साल 2024 की पहला बड़ा त्योहार मकर संक्रांति 15 जनवरी, रविवार को मनाया जाएगा. ये सूर्य की उपासना का पर्व है. सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने पर खरमास की भी समाप्ति हो जाती है और सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं और इसके लिए भारत के लोग पूरी तरह तैयार है. दोस्तों, यह त्यौहार साल में एक बार आता है. और लोग इसे उल्लास और उत्साह के साथ बनाते हैं. इस त्यौहार को खुशियों में बदलना है तो makar sankranti wishes in hindi 2024 का सहारा ले सकते हो.
Share करे दोस्तों के साथ, रिश्तेदारों के साथ makar sankranti wishes in hindi text . कभी-कभी लगता है, makar sankranti wishes in hindi images वगैरा शेयर करके क्या मिलेगा. मैं आपको बता दूं, जितना ज्यादा लोगों तक के आपका बधाई पहुंचेगी लोग आपको उतना याद करेंगे. जितना आप दूसरे के काम आओगे लोग आपके उतने काम आएंगे

हमने आपके लिए makar sankranti wishes in hindi with name साझा किया है। आपको यह काफी पसंद आने वाला है। और हमने makar sankranti wishes in hindi shayari भी साझा किया है।
आप इसे makar sankranti wishes in hindi download करके अपने मित्रों के साथ, दोस्तों के साथ, परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं और makar sankranti wishes in hindi for wife।
Table of Contents
Sankranti wishes in hindi 2024 hindi text images Shayari download Quotes makar sankranti wishes.
एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम साब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ
टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!

makar sankranti wishes in hindi 2023
खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !
बाजरे की रोटी, नींबू का अचार
सूरज की किरणें, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
आशा है यह त्यौहार संपन्नता, समृद्धि और
नए अवसरों के एक युग की शुरूआत का प्रतीक बने।
मकर संक्रांति पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

तू पतंग आसमान सी, मै चकरी जमीन सा,
दूरी है अभी थोड़ी अपना रिश्ता खटी मीठी नमकीन सा,
डोर अपने दिलो की हिम्मत नही किसी की जो काट दे,
तू मीठी सौस तोह मै तीखा चाऊमीन सा।
सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2024 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
Makar sankranti wishes in hindi shayari

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति
तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति
न मे मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंगमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल-लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची
इसी कामना के साथ
Makar sankranti wishes in hindi download
ज़िंदगी के मजे लेने हैं तो
खुद को मलंग बना लो …
हर पल डोर से बंधे क्यों रहना..
कभी कभी तुम ज़िंदगी को
कटी पतंग बना लो …

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

मूंगफली दी खुशबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
मंदिर की घंटी संग पूजा की थाली
उत्तरायण में दिखी सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की हरियाली
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
ऊंची पतंग और खुला आकाश
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास
मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।