One Line Status in Hindi whatsapp about lines शानदार और यूनिक कलेक्शन

Home » Status » One Line Status in Hindi whatsapp about lines शानदार और यूनिक कलेक्शन

नमस्कार दोस्तों ,अगर आप वन लाइन स्टेटस की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके लिए लेटेस्ट और यूनिक वन लाइनर स्टेटस का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं, आपको पसंद जरूर आएगा । ये स्टेटस आपके व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाने के लिए perfect हैं।

One Line Status in Hindi – 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी

क्यों जरूरी है सही स्टेटस लगाना?

आपको एक चीज पता होना चाइए स्टेटस सिर्फ शब्द नहीं होते, ये आपकी सोच और व्यक्तित्व को दिखाते हैं।

  • एक बात याद रखना आपके प्रोफाइल पर लगाए गए स्टेटस से लोग आपकी पर्सनालिटी का अंदाजा लगाते हैं।
  • तभी बोल रहे है इसलिए जरूरी है कि स्टेटस सोच-समझकर लगाएं।
  • आपको पता होना चाइए एक अच्छा स्टेटस आपके विचारों को बेहतर तरीके से पेश करता है।

स्टेटस का असर

क्या आपको पता है अगर आप मजाकिया स्टेटस लगाते हैं, तो लोग आपको हंसमुख समझते हैं।
अगर आप शांत और प्रेरणादायक स्टेटस लगाते हैं, तो आपकी इमेज positivity बनती है।
इसलिए स्टेटस चुनते समय ध्यान रखें कि वह आपके व्यक्तित्व से मेल खाए।

हमारे कलेक्शन में क्या खास है?

    कैसे चुनें परफेक्ट स्टेटस?

    • सबसे पहले स्टेटस ऐसा हो, जो आपके व्यक्तित्व को सही तरीके से पेश करे।
    • याद रखे अगर मजाकिया मूड में हैं, तो Funny वन लाइनर्स चुनें।
    • सोच ले अगर प्रेरणा देना चाहते हैं, तो लाइफ और मोटिवेशनल स्टेटस चुनें।
    • अक्कड़ मे हो तो Attitude स्टेटस आपके आत्मविश्वास को दिखाने के लिए परफेक्ट हैं।

    टिप्स

    • हमेशा अच्छे और पॉजिटिव स्टेटस लगाएं।
    • स्टेटस आपके विचारों को साफ और प्रभावी ढंग से पेश करें।
    • ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें, जो लोगों को प्रेरित करें या खुशी दें।

    one line status on life in Hindi

    • मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!! ✌️
    • इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी मै शहर का शायर हु कोई MRF का टायर नही
    • घर वालो चिन्ता है इसको कोन मिलेगी, ओर दोस्तो चिन्ता है इसको ओर कितनी मिलेगी 😀

    Stay संस्कारी motivational one line 

    • अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी…! वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है…!!
    • हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..।
    • तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो, फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले…
    • मैं और मेरे माता – पिता एक हैं.

    motivational one line 

    • यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं।
    • जो आपसे दिल से बात करते हो उनको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना.
    • कम बोलो , सच बोलो |
    • बुरा मत देखो , बुरा मत सुनो , बुरा मत कहो , बुरा मत सोचो.|
    • अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे |
    • पैसे कमाने में इतने वस्त मत हो जाओ की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ 

    One Line Hindi Status for Life

    • हल्की-सी हो चुकी है नाजुक पलकें मेरी, मुद्दतों बाद इन नजरों से गिरा है कोई!
    •  ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ, बस बचपन की ज़िद अब समझौतों में बदल जाती है।
    • कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि सब्र करने से मिलती हैं।
    • इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है।
    • लफ्ज़ बीमार से पड़ गए हैं आज कल, एक खुराक चाहिए तेरे दीदार की.
    • नाज़ुक लगते थे हमें जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो वे पत्थर के निकले।
    • हर फैसले नहीं होते, सिक्के उछाल कर; ये दिल के मामले हैं, जरा संभल कर!
    • ना तंग कर मुझे, जीने दे ऐ जिन्दगी; तेरी कसम मैं तेरे आगे हार गया.

    1 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude

    • मेरी अकड तो खानदानी है, मत कर बेटा घमंड तू; तेरा Ego तो बस दो दिन की कहानी है.
    • तू जीतनी अंग्रेजी बोलती है, उससे ज्यादा तो हम अंग्रेजी पी जाते हैं.
    • देख भाई, तू तेरे एटीट्युड की फोटो खींच कर OLX पर बेच दे, क्योंकि पुरानी चीजों को हम पसंद नहीं करतें.
    • तुझे जैसे चलना है वैसे चल ए ज़िंदगी, मैनें तो तुमसे हर उम्मीद छोड रखी है.
    • इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का ना सही मगर संभलने का हुनर तो आ ही गया ।
    • भाई जिगर चाहिए, टाइम बर्बाद करने के लिए, डरपोक हैं वो लोग जो ऑनलाइन आने से डरते हैं.
    • अच्छे-अच्छे खाते हैं हमें देखकर झटके, क्योंकि अपना स्टाइल है सबसे हटके.
    • एक तो मैं बहुत जिद्दी हूँ और उपर से थोडा-सा बदतमीज़ भी.
    • खास एकता देखी है मैनें लोगों में, उठे हुए को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
      •  

    Whatsapp Status

    • आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे
    • हर कल ज़िन्दगी जीने का दूसरा मौका होता है
    • हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
    •  मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही..
    • क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर
    • तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ
    • काश वो मौत होती, तो एक दिन जरूर मेरी होती
    • Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं
    • एग्जाम से डर नहीं लगता, स्लो इंटरनेट से लगता है
    •  जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं
    • जिसकी सजा तुम हो, मुझे एसा गुनाह करना है
    • सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना..बहुत थक गया हूँ निभाते – निभाते

    Two Line Whatsapp Status in Hindi

    • वो आईना देख मुस्कुरा के बोली,बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला
    • है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको
    • दिन तो कुत्तों के भी आते हैं,हमारा तो जमाना आयेगा
    • काम ऐसा करो कि नाम हो जाये ,या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाये
    • गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है
    • फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता
    • अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए,क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं
    •  सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी
    •  सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है,अगर हो इज्जाजत तो मांग लूँ तुम्हें ?
    •  मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है!असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है
    • लडकियां क्या हमारी बराबरी करेगी,‘वो जीतनी इंग्लिश बोलती है’ उतनी तो हम इंगलीश पी जाते हैं
    • अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है
    धमाकेदार स्टेटस हिंदी वजनदार 2 Line Attitude Motivational love Dosti.

    जो दोस्त ‘कमीने’ नहीं होते,

    वो कमीने ‘दोस्त’ ही नहीं होते

    • अपनी खूबसूरती पे घमंड हो रहा हो तो,आधार कार्ड में अपनी फोटो देखें
    • 27. ऐसा कोई शहर नहीं, जहाँ अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं

    Love Whatsapp Status in Hindi Romantic

    • कुछ तो हिसाब करो हमसे, इतनी मोहब्बत उधार में कौन देता है
    • जहा मोहब्बत छूट जाये,वहा दोस्ती सहारा बनती है
    • हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है
    • प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम
    • इतनी तो उसकी शक्ल भी देखी मैंने,जितनी उसके इन्तजार में घड़ी देख ली
    • खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया
    • अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए
    • अब कौन से मौसम से आस रखे,बरसात में भी याद जब उनको हम ना आये
    • अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझपे,सो जाऊं तो उठा देती हैं,उठ जाऊं तो रुला देती हैं
    • शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह, तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे
    • शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी
    • वो जानबूझकर मेरे बाल बिगाड़ देती है,उसकी पूरी कोशिश है कि मैं किसी और को अच्छा न लगूँ

    बहुत लाजवाब लगते हैं,

    तुम और तुम्हारे नखरे…

    बस जीने ही तो नही देगी

    और क्या कर लेगी यादें तेरी

    वो मुझे भूल ही गया होगा,

    इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता

     तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,

    • प्यार की बात न सही, कोई शिकायत ही कर दे
    •  किस्मत की लकीरों में ही नहीं था नाम उनका शायद,
    • वर्ना उनको अपना सबकुछ तो बस हमने मान ही लिया था
    • अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं

    Or bhi add krta rahungi, is page ko book mark kr lo jaldi. 

    इस पोस्ट को शेयर कर दो , सबके साथ
    Avatar photo
    Gayathri

    इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
    इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

    अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

    अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

    2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *