प्यार कैसे करते हैं ( pyar kaise karte hai). दोस्तों प्यार कैसे करते हैं कोई सिखाता नहीं और ना ही यह कोई सिखाने का चीज है. अगर किसी के प्यार में स्वार्थ है, तो वह प्यार कदापि प्यार नहीं है. कई लोगों का ये प्रश्न है की प्यार कैसे होता है (pyar kaise hota h), इन सब का उत्तर इस पोस्ट मे दिया गया है

हर एक के जिंदगी में, प्यार तो कभी ना कभी हुआ होगा. जरूरी नहीं कि प्यार सिर्फ लड़का लड़की या लड़की लड़के से प्यार करें. प्यार एक पवित्र रिश्ता है, जो बिना बेमतलब के किया जाता है. अगर किसी के प्यार में स्वार्थ है, तो वह प्यार कदापि प्यार नहीं है.
सच तो यह है, प्यार किसी से होता नहीं, और जो प्यार करता है उसे हम प्यार करते नहीं और जो हमें प्यार नहीं करता उससे प्यार करते हैं.
प्यार में अक्सर लोग धोखा खाते हैं, और धोखा इसलिए खाते हैं क्योंकि उनके प्यार में स्वार्थ होता है. अब मुझे लगता है, असल में कोई प्यार नहीं करता, हर प्यार के पीछे स्वार्थ भाव होता है, और उस भाव को पाने के लिए, लोग कई तरह के काम करते हैं और उसी को हम प्यार का नाम दिया जाता है.
अगर आप किसी से प्यार करते हो, ओर आप यह चाहते हो कि, आप से कोई प्यार करें, तो वह प्यार आपको कभी नहीं मिलेगा. क्या आपने कभी गौर किया है, क्यों एक सुंदर लड़की के पीछे लड़के भागते हैं? क्यों एक सफल आदमी के पीछे लड़की पीछे पड़ जाते हैं? क्या आप इसे भी प्यार का नाम दोगे?
प्यार का जो शब्द है काफी अनमोल है, एक ऐसा शब्द है जो काफी पवित्र है, लेकिन इस पवित्र शब्द को हम लोग काफी गलत उपयोग में लाते हैं.
असल में सिर्फ प्यार आपको आपके मां-बाप ही करते हैं, बाकी लोग कोई आपको प्यार करता ही नहीं और यह बात बिल्कुल सच है. एक बार आप सफल हो जाओगे तो आप को प्यार करने वाले लाखो लोग मिल जाएंगे, फिर वही आप असफल रहे, गरीबी में जिंदगी जिओगे, तो आप को प्यार करने वाला कोई नहीं रहेगा.
तो प्यार कुछ होता है नहीं और ना ही प्यार कभी किया जाता है, प्यार एक ढोंग है, अपना काम निकलवाने के लिए हम प्यार का नाम दे देते हैं. अगर आप किसी लड़की के पीछे भागते हो तो आप उसको प्यार नहीं करते आप उसके सुंदरता का पीछे भागते हो, आप उसी को प्यार का नाम दे दिए हो.
उसी प्रकार अगर कोई लड़की किसी सफल इंसान के पीछे भागती है तो उसे आप प्यार का नाम नहीं दे सकते, वह लड़की तो सिर्फ अपना भविष्य सहार ने में लगी हुई है, जो लड़की पैसे के पीछे भागती है और सफल आदमी के पीछे भागती है उसका लक्ष्य एक ही होता है कि जिंदगी आराम से गुजर जाए और खुशी से निकल जाए.
प्यार कैसे करते हैं उसका जवाब तो कोई दे नहीं सकता, क्योंकि प्यार कभी दिखावा नहीं होता, अगर आप यह प्रशन होता है आपका, लड़की कैसे पटाए, तो उसे कुछ नुक्से होते, अब प्यार कैसे करें यह कोई बताना असंभव है.
हम सभी के माता-पिता है, ओर हम उनसे पूछ सकते हैं प्यार कैसे करते हैं. प्यार करने वाला कभी भी आपको गलत रास्ते पर लेकर नहीं जाता, ना ही वह चाहता कि आपके साथ कुछ गलत हो. आपके सुख दुख में हमेशा साथ देने वाला इंसान ही है वह आपको प्यार करता है, और प्यार कोई 1 मिनट में 2 मिनट में नहीं होता, किसी इंसान को समझने के लिए जिंदगी गुजर जाती है तब जाकर पता चलता है कि वह इंसान कैसा है तब जा कर होता है असली प्यार.
आजकल के लड़का लड़कियां, देखते ही साथ प्यार कर बैट थी हैं, और गजब की बात यह है, अगर लड़की सुंदर होगी तबी प्यार होता है, अगर लड़की सुंदर नहीं होगी, तो उसे कोई प्यार नहीं करता. क्या इसी को प्यार बोलते हैं?
सच सच बताना ,आप जिसको प्यार करते हो क्या वो सुंदर नहीं है ? अगर आप का जवाब हा है तो इसका जवाब आपको मिल गया ।
अगर आप युवा हैं, मैं आपको सिर्फ, एक सुझाव देना चाहता हूं, जिंदगी में काबिल हो जाओ सफल हो जाओ, आप को प्यार करने वाले लाखों लोग मिल जाएंगे. अगर आप , कमजोर, और गरीबी में जिंदगी बिताओगे, तो आपको कोई पूछने तक नहीं आएगा, इतना क्यू घर में कुत्ता तक कि नहीं आएगा. यही है रियालिटी जिंदगी का.
प्यार कैसे करते हैं, काफी वेबसाइट है और यूट्यूब चैनल भी है उसमें बताते हैं कि लड़की को, गुलाब फूल दो, उसे इंप्रेस करो, उसे घुमाने ले चलो. यह फालतू काम मत करिए वही समय अपना जिंदगी एक अच्छे भविष्य बनाने में लगाए .
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी दोबारा वही काम करते हो, तो आपके जिंदगी अब भगवान के भरोसे हैं. क्योंकि मैंने भी आपकी तरह ही ऐसा प्यार करके जिंदगी बर्बाद कर दिया था. समय रहते हुए मैं जागा, और आज मैं अच्छी सरकारी job me aachi पोस्ट पर हूं. और जब मुझे जॉब लगी तो उसके बाद मुझे प्यार करने वाले का लाइन लग गई, मुझे तो पता चल गया था कि प्यार मेरे से नहीं मेरे नौकरी से है लोगों को.
और मैं आपको बताना चाहता हूं, अपने मां बाप का सेवा करो उनका देखभाल करो, मां बाप का आशीर्वाद ,आपको और कठिनाई से बाहर निकालता है और आपको सफल आदमी बनाने में मदद करता है.
पोस्ट आपको अच्छा लगा शेयर करिए, अपने मित्र के साथ और समय रहते हुए जागो और अपना भविष्य बनाने में लग जाइए.
मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।
Pingback: Hindi bf status,for bf in Hindi boyfriend status Hindi Shayari attitude new