10वीं के बाद क्या करें 10th ke bad kon sa subject le.

जिंदगी एक संघर्ष है इस संघर्ष को जीतने के लिए मेहनत और ज्ञान की काफी जरूरत होती है अगर आप दसवीं का परीक्षा दे चुके हो या देने जा रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए है. 10वीं के बाद क्या करें 10th ke bad kon sa subject le.

दसवीं एक पड़ाव है जो आपने पार कर लिया जो दसवीं में अच्छा करता है उसे जिंदगी में आगे बढ़ने की चुनाव के लिए ज्यादा options  मिलता है

दसवीं के बाद काफी बच्चे यह कंजूस में रहते हैं कि कल तो करें क्या कौन सा सब्जेक्ट ले कौन सा विकल्प हमारे लिए अच्छा होगा क्या हमारे लिए बेहतर भविष्य होगा इस चीज में बच्चे हमेशा सोच में पड़ जाते हैं

अगर आपने दसवीं में अच्छे नंबर के साथ pass kiya hai तो आपका भविष्य अच्छा माना जाता है लेकिन आज के दौर में दसवीं का मार्कशीट एक डेट ऑफ बर्थ से ज्यादा वैल्यू नहीं रहा है.

हमेशा मन करता है कि दसवीं के बाद कौन सा विषय लेकर आगे की पढ़ाई किया जाए घर में माता पिता अपने बच्चे को गणित या साइंस के साथ जाने के लिए हमेशा प्रेरणा करते हैं और वही आर्ट्स और कॉमर्स है सब्जेक्ट्स को हमेशा निचले पद पर रख कर देखते हैं

10वीं के बाद क्या करें 10th ke bad kon sa subject le.

आप क्या करना चाहते हैं आगे की क्या तैयारी होनी चाहिए यह सिर्फ आप से बेहतर कोई नहीं जान सकता लेकिन मैं इस पोस्ट में आपको मार्गदर्शन प्रदान करूंगा कि कौन सा विकल्प आपके लिए सही रहेगा और क्यों रहेगा इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और अपने आप को एक सही विकल्प चुनने में मदद करें.

Mathematics, Physics, and Chemistry.

अगर आप गणित में अच्छे हो और बचपन से ही गणित में आपकी अच्छी अंक आते रहे हैं तो आप गणित के विषय के साथ बिल्कुल जा सकते हो गणित बहुत ही बढ़िया विकल्प है आगे की भविष्य के लिए इस विकल्प जाने के बाद आपके हर रास्ते का दरवाजा खुल जाता है आप कोई सभी कॉन्पिटिटिव एग्जाम दे सकते हो बढ़िया से बढ़िया कॉलेज मैं पढ़ सकते हो और समाज में भी जो बच्चे गणित लेते हैं उनकी ज्यादा इज्जत दी जाती है परी मुझे बोलने में अच्छा नहीं लग रहा है पर यह बात सच है.

बढ़िया से तैयारी करो 11वी और 12वीं और फिर आईआईटी एनआईटी भारत के टॉप कॉलेज में प्रवेश करें आपकी जिंदगी बढ़िया अच्छा भविष्य के साथ आपका कैरियर बना रहेगा.

आगे की पढ़ाई आप इंजीनियरिंग बीटेक बीएससी साइंस के साथ कर सकते हो उसके बाद आप चाहे तो नेवी में ज्वाइन हो सकते हो आर्मी में ज्वाइन हो सकते हो। गेट एग्जाम देकर आप किसी बड़े संस्थानों में प्रवेश कर सकते हैं जैसे इसरो गेल या इंडियन पैट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों में आपका चयन हो सकता है।

Bio +Physics + chemistry.

आप बायो लेकर neet  की तैयारी 11वीं में ही शुरु कर सकते हो इसके लिए आपको 12वीं के बाद नीट की परीक्षा देनी पड़ती है आपको इसमें पास होने के बाद आपको एमबीबीएस की सीट मिलती है. बायो काफी रोचक विषय है आपको काफी सारी चीज है जो आपको   पढ़ने को मिलता है इसमें आप का फ्यूचर भी अच्छा रहेगा। ये  बोला जाता है कि बायो सब्जेक्ट काफी tough  होती है इसे समझने और पढ़ने में। अभी का युग साइंस वालों का है. बायो के फील्ड में कोई भी बेरोजगार नहीं रह सकता, अगर वह बायो लिया है अच्छे तरीके से पढ़ा है, वह अपनी दुकान भी चला सकता है दवाइयों की जिसे हम pharmacist बोलते. pharmacist  बनने के लिए बी फार्मेसी का कोर्स करना पड़ेगा.

Commerce + maths – NonMaths.

कॉमर्स भी एक बढ़िया फेल है जहां पर आपको अकाउंट, टैक्सेशन बुक्कीपिंग ,ऑडिटिंग जैसे दिग्गज फील्ड में आपको काम  करना पड़ेगा. आप भली-भांति जानते हो बिना कॉमर्स के कोई भी बिजनेस नहीं हो सकता कॉमर्स को हम रीड की हड्डी भी कहते हैं क्योंकि कमर से ही लेन देन बिजनेस सेटलमेंट आदि चीजों का प्रयोग में लिया जाता है.  आप दसवीं के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट विषय लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं इसमें आपको अकाउंट बिजनेस इकोनॉमिक्स जैसे पड़ी सब्जेक्ट आपको सीखने मिलेगा.

आगे चलकर आप बैंकर इन्वेस्टर या स्टॉक एक्सचेंज इक्विटी फंड में मैनेजर के रूप में भी चयन हो सकते हो.

Arts and science.

आप आर्ट्स लेकर अपना भविष्य एक ब्यूरोक्रेट के रूप में अपना प्रोफेशन बना सकते हो. इसमें आपको हिस्ट्री जियोग्राफी इकोनॉमिक्स सोशलॉजी जैसे subject  आपको पढ़ने मिलेगा।

अब आगे की पढ़ाई BA MA किसी एक सही क्षेत्र में आप अपना भविष्य निखार सकते हैं.

समाज में यह देखा गया कि जो बच्चे ARTS  लेकर आगे की भविष्य बनाने की योजना बनाते हैं बच्चे को कमजोर रूप में देखा जाता है पर यह  बिल्कुल गलत धारणा है किसी भी चीज को लेकर.

आप एक अच्छा भविष्य इस stream  से भी बना सकते हो.

तो आप मेरे से पूछेंगे कि कौन सा विकल्प अच्छा रहेगा दसवीं के बाद तो मेरा उत्तर गणित रहेगा क्योंकि गणित लेकर आप बाद में भी किसी भी फील्ड पर जब कर सकते हो पर कॉमर्स या आर्ट्स लेकर आप गणित में नहीं जा सकते अपने नहीं बन सकते बाद में भी आप चाह कर भी इसी कारण अब गणित लेकर पढ़ें अगर आपका भविष्य मैं कोई प्लान नहीं है तो अगर आप दसवीं के बाद सही एक प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हो तो वही विषय चयन करें जिसमें आपका रुचि है ना कि वह विषय चौपर रुचि नहीं लेकिन घरवाले या मित्र के बोलने पर आप उससे को चयन करोगे तो बाद में आपको जरूर पछतावा होगा.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो जरूर अपने मित्र के साथ या दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और कमेंट भी करें हम आपका कमेंट ध्यान से पढ़ कर आपकी परेशानियों का उत्तर भी देंगे.

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Category: EXAMS GUIDE

About Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं। इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं। अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं। अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *