आज के इस पोस्ट में ,हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी 2 line साझा करने वाला हूं. मेरे ऐसे कई सारे मित्र हैं, जिन्हें में समय-समय पर उनका जन्मदिन पर अभिनंदन करता हूं. पर उनमें से कुछ ऐसे मित्र हैं वह मुझे कभी भी जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं देते. ऐसे लोगों के लिए भी मैंने कुछ ऐसे हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी Funny साझा किया है.
अगर आप की कोई महिला मित्र हैं, तो उनको जन्मदिन कैसे बधाई देते हैं उसके बारे में यह पोस्ट में हमने डिटेल से समझाया है. और आज के इस पोस्ट में महिला मित्र अगर आपके कोई है तो, उनके लिए हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड गर्ल साझा किए हैं.
दोस्तों हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी फॉर बेस्ट फ्रेंड, हमारे पास ऐसे कई सारे हैं जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को बधाई देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. वैसे तो जन्मदिन एक ऐसा दिन होता है हर किसी की जिंदगी में, जो वह लोग खुशी से बनाना चाहते हैं. जिसके मित्र है जिसके बंधु है, वह लोग एक दूसरे को जरूर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं जन्मदिन का. लेकिन जिनके कोई मित्र नहीं और ना ही कोई बंधु नहीं है, उन लोगों को कोई भी जन्मदिन पर बधाई नहीं देते हैं. अगर आपके कोई ऐसे जान पहचान में हैं तो उनको भी जरूर आप जन्मदिन पर बधाई दें.
और हमने जो भी यहां साझा किया बर्थडे विशेस फॉर फ्रेंड इन हिंदी मैं किया है आपको काफी पसंद आएगा हमारी यह श्रंखला. हमने प्यार से और मन लगाकर आप लोगों के लिए जन्मदिन विशेष लेख लिखा है. और आपको काफी पसंद आएगा करके हम उम्मीद करते हैं.
आपके जिगरी यार के लिए, उनके जन्मदिन पर जरूर बधाई दे, हैप्पी बर्थडे जिगरी यार को. और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ जन्मदिन मुबारक हो प्रिय बधाई दें. तो चलिए देखते हैं बर्थडे विशेस in English.
हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड 2 line Funny गर्ल इन हिंदी हैप्पी जिगरी यार विशेस.
जिंदगी एक बार मिलती है, और जन्मदिन हर साल आता है
ऐसे ही हर साल जन्मदिन की शुभकामनाएं बताते रहूंगा.
जिंदगी की वह लम्हा, जिसे हम याद करते हैं
वही यह दिन है, जन्मदिन की शुभकामनाएं
सफल व्यक्ति वह नहीं जो पैसा कमाए
सफल व्यक्ति वह है जो जन्मदिन पर बधाई दें
पैसा सब कमाते हैं, लेकिन जन्मदिन हर कोई नहीं बनाता
जन्मदिन की शुभकामनाएं
मित्रों ऐसा हो जो कष्ट में साथ दें
और यह मित्र हमें मिला, जन्मदिन की शुभकामनाएं
जैसे सूरज चमकता है, मेरा मित्र भी वैसे ही अपने जिंदगी में
सूर्य की तरह चमके, जन्मदिन की शुभकामनाएं.
जिस तरह एक नाग, चंदन के पेड़ पर लपेटा रहेता है
उसी तरह मैं अपने दोस्त के साथ रहता हूं, वह जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिंदगी में, सफल होना उद्देश्य हो ना हो
लेकिन एक अच्छा मित्र बनाना उद्देश्य होना चाहिए, जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिस तरह, पैरों को चप्पल की जरूरत होती है
उसी प्रकार तुम मेरे जरूरत हो. जन्मदिन की शुभकामनाएं
12:00 बज चुके हैं, और मैं अभी तक सोया नहीं, क्योंकि आज का दिन
काफी महत्वपूर्ण वाला दिन है, जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिस तरह, कर्ज में डूबा हुआ व्यक्ति देनदार से भागता है
उसी तरह मेरा दोस्त मुझे देखकर भागता है, जन्मदिन की हार्दिक शुभ
शुभकामना
सपने में, तुम नजर आते हो, और कहते हो दोस्ती निभाएंगे
लेकिन जब बात निभाने की आती है तुम भाग जाते हो, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम जिंदगी में, जितना सफल हुए हो
उसका श्रेया मुझे कभी मत देना, क्योंकि हम दोस्त हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं
सफल बनो या ना बनो, लेकिन दोस्ती हमेशा निभाना
क्योंकि दोस्त होगा तो भी खुशियां है, जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज का दिन तुम्हारा खुशहाली और सर्व सिद्धि संकल्प
और मंगलमय रहे, जन्मदिन की शुभकामनाएं
दोस्त कैसे लगा यह पोस्ट, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट काफी अटपटा लगा होगा. क्योंकि मैंने कुछ ऐसे इसमें लिखे हैं, जो बिल्कुल ही नया है. अगर आप इस तरह अपने मित्र को बधाई देते हो तो आपको जरूर गाली देगा मनी मन अंदर. कुछ ऐसे भी अच्छे और सर्वश्रेष्ठ बधाई हैं, जो आपके मित्र को काफी पसंद आने वाला है. उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया है. और यह पोस्ट आपके लिए खास कर बनाया गया है ताकि आप अपने मित्र को मजा के साथ उन्हें बधाई भी दे. अगर आप चाहते हो कि और भी एक अलग तरीके से उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दें, तो नीचे कमेंट करिए हमसे बात करें हम आपके लिए ऐसा अच्छा अलग सा जन्मदिन बधाई आपके साथ साझा करेंगे जो आप अपने मित्र को बधाई देंगे उनको भी काफी पसंद आएगा
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।