Republic Day Shayari in Hind / 26 जनवरी 2024 पर शायरी फोटो – आप सभी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. यह दिन भारत ने सविधान घोषित किया था जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है . भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को संविधान को अपनाया गया जिसके तहत भारत को लोकतंत्र संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है.
इस दिन भारतीय उल्लास ओर उत्साह से मनाते हैं. लेकिन आज के इस आधुनिक समय में republic day shayari / परेड पर शायरी लोग व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करके एक दूसरे को बधाई देते हैं. .
http 26 जनवरी पर शायरी , 26 जनवरी 2024 पर शायरी फोटो
26 जनवरी 2024 पर शायरी फोटो, Republic Day Shayari in Hindi परेड पर शायरी



आज के इस पोस्ट में शायरी देश भक्ति पर आपके साथ साझा करने वाले हैं. आज का दिन काफी गौरवान्वित महसूस करने वाला दिन है. इस दिन आप सभी लोगों को खुशी से गणतंत्र दिवस मानना चाहिए. हमारे वीर शहीद, हमारे विद्वान, और कितने लोगों ने बलिदान दिए कितने त्याग किया. काफी परिश्रम करने के बाद ही हमें आजादी मिली है. इस आजादी को हम 15 अगस्त के रूप में मनाते हैं. लेकिन असली आजादी वह है जो संविधान ने भारत के लोगों के लिए दिया है. किसी भी देश का सबसे बड़ा दिन वह है जिस दिन संविधान बना है.
नीचे 26 जनवरी के डायलॉग शायरी भी साझा किए हैं. आपको कुछ नहीं करना है, कॉपी करें और पेस्ट करें जहां पर आप चाहते हो, किसी को शायरी आप को भेजना चाहते हैं उन्हें भेजें. .
बिना किसी देरी करें independence day shayari को पूरा पढ़ें. ओर कितना हो सके उतना शेयर करे।
कई लोग 26 जनवरी पर शायरी फोटो पसंद करते है शेयर करने के लिए। शायद आप भी पसंद करते है । इसी कारण हमने शेयर किया है ।
आपको काफी पसंद आएगा गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी। तो चलिए देखते है शायरी देशभक्ति पर .
26 जनवरी के डायलॉग शायरी
26 जनवरी पर शायरी 2024
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी
independence day shayari
happy republic day 2024 images
republic day
republic day quotes



26 जनवरी 2024 पर शायरी फोटो Republic Day Shayari in Hindi.
गणतंत्र दिवस पर शायरी – Republic Day Shayari in Hindi 2024 । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2024 शायरी | Republic Day Shayari in Hindi। Vande matram !!!!
इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |
मैं इसका हनुमान हु,
ये देश मेरा राम है,
छाती चिर के देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है,
जय हिन्द
आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
Happy 26 January!
दा�� गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
Happy Republic Day.



Chadh Gaye Jo Hasker Suli,
Khai Jinhone Sine Pr Goli,
Hum Unko Guman Krte Hain,
Jo Mit Gaye Desh K Liye,
Hum Unko Salaam Karte Hai…
HAPPY REPUBLIC DAY
Aao jhuk kar salam kare unko,
jinke hisse me ye mukam aata hai,
khush nasib hota hai wo khoon jo desh ke kaam aata hai,
‘HAPPY REPUBLIC DAY




Ye baat hawao ko bataye rakhna,
Roshni hogi chirago ko jalaye rakhna,
Lahu dekar jiski hifazat humne ki,
Aise Tirange ko sada dil me basaye rakhna.
Happy Indian Republic Day.
Woh shama jo kaam aaye anjuman ke liye,
Woh jazba jo qurban ho jaaye watan ke liye,
Rakhte hain hum woh hoslein bhi
Jo mar mitey Hindustan ke liye.
Jai Hind, Jai Bharat, Happy Republic Day



तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳





देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas.
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी;फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
किसकी राह देख रहा,तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना ।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में ।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Republic Day
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
Aaj Salam Hai Unko,
Jinke Kaaran Yeh Din Aata Hai,
Khushnaseeb Hoti Hai Woh Maa,
Jinke Baccho Ka Balidan Is Desh Ke Kaam Aata Hai…
Happy Republic Day
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. Happy Republic Day मैं इसका हनुमान हु, ये देश मेरा राम है, छाती चिर के देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है, जय हिन्द


खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
उम्मीद करता हूं आपको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी और फोटो काफी पसंद आएंगे. हो सके तो शेयर करना जितना हो सके उतना. और एक बार आपको दिल से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद