Blogging से पैसे कैसे कमाए ( money from blogging se Paisa)

मैं ब्लॉगिंग कई सालों से कर रहा हूं, लेकिन एक चीज मैं आपको बता दूं कि ब्लॉग में जितना स्कोप है ,और जो आने वाले वक्त में भी बहुत स्कोप है. Blogging सबकी बस की बात नहीं है. ब्लॉगिंग के लिए आपको पैशन और हुनर दोनों का तालमेल होना काफी जरूरी है. तब जाकर आप अच्छा खासा पैसा आप घर बैठे कमा सकते हो .

Blog/Website Blogging (blogging se Paisa)से पैसे कैसे कमाए ,कमाने का तरीका

Website Blogging

Google AdSense

Affiliate Marketing

Backlinks blogging

Paid Content blogging

Sell your Course

मैं काफी दिनों से देख रहा हूं, और काफी सारे यूट्यूब पर यह बोल रहे हैं कि अब ब्लॉगिंग खत्म होने वाला है ,ब्लॉगिंग पर फ्यूचर नहीं है ,मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आज गूगल है सिर्फ ब्लॉगिंग के बदौलत, बिना ब्लॉगिंग के सर्च रिजल्ट quality content मिलना आज के डेट पर ना के बराबर है. और आप लोग इन सब बातों पर ध्यान देते हो तो मैं आपसे इतना बात कहना चाहता हूं, कि इन सब बातों पर आप बिल्कुल भी ध्यान मत दो. आप अच्छे से ब्लॉगिंग करो अच्छे से इनकम करो यह लोग नहीं चाहते कि आप अच्छा इनकम करो बस टॉपिक को बदलना चाहते हैं.  Blogging  आज अभी भी है और कल भी रहेगा और हमेशा रहेगा

ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं (Blogging se paise kaise milte hain), blog से पैसा आपको आपका बैंक अकाउंट add करना पड़ता है आप jiska bhi प्रोडक्ट इस्तेमाल करते ho jise गूगल ऐडसेंस का प्रोडक्ट यूज करते हो तो आपको उसमें बैंक अकाउंट अपना खाता खोलना पड़ेगा उस खाते में apko apna बैंक अकाउंट add करना पड़ेगा jab kabi bhi कुछ राशि हो जाने के बाद आपको भुगतान कर दिया jayega.

ब्लॉक से काफी तरीके से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन पर इसमें कुछ 5 तरीके ऐसे हैं जो 100% गारंटी के साथ पैसा कमा सकते हैं और मेरी 5 तरीके हमेशा अपने ब्लॉग में यूज़ करता हूं ओर ये ही 5 यही  है मे आपके साथ share करने वाला हूं.

तो आइए जानते हैं कि क्या क्या तरीके से ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है.

Google AdSense se paisa –  

अगर आप भी ब्लॉकिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो ऐडसेंस का नाम तो जरूर सुना होगा।  बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉगर लोगों के लिए ऑनलाइन ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए काफी अच्छा रिटर्न देता है वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए और जितने भी ब्लॉग है सारे 90% अर्निंग ऐडसेंस से ही करते हैं अड़सेंसे trusted  प्लेटफार्म है और इसका इस्तेमाल बड़े से बड़े ब्लॉगर इसका इस्टमाल करते है .

Affiliate Marketing se Paisa.

 Affiliate Marketing. भी अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का काफी सारे लोग. और मैं भी एफ Affiliate Marketing का इस्तेमाल करता हूं. मेरा मानना है ऐडसेंस और Affiliate Marketing killer कॉन्बिनेशन है पैसा कमाने के लिए।  आप किसी चीज का भी  प्रोडक्ट प्रमोशन कर सकते हैं उसका लिंक शेयर करके और जब भी कोई उस लिंक से कुछ भी खरीदा है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है एक बार सोच लीजिए, ऐडसेंस और Affiliate Marketing दोनों एक साथ आपकी वेबसाइट पर है और ट्रैफिक बहुत सारी आपकी वेबसाइट पर आ रहा है तो समझ लीजिए  कि कितना इनका आपका हो सकता है per month  ,कमाई तो बहुत है बस मेहनत इतनी है कि आपको ट्राफिक अपने ब्लॉग में लाना पड़ेगा और उसके लिए मेहनत करना पड़ेगा मैं अपने ब्लॉग पोस्ट पर इसके बारे में जरूर शेयर करूंगा कि कैसे आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ल सकते है ।

Backlinks blogging se Paisa

 जब आपका वेबसाईट थोड़ा फेमस ओर Domain score increase होगा , काफी सारे ब्लॉगर मार्केटर आपके पास आएंगे और आपको उन्हें अपनी वेबसाइट से लिंक देना होगा आप backlinks  का चार्ज कर सकते हैं जिस तरह आप बैकलिंक्स दे कर अपने वेबसाइट पर अर्निंग कर सकते हैं यह भी अच्छा तरीका है और मैं भी इस तरीके का यूज करता हूं आप एक बार इसे ट्राई करें ,जब आपका domain का स्कोर  50 से ज्यादा हो जाएगा तो  आपको बहुत सारे ऑफर मिलते  रहेंगे। तो आप इस तरह भी ब्लॉगिंग से पैसा अच्छा खासा कमा सकते हो।

Paid Content blogging se Paisa –

आप किसी प्रोडक्ट के बारे में या किसी paid  कंटेंट के बारे में लिखोगे तो आपको उस पर कुछ राशि प्रदान किया जाएगा काफी सारे ऑनलाइन वेबसाइट है जो आपको उनके कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर रिपब्लिक्स करना या अपने शब्दों में उनके प्रोडक्ट्स को लिखकर प्रमोट करने से आपको कुछ इनकम दिया जाएगा आपको 100 से ₹300 तक दिया जाएगा उस ब्लॉग  के content size  के ऊपर और या किस product  के बारे में आप लिख रहे हो उसको डिमांड में देखकर आपको पैसा दिया जाएगा।

Sell your Course / Product blogging se Paisa

मैं तो बताऊं adsense  से भी ज्यादा इनकम तो अपना course  को sell kr ke कमाया जा सकता है एक ही बार आपको मेहनत करना रहेगा किसी भी course  को बनाने के लिए उसके बाद उसे sell  करना है अब सेल करने के लिए ट्राफिक चाहिए, फेसबुक से मार्केटिंग कर लो या ads  चला दो या organic  से भी कर सकते हो ,अगर आप अच्छे से ऐसी कोई skills है तो एक कोर्स बनाओ और जो उसको सेल  करो। आप अगर वेबसाइट बनाना जानते हैं तो आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स भेज सकते हो, आपको मार्केटिंग आता है या फेसबुक एडवर्टाइजमेंट कराना आता है या रिलेशनशिप एडवाइस भी दे सकते हो ऑनलाइन ही । काफी सारे websites  है  जो ye  काम करती हैं आप भी ट्राई कर सकते हो ,इस तरह आप अपना कुछ भी करो चल कर सकते हो ब्लॉगिंग के द्वारा।

तो ये  रहे पांच तरीके जो मैं अपने वेबसाइट पर यूज करता हूं आप भी इन 5 तरीकों का जरूर यूज़ करें, सबसे बेहतर यह रहेगा आप अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस affiliate मार्केटिंग और कोर्स sell करो यह तीनों एक साथ करने से आपका इनकम बहुत बढ़िया और अच्छा इनकम जरूर होगा ,लेकिन इसके लिए आपको अपने website  ट्राफिक पर जरूर काम करना होगा एक बार ट्राफिक आपके वेबसाइट पर आना शुरू हो जाएगा तो आप ठीक-ठाक पैसा ब्लॉगिंग से निकाल लोगे।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करें अपने अन्य साथियों के साथ और हमारा टेलीग्राम पेज जरूर सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर हम कुछ दिनों बाद आने वाले हैं आपके लिए बेहतरीन कंटेंट लाएंगे उसमें  आपको जरुर मदद करेगा ऑनलाइन सक्सेस के लिए.

Website | + posts

मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।

4 thoughts on “Blogging से पैसे कैसे कमाए ( money from blogging se Paisa)

  1. Pingback: मैं 2021 में भारत में Amazon Affiliate Marketing से कितना कमा सकता हूं? -

  2. Pingback: One Line Status in Hindi - 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी - S.H.S

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *