क्या तेरे बाप की है क्या रे….’, रॉकी : नहीं रे तेरे बाप की है और तेरा बाप मैं हूं।

ताकतवर लोग पॉवरफुल जगह से आते हैं।

घायल शेर की सांसे, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा भयानक होती हैं।

देख पगले मेरा चेहरा ही हसीन  नहीं  ,

दिल भी कमाल का है !!

मैं खुद भी अपने लिए #SpECiaL  हूँ #PAGle

मुझे चाहने वाले तेरी चॉइस में दम  है  !!

इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है

बंद हो चूका नंबर भी डिलीट करने को दिल नहीं करता #पगलू

देख #पगले

मैं बिंदास सी छोरी हूँ

 अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी !!

सुन #पगले

सीने में दिल होना जरूरी है

.  वरना  #Cena तो #जॉन_cena के पास भी है !!

सुन #Hero मुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं #Cute हूँ, पर #Mute नही

पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम…..कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी ….😏 😎 😏

दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है 😎 😎

मैं थोड़ी moody हूँ nakhre वाली भी हूँ पर… ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ 😉😉

मेरा स्टाइल, मेरा Attitude, मेरी दीवानगी तेरी औकात से बहार है, जिस दिन तू ये जान जाएगा उस दिन जान से जाएगा 😉😉

मुझे MakeUp की जरूरत नहीं ,क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है 😉😉

ज़िन्दगी की एक यही तमन्ना है , तुम मेरी सारे बातें मानो और मैं तुम्हारी एक भी नहीं 😋😋😉😉

तू मेरे साथ नहीं , तो कोई बात नहीं ,शहज़ादी रोये तेरे लिये , तेरी इतनी औकात नहीं 😛😛

Attitude तो  अपना  भी  ‎खतरनाक  है ,जिसे  भुला  दिया  उसे  ‎भुला  दिया,फिर  एक  ही  शब्द  याद  रहता है,Wнo are U ?😎 😉😎 😉

देख #पगले

मुझे भले ही लाखों देखते हों

But जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा !!

#पगले शिकवा तकदीर का  ना  शिकायत अच्छी,

खुदा जिस  हाल मे रखे  वही #जिंदगी अच्छी !!

ज्यादा #Smart बनने की कोशिश मत कर #पगले

क्योंकि,

मेरे बाल भी तेरे #औकात से लंबे है !!

मुझे MakeUp की जरूरत नहीं ,क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है 😉😉

ज़िन्दगी की एक यही तमन्ना है , तुम मेरी सारे बातें मानो और मैं तुम्हारी एक भी नहीं 😋😋😉😉

Attitude तो  अपना  भी  ‎खतरनाक  है ,जिसे  भुला  दिया  उसे  ‎भुला  दिया,फिर  एक  ही  शब्द  याद  रहता है,Wнo are U ?😎 😉😎 😉

अब इतने भी भोले नहीं कि तुम वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे

देख #पगले

मुझे भले ही लाखों देखते हों

But जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा !!

#जिंदगी में थोडा उलझ गयी हुु #पगले•

जिस दिन तेरी ये #HerOine#shorts पहन के बाहर निकलेगी ना

☆☆ मां कसम #तहेलका मच जाएगा !!

अरे #पगलू

.हर चीज़ #google पर नही मिलती,

कभी इधर उधर भी देख लिया करो,

.क्या पता कोई तुम्हारे #intezaar में बैठी  हो !!

बहुत देखा है ज़िन्दगी  में समझदार बनकर पर #पगले,

ख़ुशी  हमेशा पागल बनकर  ही मिली है !!

मत कर खुद को इतना #किमती #पगले

हम_ग़रीब_लोग है #महंगी चीज़ छोड देते है !!

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ ,आग अपने आप लग जाती है 😜😜

दिखती हूँ #Cute , रहती हूँ #Mute

फिर भी लोग कहते हैं

U  Have so Much #Attitude !!

#Pagle सच बोल कर बेशक  किसी का दिल तोड़ दो

मगर झूठ बोलकर किसी को ख़ुशी भी मत दो !!

एक परवाह ही बताती है कि ख़्याल कितना है, वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तो में  😌😌

मुझे भले ही लाखों देखते हों ,पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा 😇 😙

पगलू अगर तू # A for Attitude दिखाएगा ना तो mai #B फोर #Bhav नहीं दूँगी *And#C फोर Chance #मारेगा ना तो  मैं  #D फोर   # Dhayan नहीं #दूँगी !!

देख #पगले

सबके #Attitude का अपना अपना ClAss होता है ,

# AttiTude Fail होता है वहां अपना राज़ होता है !!

ऊंचाई पर वे ही पहुँचते है जो बदला नहीं, बदलाव लाने की सोच रखते हैं।

विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,

जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

आपको डुबाने के लिए दुनियाँ में ऐसे ~ लोग भी बैठे होंगे..
जिनको तैरना ख़ुद ~ आपने ही सिखाया होगा !!

।। इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती.. ये #कमाई जाती है ।।

जब भी ~ जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये !!
और जब भी ~ जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई !!

सफल तो ~ हमेशा वही लोग होते हैं..
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का ~झोका समझकर उनका ~रुख मोड़ देते हैं !!

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,

लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

“आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”

“आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”

“जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”

“ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है।”

ज़िन्दगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो, पर कभी किसी की कमी नहीं, क्योंकि, जरुरत और भी कोई पूरी कर सकता है, पर “किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता”

“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”

आसानी से कुछ ना मिले तो उदास मत होना, मिल जायेगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे..? सपने सब हक़ीक़त नहीं होते, अगर होंगे सब हक़ीक़त तो फिर सपने क्या देखोगे..??

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!

“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”

अगर आप एक Pencil बन कर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते, तो ..कोशिश करो की अच्छा Rubber बन के किसी के गम मिटा दो..!!

“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”

motivational status hindi and english

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,

गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।

जा आता है किस्मत से लड़ने में,

किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।

  • आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे
  • हर कल ज़िन्दगी जीने का दूसरा मौका होता है
  • हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
  •  मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही..
  • क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर
  • तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ
  • काश वो मौत होती, तो एक दिन जरूर मेरी होती
  • Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं
  • एग्जाम से डर नहीं लगता, स्लो इंटरनेट से लगता है
  •  जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं
  • जिसकी सजा तुम हो, मुझे एसा गुनाह करना है
  • सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना..बहुत थक गया हूँ निभाते 

यह  सबसे अच्छे स्टेटस फेसबुक के लिए और भी आप ही नहीं किसी भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं वह आपकी मर्जी है.  और भी आने वाले समय में हम इस लेख पर एक से बढ़कर एक स्टेटस साझा करने वाले हैं जो कि आपको पसंद आएगी.  अगर आपको लगता है कि इसमें आपका  पसंदीदा स्टेटस नहीं मिला आपको फेसबुक  का तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं या हमारे प्रतिनिधि से बात भी कर सकते हैं ऑनलाइन वह आपको मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं

👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: Status

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

2 thoughts on “फेसबुक स्टेटस 🍻💑😍 हिंदी 2025, friends, Motivation, Attitude Boy Girls, सैड, Love

  1. HowToStatus

    Aapne bhut ache status likha hai kuch status dil ko chu gaye Mai V Status Likhta hu Hindi Mai Ek bar Jarur Read Kare👉🏻 – फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *