Play Store Ki ID Kaise Banate Hain-आज के इस पोस्ट में प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं यह जाने, कई लोग प्ले स्टोर आईडी से प्ले स्टोर डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं , आप प्ले स्टोर बिना आईडीके भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारे में हमने पहले भी एक आर्टिकल लिखा है इसे पढ़े।
आज के इस पोस्ट में लेकिन हम बस Play store ki ID कैसे बनाते हैं यह जानेंगे। वैसे तो काफी आसान है प्ले स्टोर की आईडी बनाना, पर भी कुछ लोग नए हैं उनका प्रश्न Play Store Ki ID Kaise Banate Hain बताइए, हमसे पूछे। आप प्ले स्टोर आईडी से Youtube ki id बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे Play Store email ID जितने भी गूगल का सर्विसेस है, आप उसका मजा उठा सकेंगे।
हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप Play Store ID login ओर Play Store Ki ID Banane Ka Tarika laptop में या मोबाइल में कैसे बनाते हैं आपके साथ साझा किए हैं।
तो चलिए देखते हैं Play Store ID Create कैसे करते हैं।
प्ले स्टोर के बारे मैं
Google Play Store एक Android app Store हैं। यहां से आप सभी कैटेगरी की app डाउनलोड & इंस्टॉल कर सकते हैं। प्ले स्टोर में यूजर की आसानी के लिए Google Play Music, Google Play Books, Google Play Movies & TV और Google Play Newsstand कैटेगरी शामिल की गई है। सभी एंड्रॉइड यूजर के मोबाइल फोन में ये गूगल प्ले स्टोर पहले से Inbuilt होता हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर हम अपनी ऐप भी पब्लिश कर सकते है। यहां हमे फ्री और paid दोनों ऐप देखने को मिलती हैं। फ्रि वाली ऐप्स को हम आसानी से डाउनलोड करके यूज कर सकते है। ये अलग -अलग कैटिगरी के ऐप्स डाउनलोड के लिए बेस्ट और सुरक्षित प्लेटफॉर्म हैं।
Google Play Store ID Mobile vs Laptop
मोबाइल में Google Play Store ID बनाना बिल्कुल ही आसान है। क्योंकि हमारे Android Mobile phone में पहले से Google Play Store मौजूद होता हैं।
इसलिये mobile phone में play store id आप अपने ईमेल आईडी के जरिए आसानी से बना सकते हों, लेकिन Laptop में प्ले स्टोर आईडी बनाना थोड़ा हार्ड होता हैं। क्योंकि लैपटॉप या विंडो में play Store पहले से Inbuilt मोड में नहीं होता है। इसलिये आपको Laptop पर प्ले स्टोर का web version ही दिखता है।
Google Play Store Id Kaise Banaye
दोस्तों अब बात कर लेते हैं, Play Store ID Kaise Banaye in Hindi. नीचे कुछ स्टेप्स बताएं गए हैं उसे फ़ॉलो करके प्ले स्टोर id create कर सकते हों।
यदि आपके पास पहले से ईमेल आईडी है तो, इस स्टेप्स को फ़ॉलो करें
- सबसे पहले Sign in पर क्लिक करें।
- फिर यहां पे आपको अपनी Gmail ID add कर लेना हैं।
- अब आपको अपनी Gmail ID का पासवर्ड दर्ज कर लेना हैं।
That’s it,अब आपका play store ID create हो चुका हैं।
Google Play Store new id Kaise banaye
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Play Store App को Open करें।
- इसके बाद आपको Google Play के नीचे SIGN IN का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Create new Account पर क्लिक कर लेना हैं।
- जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको For myself या फिर for my business आपके हिसाब से कोई एक पर क्लिक करें।
- अब Create a Google Account के पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपना First Name और Last Name add करने का बोलेगा, ये सब डिटेल्स डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी date of birth select ads कर लेना हैं, फिर Next पर क्लिक करके आपको अपना जेंडर पसंद कर लेना हैं।
- अब गूगल आपके नाम के हिसाब आपको कुछ ईमेल id suggest करेगा। आप चाहो तो ख़ुद से अपना User Name डालें के इमेल आईडी बना सकते हों।
लेकिन ये आईडी बनाते वक्त ध्यान रहे कि यह आपका ईमेल तथा जीमेल एकाउंट होगा। इसलिये आप सोच समझ के यूजर आईडी सेट करें।
आपको अपना मन पसंद का User Name तभी मिल सकता हैं, जब वह पहले रजिस्टर नहीं हुआ होगा और गूगल पर available होगा। अगर यूजर आईडी उपलब्ध नहीं नहीं होगा तो That Username is Taken Try Another का मैसेज Show होगा।
- जिसके बाद आपको पुन: प्रयास करना होगा। जब आपका username unique होगा और गूगल पर उपलब्ध होगा तो आप Next पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- अब आप अपने ईमेलआईडी के lलिए Password Create करे। याद रहें यहां आपको अपना Strong पासवर्ड Create करना है।
- अब आपको अपना पासवर्ड कन्फर्म कर लेना हैं। इसके लिये आपने जो Password
Create किया है, उसे दोबारा दर्ज करना हैं। और Next पर क्लिक करें।
- इस स्टेप में आपको अपना मोबाईल नंबर एड करना होगा। इसके लिये आप यहां India चुनें और फिर कंट्री कोड +91 सिलेक्ट करके आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है। इसलिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आयेगा उसे वेरीफाई कर ले।
- अब Agree बटन पर क्लिक करके Terms & Condition को accept करके, Next पर क्लिक करें।
- अब आपको Continue पर क्लिक करें।
दोस्तों, अब आपकी Google Play Store ID पूरी तरह बन कर तैयार चुकी हैं।अब आप किसी एंड्रॉइड App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर आईडी रिमूव कैसे करें ?
Play Store id kaise banaye ये तो समझ गए लेकिन अगर भविष्य में कभी आपको कोई रीजन से अपनी Play Store ID को Remove करनी हैं, तो आप निम्न Steps को Follow कर के रिमूव कर सकते हों।
- सबसे पहले आपके प्ले स्टोर अकाउंट के सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको Account & SYNC को सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको Accounts वाले ऑप्शन को पसंद कर के, Google को सिलेक्ट करें।
- जैसे ही गूगल पर क्लिक करोगे आपके सामने अपनी सभी Gmail लिस्ट दिखाई देगा जो id delete करना चाहते हों उसे सिलेक्ट करें।
- अब यहां ऊपर 3 Dots पर क्लिक करते ही आपको Remove Account का Option नजर आएगा। यदि आप इस पर क्लिक करेंगें तो आपका एकाउंट हमेशा के लिये बंद हो जाएगा।
Note : आप इसे पुन: प्राप्त नहीं कर पाओगे।
उम्मीद करते हैं आपको यह लेख काफी ज्ञानवर्धक लगा अगर आपको लगता है कि आपका प्रश्न का उत्तर आपको नहीं मिला तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताइए या हमारे एजेंट से बात करें उनसे विचार करें आपको जरूर आपका प्रश्न का उत्तर मिलेगा
इस पोस्ट को हो सके उतना शेयर करें अपने मित्रों के साथ जिन्हें यह जरूरत है।