Ek successful blogger Kaise bane – Successful Blogger ke Secret’s.

एक कामयाब ब्लॉगर कैसे बने ब्लॉगिंग करना कोई आसान बात नहीं है बहुत मेहनत लगती है और उसके साथ धैर्य शक्ति काफी अधिक होना चाहिए ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के लिए समय लगता है ऐसा नहीं है कि आज ब्लोइंग करना स्टार्ट किए और तीसरे दिन ही अब तक कामयाब ब्लॉगर बन  गए। Ek successful blogger Kaise bane – Successful Blogger ke Secret’s.

 किसी भी चीज में कामयाब होने के लिए मेहनत लगता है चाहिए तो ब्लॉगिंग क्यों ना हो बिना मेहनत के आप जिंदगी में कुछ भी पा नहीं सकते ब्लॉग में सक्सेसफुल होने के लिए आपको मेहनत के साथ साथ apni intelligence  का भी उपयोग करना आना चाहिए.

आजकल ज्यादातर ब्लॉगर शॉर्टकट का इस्तेमाल करके तरक्की करना चाहते हैं.  ब्लॉगिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें कोई शॉर्टकट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको मेहनत और धैर्य दोनों का इस्तेमाल बखूबी से आना चाहिए.

ब्लॉगिंग में कामयाब होने के लिए आपको seo  का अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए कblogging  किया कैसे जाता है ऐसा ना हो कि आप कहीं से कॉपी पेस्ट करके पोस्ट लिख रहे हो और आपको यह उम्मीद कर रहे हो कि आपका पोस्ट ranking  हो जाए तो ऐसा मुमकिन नहीं है पर ऐसा होता है कभी-कभी दूसरे का जो कॉपी किया होता उसका रैंक हो जाता है or jo original likha hota uska rank nhi hota.

एक कामयाब ब्लॉगर बनने के लिए हमेशा सीखते रहने की आदत जरूर होनी चाहिए आप अपना फील्ड का ज्ञान होना चाहिए.

ज्यादातर ब्लॉगर जल्दी सक्सेसफुल होने के लिए गलत तरीकों का उपयोग किया करते हैं जैसे जल्दी पैसा कमाना है तो खुद अपनी ऐडसेंस एड्स पर क्लिक करना नहीं तो जल्द ranking  करने के लिए बैकलिंक्स गलत तरीके से बनाना या  बैकलिंक्स खरीद लेना यह सारी चीजें आपके ब्लॉगिंग कैरियर में बाधा बना सकती है

एक कामयाब ब्लॉगर का मतलब क्या है आप एक कामयाब ब्लॉगर को कैसे नपोग , क्या मापदंड होना चाहिए एक सक्सेसफुल ब्लॉगर का अगर उस चीज को आप समझ जाओगे तो आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर कहलाओगे।

मैं एक चीज बताना चाहता हूं की रोज कितने सारे ब्लॉग  बनते हैं और बंद हो जाते हैं लोग सोचते हैं कि 10 दिन काम करेंगे 11 दिन से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे जब यह काम नहीं कर पाते और पैसा नहीं दिखता उनको और 1 महीने के अंदर ही ब्लॉग  बंद करके अपना दूसरा कोई काम शुरू कर लेते हैं.

मैं 2015 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मैंने भी स्टार्टिंग में 1 साल तक कुछ नहीं कमाया ऐडसेंस 3 महीने के बाद ही अप्रूव हो गया था पर भी मैं कुछ कमा नहीं पा रहा था और मेरे मन में भी यह था कि अपने एड्स पर क्लिक करते हैं और गलत तरीके से पैसा कमाते हैं यही मेरे मन में चलता था और वैसे मैंने किया भी और मेरा ऐडसेंस डिसएबल हो गया 30 दिन के लिए.

चाणक्य भी यही कहा था कि दूसरों की गलती से सीखो अगर खुद गलती करोगे और फिर  सीखोगे  तो पूरी जिंदगी भी अपर्याप्त हो जाएगी.

मैं जो भी शेयर कर रहा हूं आप उस गलती से सीखें और उसे अपने काम में लाएं नहीं तो आप एक कामयाब ब्लॉगर बनते रह जाओगे.

ब्लॉगिंग में आपको कामयाब होने के लिए समय लगेगा 1 साल भी लग सकता है 2 साल भी लग सकता है पर हां इतना याद रखो कि हार नहीं मानना काम करते रहना और हार मान लिया और काम छोड़ दिया जो 1 साल तक जो मेहनत किया है आपने वह सब बर्बाद हो जाएगा

मैं पांच वेबसाइट बनाया अभी तक के उसमे से कुछ सिर्फ 3  वेबसाइट कामयाब हुआ है हर काम जो शुरू करते हैं ऐसा तो कहीं लिखा नहीं है कि सब काम कामयाब के रास्ते जाए ,हो सकता है समय लगेगा आज नहीं होगा तो कल होगा पर एक दिन जरूर होगा अगर आप मेहनत सही रास्ते पर करते रहेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी.

ब्लॉगिंग में समय लगता है थोड़ा लेकिन आप लोगों को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए मुश्किल है बोर भी लगता है ब्लॉगिंग से और संदीप माहेश्वरी ने भी कहा था जो इंसान बोरिंग वाला काम भी कर सकता है तो वह दुनिया का कुछ भी काम कर सकता है देखते रहिए रुकना नहीं है आपको अपनी मंजिल जरूर मिलेगी

👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: Learn Blog

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *