SSC CGL की Preparation तयारी कैसे करे 2023-2024 Exam मे.

हर साल लाखों students ssc cgl exam देते है ओर ये इग्ज़ैम staff selection commission  के द्वारा ली जाती है .

 SSC CGL हर साल मार्च से जुलाई के बीच होती है । ये इग्ज़ैम स्टूडेंट्स के भीज काफी लोग प्रिय है ।

हर साल 5000 से 7000 के बीच वैकन्सी होती है । ओर ये इग्ज़ैम इतना हार्ड भी नहीं पास करना । अगर कोई भी मन लगा के रोज एक फोकस के साथ पड़ने से पहले attempt मे पास किया जा सकता है.

Read – भारत में कुल कितने राज्य है ?”

ओर मे इस इग्ज़ैम को पहले अटेम्प्ट मे पास किया हु, अगर मे कर सकता हु तो कोई भी कर सकता है ।

मे अपने बारे मे बताना चाहता हु , मे एक ऐव्रिज स्टूडेंट रहा हु पहले से , मे कभी स्कूल या कॉलेज टॉप नहीं किया हु लेकिन मे दूसरे activites मे ज्यादा रहेता था।

मे bcom से अपना कॉलेज पास हुआ हु । मे गणित मे थोड़ा कमजोर था लेकिन थोड़ा practice से आप भी सफल हो जाओगे ।

ओर ssc जैसे इग्ज़ैम मे गणित का काफी important रोल है । अगर आपको अच्छे से गणित नहीं आएगा तो आप इस इग्ज़ैम को पास नहीं कर पाओगे ।

मे काफी practice किया करीब 6-7 बार तब जाके मे मे अच्छे से questions को अटेम्प्ट कर पाया ।

मे कॉलेज के बाद ही इस इग्ज़ैम का prepration स्टार्ट किया हु । मेरे इसाब से आपको 6-8 महीने लगेंगे इस इग्ज़ैम को पास करने मे ।

Ssc का prelims काफी आसान होता है । questions straight forward होते है । आप prelims को आसान से पास कर लेंगे । लेकिन cut off ज्यादा रहेता है ।

S No.SectionsNo. Of QuestionsTotal MarksTime Allotted
1General Intelligence and Reasoning2550A cumulative time of 60 minutes
2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude2550
4English Comprehension2550
Total100200

आपको prelims pass करने के लिए minimum 80 प्राशन सही जवाब के साथ करना होगा । हर साल prelims का cutoff 150-170 तक जाता है ।

CategoryCutoff MarksCandidates Available
SC148.972444
ST141.861272
OBC1654464
UR1706247*

Mains मे मैंने 510 नंबर लाए 600 मे । कैसे भी करके mains pass कर लिया । गणित थोड़ा मुस्किल आया पूरे questions मे अटेम्प्ट नहीं कर पाया , मैंने 79 questions अटेम्प्ट किए थे लेकिन सही अटेम्प्ट किए । अगर आपको ssc पास करना है तो गणित ओर इंग्लिश अच्छे से तयारी करो । आपको कोई ताकत फ़ाइल नहीं कर सकती। 

    मे इंग्लिश मे थोड़ा अच्छा हु , ओर exams मे भी इंग्लिश ओर General Studies के कारण ही पास हो पाया हु । इंग्लिश मे 200 questions होते है उसमे मैंने 195 सही अटेम्प्ट कर पाया था । ओर General Studies तो मे Bcom मे पढ़ा था तो मेरे को आसान लगा ।

आपको Statistics ओर General Studies मे कुछ एक विषय चयन कर सकते हो। जिस टाइप का पोस्ट चाइए उसके इसाब से चयन करे ।

टोटल आपको 600 मे इग्ज़ैम होगा ।

S No.SectionsNo. of QuestionsTotal MarksTime Allotted
1Quantitative Ability1002002 hours
2English Language and Comprehension2002002 hours
3Statistics1002002 hours
4General Studies (Finance and Economics)1002002 hours

Main problem students को prelims and mains मे आता है । अगर आप गणित ओर english me आपका पक्कड़ अच्छा हो तो ये इग्ज़ैम आप आसानी से क्लेयर कर लोगे।  

Mains इग्ज़ैम मे पास होने के बाद आपको पत्र ओर essay लिखना होता है । हिन्दी या इंग्लिश किसी भी भाषा मे आप लिख सकते हो।

थोड़ा practice करके इस section को clear कर सकते हो। इसमे थोड़ा competition भी काम ही रहता है ।

Last मे आपको 2000 शब्द लिखना रहता है कंप्युटर पर 15 मिनट्स मे ।

ये सारे stages को क्लेयर करने के बाद आपको जॉब के लिए बुलाया जाएगा ।

Problem ये आता है क्या पढे ओर क्या न पढे । मे पहले ही बताया है prelims ya tier 1 काफी आसान होता है । आप डायरेक्ट mains के लिए तयारी करे। Reasoning भी आसान आता है , कही से भी अच्छे से क्लास कर लो गणित , english एण्ड reasoning का।

Class करने से आपका basics क्लेयर हो जाएगा। ओर ज्यादा books से नहीं padna. एक किताब को 6 बार revise कर लेना । मे नीचे उस किताब का लिंक दे दूंगा ।

मे अपने अगले ब्लॉग पोस्ट पर डिटेल्स से अलग अलग विषय पर पोस्ट करूंगा की कैसे तयारी करना है।

Website | + posts

मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।

2 thoughts on “SSC CGL की Preparation तयारी कैसे करे 2023-2024 Exam मे.

  1. Pingback: SSC exam में SSC CGL quantitative aptitude कैसे pass करें Hindi

  2. Pingback: Banking ki taiyari kaise kare po clerk,manager banking ki taiyari in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *