बेहतरीन अनमोल वचन -हम अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करके गुजर ना चाहते हैं लेकिन हम नहीं कर पाते जो हम चाहते हैं इसका कारण यह है कि हमारे अंदर या आत्मविश्वास नहीं है या मनोबल हमारे में कम है, हम जैसे लोगों के लिए सफल व्यक्तियों ने कुछ ऐसे बेहतरीन अनमोल वचन विरासत में छोड़ गए, जिसे पढ़ने के बाद मन में पुलकित होता है की सफल तो बनना है किसी भी हाल में। कल आप जब सफल हो जाओगे, आप भी कुछ ऐसे अनमोल वचन छोड़कर चले जाओगे, तब आपका नाम हमेशा याद रहेगा जब आपका अनमोल वचन पढ़ने के बाद लोग याद करेंगे।
मैंने एक चीज हमेशा गौर किया है, सफल लोग हमेशा सकारात्मक सोचते हैं और हर परिस्थितियों में भी हल ढूंढने में व्यस्त रहते हैं। अगर वही ,असफल व्यक्ति की बात करें तो हर समस्या में भी समस्या ढूंढता है और आसान कार्य को भी कठिन कर लेता है।
आज के पोस्ट में आपको hindi anmol वचन, साझा करने वाला हूं। मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं, यह सारे अनमोल वचन आप और रोज पढ़ें इस अनमोल वचन को रोज पढ़ने के बाद आपका मन सकारात्मक हो जाएगा और जिंदगी की ऊपर आपकी दृष्टि बदल जाएगा।
मैं हर दिन एक अनमोल वचन को पढ़ता हूं , रात में सोने से पहले यहां सुबह उठने के बाद, जब मैं अनमोल वचन पढ़ता हूं तब मेरे अंदर की आत्मा, सकारात्मक हो जाती है। और अनमोल वचन पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि मैं जिंदगी में कोई सा भी परेशानी आ जाए, मैं उसे सामना कर सकता हूं , इतना धैर्य आ जाता है.
इस पोस्ट में अनमोल विचार in hindi शेयर किया हूं उसमें आप कहो अलग-अलग खंड बनाकर ,मैं आपके सामने प्रस्तुत किया हूं जैसे कि
बेहतरीन अनमोल वचन
प्रेरणादायक अनमोल वचन
नए अनमोल वचन
सबसे अच्छे अनमोल वचन
इंसानियत अनमोल वचन
प्रसिद्ध अनमोल वचन
सही राह अनमोल वचन
दर्द भरे अनमोल वचन
निर्णय पर अनमोल वचन
hindi anmol वचन
इसमें आपको मैं प्रेरणादायक अनमोल वचन शेयर किया हूं, हमने आपके लिए नए अनमोल वचन भी जुड़े हैं, पर ऐसा कुछ नहीं होता सबसे अच्छे अनमोल वचन, सबको अलग-अलग पसंद आता है. लेकिन कुछ ऐसे इंसानियत अनमोल वचन है, जिसे पढ़ने के बाद अच्छा महसूस होता है. वैसे तो हमने प्रसिद्ध अनमोल वचन शेयर किया है, मेरे हिसाब से अनमोल वचन वह है जो सही राह अनमोल वचन बताएं, कुछ ऐसे वचन भी हैं जो कि दर्द भरे है, अब आपकी निर्णय पर अनमोल वचन हमने सजा क्या है.
200+ बेहतरीन अनमोल वचन in hindi anmol वचन.
ज्ञानी लोग कभी भी अपने ज्ञान का बखान और उस पर घमंड नहीं करते.
आप अपने देखने का तरीका बदलेंगे तो आपको काफी चीज़ें बदली हुयी दिखाई देंगी.
जहाँ इच्छा प्रबल होती है, वहीँ पर सफलता के नए इतिहास लिखे जाते हैं. ये बहुत ही Popular Anmol Vachan Hindi हैं.
जरूरत कभी भी ख़त्म नहीं होती. एक पूरी होती है तो दूसरी हो जाती है. इसलिए संतोष का भाव बहुत ही जरूरी है.
ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती, बस खुद को ही मजबूत बनाना पड़ता है.
अब त्यौहार की चमक नहीं, बल्कि लोगों के व्यवहार फीके हो गए हैं. इसीलिए त्योहारों पर अब वो मज़ा नहीं आता.
घमंडी व्यक्ति को एक ना एक दिन झुकना ही पड़ता है.
गिनती तो हम सबने ठीक से सीख ली, बस इतना नहीं समझ पाए की खुशियाँ बांटने से बढती हैं.
जिस जगह पर दूसरों को समझाना नामुमकिन हो जाए, वहां खुद को समझा लेना ही समझदारी है.
बेहतरीन अनमोल वचन
पानी को कितना भी गर्म करले थोड़ी देर बाद,
वह अपने मूल स्वभाव में आकर ठंडा हो जाता है,
इसी प्रकार हम चाहे कितने भी क्रोध में हो,
थोड़ी देर में हम भी अपने मूल स्वभाव में आ जाते है।
जहां तुम्हारी बात की कोई कदर नही हो,
वहां चुप रहना ही अच्छा होता है।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वह नशे में होता है,
फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो,
रूप का हो या फिर शराब का हो।
सुबह होने तक फूलों को भी पता नही होता है,
की उन्हें मंदिर जाना है या फिर कब्र पर,
इसलिए जिंदगी जैसी भी हो,
उसे हंसी खुशी से जीना चाहिए।
झूठ पहली बार बोलना आसान होता है,
लेकिन बाद में यह परेशानी देता है,
सत्य पहली बार बोलना कठिन होता है,
लेकिन बाद में सिर्फ आराम देता है।
दो हाथों से हम पचास लोगों को नही मार सकते है,
लेकिन दो हाथ जोड़कर हम करोड़ो लोगों का दिल जीत सकते है।
किसी ने पूछा इस संसार में आपका अपना कौन है,
मैंने हंसकर कहा समय अगर सही है,
तो सभी अपने है वरना कोई नही।
सही राह अनमोल वचन
आप जो भी करते हैं वो एक दिन ख़त्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप कुछ करें ही ना.
जो व्यक्ति अपने जीवन में कुछ कर ही नहीं रहा है, वो एक मुर्दे के समान है.
भगवान पर विश्वास बिल्कुल उस बच्चे की तरह करो
जिसको आप हवा में उछालो तो वह हंसता है, डरता नहीं है
क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे।
कोई खुद को कितना भी श्रेष्ठ कहे, लेकिन सच्चाई ये है की प्रकृति किसी एक को सर्वश्रेष्ठ नहीं बनने देती. कोयल को कंठ दिया तो उसका रूप छीन लिया, रूप दिया मोर को, तो उसका कंठ छीन लिया.
हर आदमी खुद को हमेशा सही और दूसरों को गलत सोचता है.
दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
समय तो होता ही है बदलने के लिए, ठहरती तो बस यादें हैं.
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता,
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच हमारा व्यवहार
और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं।
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो कई इम्तिहान बाकी हैं. अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर ज़मीन, अभी तो पूरा आसमान नापना बाकी है.
मै हर कदम पर हारा हूँ, पर मेरा जन्म जीतने के लिए ही हुआ है.
कदम ऐसे रखो कि निशान बन जाये।
काम ऐसे करो कि पहचान बन जाये।
जिंदगी तो सभी जीते हैं यहां,
जिंदगी ऐसे जियो कि मिशाल बन जाये।।
ख़ुशी हमारे जीवन की यात्रा का एक तरीका है, ये हमारे जीवन की मंजिल नहीं है.
अच्छाई-बुराई इंसान के कर्मो में होती है। कोई “बांस” का तीर बनाकर किसी को घायल करता है। तो कोई “बांसुरी” बनाकर बांस में सुरो को भरता है।
सत्य एक डेबिट कार्ड है- पहले कीमत चुकानी पड़ती है और बाद में आनंद मिलता है।
झूठ एक क्रेडिट कार्ड है- जिसमें पहले आनंद मिलता है और बाद में कीमत चुकानी पड़ती है।
जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता।
जो मां के पैरों को छूता है, वो कभी बदनसीब नही होता।
जो भाई के पैराें को छूता है, वो कभी गमगीन नही होता।
जो बहन के पैरों को छूता है, वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।
सज्जनों का धन उनका धैर्य होता है
आधे से ज्यादा रिश्ते तो लोग सिर्फ इसलिए निभाते हैं की उनसे भी कभी कोई काम पड़ सकता है.
निशब्द हो जाता हूँ ये देखकर की कोई दो वक़्त की रोटी के लिए इतनी मेहनत करता है. एक हम हैं की नमक ज्यादा है कहकर थाली दूर हटा देते हैं.
झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है। अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार मन को हल्का करता है।
सबसे अच्छे अनमोल वचन
मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है। जो भी कमाया यही रह जाना है। कर ले कुछ अच्छे कर्म साथ यही तेरे जाना है।।
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं। पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं। माँ की छाव से बड़ी कोई दुनिया नहीं। भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं। बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं। पत्नी से बड़ा कोई मित्र नहीं। इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती। इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है।
यदि व्यक्ति राष्ट्र भावना से शून्य हैं, तो वह उस चूहे के समान है, जो घर का अनाज भी खाता है और घर की नींव भी खोदता है।
जब तक आप स्वयं पर यकीन नही रखते न आप अपना सम्मान कर सकेगे न लोग करेंगे.
प्रसिद्ध अनमोल वचन
चीजों को देखादेखी मानने की बजाय, तर्क व विश्लेष्ण करना मानव होने की निशानी हैं.
धर्म अफीम के नशे की तरह होता हैं जितना अमल करेगे उतना ही अधिक नशा चढ़ेगा.
मौत का दूसरा नाम हैं अकर्मण्यता, इसलिए सदैव कर्म करते रहे.
कुछ नया करना हैं तो भीड़ की राह छोड़िये, भीड़ साहस तो जगाती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं.
भय इंसान को कैदी बना देता हैं जबकि खुली सोच उन्हें राजा बना देती हैं.
जीवन में सोचने से कुछ नहीं बना जा सकता हैं, आप जैसा बनने का प्रयत्न करते हैं वैसे ही बनते हैं.
आप दो कमियों में से सबसे छोटी कमी चुनते हैं तो वह भी अभी तक एक कमी हैं.
जिस इंसान के पास आशा होती हैं वह कभी पराजित नहीं होता हैं.
निर्णय पर अनमोल वचन
विचारों पर किसी का अधिकार नहीं हैं इसलिए बड़ा सोचो, तेज सोचो और आगे की सोचो.
बुराइयाँ जीवन में आयें उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो। अन्यथा वे तुम्हें मिट्टी में मिला देंगी।
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान ! तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !
अपना विश्वास और उम्मीद जिन्दा रखिये, और आपके डर लुप्त हो जायेंगे।
अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो । तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।
आज का काम कल पर मत टालिए, वरना पछतायेंगे।
निराश हुए बिना पराजय को सह लेना पृथ्वी पर साहस की सबसे बड़ी मिसाल है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि …. जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती ।
अच्छे काम में मुहूर्त मत देखो, जिस दिन इच्छा शक्ति जाग जाये, वही सबसे बड़ा मुहूर्त है।
ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक हौसला तो रख ! कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा ना होने दिया ?
जहाँ हिम्मत ख़त्म होती है, वहीं हार की शुरुआत होती है।
अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे।
प्रसिद्ध अनमोल वचन
अपनी ग़लतियों को स्वीकार करने का साहस कुछ ही लोगों में होता है।
जो सपने देखते है और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो वही लोग है जो सफल होते हैं।
सबको गिला है की बहुत कम मिला है, पर जरा सोचिये जितना आपको मिला है, उतना कितनों को मिला है.
जब हम उड़ने के बजाय झुकते हैं तो अपने विवेक के ज्यादा करीब होते हैं.
गलती उसी से होती है जो मेहनत करके कुछ काम करता है, निकम्मों की ज़िन्दगी तो दूसरों की गलतियाँ निकालने में ही चली जाती है.
अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता, पर ये भी सच है की वक़्त के साथ अपनों का पता जरूर चल जाता है.
बड़प्पन वह गुण होता है जो किसी पद से नहीं बल्कि गुणों और संस्कारों से प्राप्त होता है. परायों को अपना बनाना मुश्किल नहीं, मुश्किल तो अपनों को अपना बनाये रखना है.
इस दुनिया में सिर्फ माँ बाप ही हैं जो हर विकट परिस्थिति में आपकी बिना किसी स्वार्थ के सहायता करते हैं.
जीवन को गमले के पौधे की तरह नहीं बनाना चाहिए, जो थोड़ी सी धुप लगते ही मुरझा जाए. जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ जो हर स्थिति में झूमता रहे.
दर्द भरे अनमोल वचन
जो इंसान अच्छे विचार और संस्कारों को पकड़ लेता है, उसे हाथ में माला पकड़ने की जरुरत नहीं होती.
यदि आप दूसरों के दुश्मन नहीं बनना चाहते तो खुद किसी के दुश्मन मत बनिए.
श्मशान की राख देखकर अक्सर मन में विचार आता है की सिर्फ राख बनने के लिए इंसान ज़िन्दगी भर दूसरों से जलता रहा.
अगर आपने जीवन में एक बार जो निश्चय कर लिया,
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलटकर देखने वाले कभी इतिहास नही रचते।
जब अवसर आता है तो तत्पर रहें। किस्मत वह समय है जब तैयारी और अवसर की मुलाकात होती है।
कर्म सही या गलत नहीं होता है लेकिन जब कर्म आंशिक, अधूरा होता है, तब सही या गलत की बात सामने आती है।
उपलब्धि के चार कदम- उद्देश्यपूर्ण योजना बनाए, प्रार्थना के साथ तैयारी करें, सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें और निरंतर अपने लक्ष्य के लिए प्रयासरत रहें।
नए अनमोल वचन
चरित्र एक वृक्ष है और मान एक छाया। हम हमेशा छाया की सोचते है लेकिन असलियत तो वृक्ष ही है।
उत्साह प्रयास की जननी है तथा इसके बिना आज तक कोई महान उपलब्धि हासिल नहीं की गयी है।
सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा आपके असफलता के डर से बड़ी होनी चाहिए।
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही हमारे हाथ में ना हो,
किन्तु किसी को दुःख ना पहुंचे यह तो हमारे ही हाथ में ही है।
सपने वो नही जो आप नींद में देखते है, सपने तो वो है जो आपको नींद ही नही आने देते है।
तो यह रहे सबसे अच्छे अच्छे प्रेरणादायक अनमोल वचन , उम्मीद करता हूं आपको यह सारे अच्छे प्रेरणा अनमोल वचन पसंद आए हैं. मैं इस पोस्ट में आने वाले समय में और भी नए-नए अनमोल वचन जोड़ता रहूँगा । उसके साथ में इसमें कई अलग श्रेणियों को भी जोड़ ऊँग
मैं आपसे एक ही चीज अनुरोध कर सकता हूं ,कृपा करके रोज इन वाक्यों को पढ़ें इसको पढ़ने से आपका मन सकारात्मक होगा और आपकी दृष्टि काम पर अच्छा रहेगा. आपने कई बार सुना होगा अच्छा बोले अच्छा सुने जिससे आपका मन को शांति मिलती है । आप इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें ताकि आपको भी एक सकारात्मक ऊर्जा मिले और जो आपके मित्र हैं उनको भी सकारात्मक ऊर्जा मिलेगा , ताकि काम पर अच्छा ध्यान दें और अन्य फालतू चीजों में मन को दूर रखें। इसे पढ़ने से आपका डिप्रेशन भी कम होगा .
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा ,अपने मित्रों के साथ, दोस्तों के साथ ,सबके साथ शेयर करें ,व्हाट्सएप ,फेसबुक, टेलीग्राम कहीं पर भी. पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।