Promise day quotes in hindi -आज का दिन बहुत ही खास है उन लोगों के लिए जो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और वह दिन है promise day. आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ साझा करने वाले हैं promise day quotes in Hindi. वैलेंटाइंस डे के लिए सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सबसे पहले हम चॉकलेट डे ,प्रॉमिस डे जैसे प्रमुख दिन सेलिब्रेट करते हैं.
हमें आपके लिए promise day in hindi shayari साझा किया है. आज का दिन काफी प्रमुख है. अगर आप किसी को प्यार करते हैं दिल लगा कर. सिर्फ प्यार करने से बात नहीं बनती. दोनों के बीच एक अटूट रिश्ता भी बनना काफी जरूरी है.

अधिकतर promise day quotes in hindi for husband के लिए wife ज्यादा महत्व देते हैं. और हमने काफी कोशिश किया है आपके लिए एक से बढ़कर एक promise day quotes in hindi आपके लिए साझा करें.
हमने अलग-अलग promise day 2 line shayari in hindi आपके साथ साझा की. जो आपको पसंद है आप उसको इस्तेमाल करके अपने पार्टनर के साथ जरुर शेयर करें. और आज के इस दिन, दोनों पार्टनर कसम खाने की आज के बाद से एक दूसरे को कोई सा भी बातें नहीं छुपाना है.
तो चलिए देखते हैं promise day shayari 2 line. हमने promise day shayari for wife in hindi or promise day quotes in hindi for husband दोनों के लिए सजा क्या है. अगर आपका कोई बॉयफ्रेंड है या कोई गर्लफ्रेंड है तो आप इन promise day quotes in hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Table of Contents
promise day quotes in Hindi
किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है,
जब तक उसमें शर्ते नहीं होती,
एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते,
जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।
ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day 2023
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे!
आपसे है ये वादा सदा के लिए
अच्छा हो या बुरा हो वक्त
मैं आपका ही रहूंगा हमेशा के लिए
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
जब भी होंगे हम साथ साथ
दो जिस्म और एक जान होगी हमारी बात
आओ करें ये वादा एक दूजे से
कभी न होंगे जुदा एक दूजे से
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
सुनना है मेरी धड़कनों की आवाज
मेरे सीने पर रख अपना सिर
वादा ये है मेरा तुझसे
जिंदगी भर कानों में गूंजेगा मेरी सांसों का साज
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
एक वादा है जो टूटेगा न कभी
साथ ये अपना छूटेगा न कभी
चलता रहेगा प्यार का अपना कारवां
वादा रहा ये सिलसिला न थमेगा कभी
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
Promise day in hindi shayari
आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो
Valentine Day 2023!
जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किए हुए प्रोमिस की इज्जत करो
चाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो…
हैपी प्रॉमिस डे!
किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे
Happy Promise Day!
प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा
इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना
वादा है तुमसे सनम
जब तक रहेगा साथ
ये प्यार न होगा कम
Happy Promise Day Wishes 2023ऍ
इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
हैपी प्रॉमिस डे
Promise day quotes in Hindi for Husband
समंदर की गहराई सी मोहब्बत मेरी
आपका निकलना मुश्किल है..
अब बिना खाना पानी के तो रह लेंगे
आपके बिना जीना मुश्किल है.. हैप्पी प्रॉमिस डे जान
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जान गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे..हैप्पी प्रॉमिस डे डियर हबी
दुनिया की फिकर नहीं है मुझे
फिकर सिर्फ आपकी होती है..
नहीं चाहिए दौलत जहां भर की मुझे
आपकी मोहब्बत मुझे काफी लगती है..
हैप्पी प्रॉमिस डे माई हसबैंड
ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा..
जो गए तुम हमे भूल कर..
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा ।
Promise day Shayari for wife in Hindi
एक वादा है जो टूटेगा न कभी
साथ ये अपना छूटेगा न कभी
चलता रहेगा प्यार का अपना कारवां
वादा रहा ये सिलसिला न थमेगा कभी
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
तेरा साया बनकर हमेशा तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां जहां होगा वहां वहां आऊंगा
साया तो साथ छोड़ देता है अंधेरे में
वादा है मैं तेरे लिए उजाला बन जाऊंगा
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
अपने दिल में बिठा लेंगे तुझे हम
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाएंगे हम
तेरे साथ बन जाएंगे तेरी परछाई
आखिरी दम तक साथ निभाएंगे हम
हैप्पी प्रोमिस डे 2023
promise day 2 line shayari in hindi
सुना है वो जाते हुए कह गए कि,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.
Happy Promise Day
हम जब भी साथ होंगे
दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे
Happy Promise Day !
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।,
कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है,
तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है,
कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना,
क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है।
HAPPY PROMISE DAY.
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day
मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।