Quora Se Paise Kaise Kamane Ke 6 shandaar तरीके

You are reading – quora se paise kaise kamaye .Quora  के बारे में आपने पहले भी सुना होगा Quora एक ऑनलाइन कम्युनिटी है जहां पर लोग प्रश्न के उत्तर देते हैं । आप इसमें किसी भी तरह का प्रश्न दे सकते हैं और उसका उत्तर आपको मिलेगा एक सरल शब्द में हम इसको एक फॉर्म वेबसाइट बोल सकते हैं।

 आपको कुछ नहीं करना है आपको इसमें साइन अप करना है और अपने जो इंटरेस्ट topic है उसको सेलेक्ट करना है, उसमें आपको काफी सारे हैं इंटरेस्ट टॉपिक्स मिल जाएंगे जैसे ब्लॉगिंग, हेल्थ ,फाइनेंस, एग्जाम, आदि । आपके interesting टॉपिक सेलेक्ट करना है, आपको सेलेक्ट करते ही उस टाइप के प्रशन  आपको मिल जाएगा, अगर आप उसका उत्तर  जानते हो तो आप उसका आंसर दे सकते हो और अगर उस  आंसर को लोग पसंद करेंगे तो उसमें आपको upvote मिलते हैं . quora se paise kaise kamaye 6 tarike

अगर पसंद नहीं करते तो down vote  मिलते हैं अगर आपके पास कोई प्रश्न है और उसका उत्तर आपको नहीं मिल रहा तो आप भी अपना प्रश्न यहां पर पोस्ट कर सकते हैं कोई ना कोई आपको उस उत्तर का प्रश्न आपको दे देगा इसी तरह यह Quora प्लेटफार्म चलता है इसमें आपको बीच-बीच में ऐड भी दिखाई देगा जिससे यह Quora पैसा कमाता है लेकिन हमको बस इतना लेना-देना है कि हम इस से पैसे कैसे कमाए क्या-क्या तरीके हैं हम इसे पैसा निकाल सकते हैं। quora se paise kaise kamaye pura padhe

तो आज के इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूं क्या 6 शानदार तरीके हैं जिससे आपको  पैसा छाप सकते हो । इतना आसान नहीं रहेगा जैसे बोलते हैं ।

Mehnat तो करना पड़ेगा आपको पैसा कमाने के लिए आसान तो नहीं होगा मैंने काफी ट्राई किया quora  से पैसे कमाने के लिए और मैं कुछ हद तक सफल भी हुआ हूं.

Quora Se Paise Kaise Kamane Ke 6 shandaar तरीके

Blog traffic se quora se paise kaise kamaye

मैं ज्यादातर quora  अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए यूज करता हूं एक आसान तरीका है आपको कुछ नहीं करना है जो टॉपिक आपने ब्लॉक पोस्ट पर लिखा है उसे फिर से अपने शब्दों में quora पर लिखो और अपना लिंक दे कर आऊ , जैसे कि आपने कुछ मोबाइल के बारे में लिखा है अपने ब्लॉग पर और quora में भी यही टॉपिक पर वहां उत्तर लिखो मोबाइल के बारे में और वहां पर आपका अपना लिंक दे दो वेबसाइट का जैसे ही आप लिंक दे कर आओगे तो उस  पोस्ट से आपको ट्राफिक आएगा ,तो आपके वेबसाइट पर ऐडसेंस जरूर होगा या affiliate  लिंक तो होगा तो जब वह से कोई  कुछ  खरीदेगा  तो आपको पैसा मिलेगा और एक कारगर तरीका है और मैं आपको बोलता हूं ऐसा करो आप आपको जरूर पैसा कमाने में मदद मिलेगी.

Affilate link se Quora Se Paise Kaise Kamane

जिस प्रश्न का उत्तर लिख रहे हैं वहां पर एफिलिएट लिंक देकर अपना उत्तर दें जैसे कि आपने लिखा है best  “टीवी एक लाख के अंदर” तो तीन-चार प्रोडक्ट का लिंक दे दे और अपना काम हो जाएगा. 99% लोग लेते नहीं हैं ऐसे affiliate link  से और कोई लेगा तो आपको उसमें जितना भी कमीशन आपको मिल जाएगा।

Sell करे अपना product krke quora se paise kaise kamaye

अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हो और प्रमोट करना चाहते हो तो quora  से अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता मैं कोरा को इसी कारण ज्यादा इस्तेमाल करता हूं । अगर आप अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं या सर्विस तो आपको quora  में इसके रिलेटेड उत्तर लिखकर अपना service , प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो पर यह देखा गया कि जो कभी-कभी लिखता है उससे लोग नहीं लेते अगर आप एक्टिव मेंबर हो और आपको काफी सारे upvote हैं और फॉलोअर्स है तो आपको यह तरीका लखपति बना सकता है लोग करते भी हैं।

इसी कारण  आपको quora  में हमेशा एक्टिव रहना जरूरी है एक्टिव रहोगे तो लोग आपको पहचानेंगे ,अगर  कल को कोई आप सर्विस या प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हो तो इस प्लेटफार्म से बेहतर दूसरा कुछ नहीं हो सकता।  इस तरह आप बढ़िया सा इनकम यहां से निकाल सकते हो.

Youtube Channel का Promotion करके quora se paise kaise kamaye

यह तो आप जानते ही होंगे जब ब्लॉग  promote  कर सकते हैं तो यूट्यूब चैनल क्यों नहीं कर सकते, इसमें अगर आपका कंटेंट अच्छा है यूट्यूब पर तो आप यहां पर अपना लिंक देकर एक आंसर लिख दीजिए और ओर जो भी पदेगा, उसको कोई पसंद आएगा तो आप का वीडियो भी देखेगा  इस तरह आप अपना वीडियो से पैसा कमा सकते हो और से हमेशा के लिए अपना subscriber भी  बना सकते हो

Quora Partner Program join kare quora se paise kaise kamaye.

Quora  पार्टनर प्रोग्राम सबके लिए नहीं है यह केवल सिर्फ प्रीमियम members  लोगों के लिए है और प्रीमियम members  बनने के लिए आपको टॉप राइटर बनने की जरूरी quora पर. quora में आप उत्तर लिख लिख कर आप top राइटर बन सकते हैं और जब आप top  राइटर बनोगे तो quora  के द्वारा आपको ईमेल आएगा कि हमारा पार्टनर  प्रोग्राम जॉइन कर लो एक बार ज्वाइन करने के बाद आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।  तो यह तो एक लंबा समय लगेगा जो अभी शुरुआत करेगा और आप एक्टिव रहोगे एक -दो साल तक के और आपको भी यह मौका जरूर मिलेगा काफी लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं जितना  ब्लॉगिंग में नहीं कमाते उतना  तो quora  को ज्वाइन कर के  कमा रहे हैं.

 

Ebooks को Sell करके quora se paise kaise kamaye

अगर आप एक अच्छे लेखक हैं और आपको लिखना बहुत पसंद है और आप कई सारे किताबें लिख चुके हो पहले भी या लिखने वाले हो और अपना किताब  को प्रमोट करना है तो quora  से अच्छा प्लेटफार्म हो ही नहीं सकता जैसे मैंने पहले बताया है जो उत्तर आपको आता है जिस टॉपिक पर आपका किताब है उस टॉपिक पर आप उत्तर लिखो और अपना अमेजॉन का लिंक या इंस्टामोजो का लिंक अपनी वेबसाइट पर quora  पर दे दो जब भी कोई उस लिंक से खरीदेगा  तो आपका इनकम होगा आपको रॉयल्टी मिलेगा।

यही शानदार 6 तरीके हैं जो आपको अपनाने की जरूरी है पैसा कमाने के लिए इसके अलावा और भी तरीके हैं जैसे इमेजेस को प्रमोट कर सकते हो कोई अगर आप रिलेशनशिप एडवाइज देते हो तो उसे प्रमोट कर सकते हो आपका टाइम पास ही है आंसर लिख कर मजा आता है आपको तो यह भी कर सकते हो.

 

और आपको यह पोस्ट quora se paise kaise kamaye पसंद आया तो शेयर करें अपने मित्र के साथ पोस्ट पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद

Website | + posts

मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *