WordPress Blog post में H1, H2, H3 और H4 heading tag कैसे use करे

wordpress Blog post में H1, H2, H3 और H4 heading tag कैसे use करे ? क्या आप इसी का उत्तर ढूंढ रहे हो? तो आज किस पोस्ट पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप H1,H2,H3,H4 heading tag use करके आप अपने ब्लॉक का SEO OPTIMIZED कर सकते हो।

अगर आप अपने ब्लॉग पर ऑफ पेज SEO कर लिए हो लेकिन ऑन पेज नहीं किए या ऑन पेज SEO कर लिए या ऑफ page SEO नहीं किए ,यह दोनों का एक ही आउटपुट मिलेगा वह है No ranking on search engine पर।

जब ब्लॉग ऑफ पेज और ऑन पेज दोनों संतुलित में ऑप्टिमाइज़ होता है तभी किसी भी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर या किसी अन्य सर्च इंजन पर आसानी से रैंक होता है।

मैं आज के इस पोस्ट पर डिटेल से आपके साथ शेयर करने वाला हूं कैसे आप H1, H2, H3 और H4 heading tag लगाकर आप अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हो।

जो हेडिंग टाइप होते हैं वह सर्च इंजन को और विजिटर को यह पता लगता है कि यह ब्लॉक किस टॉपिक पर है और हेडिंग देखकर सर्च इंजन भी क्रॉल करके उस पोस्ट को रंग करने में मदद करता है अगर आप हेडिंग टैग सही से प्रयोग नहीं करोगे अपने ब्लॉग पर तो गूगल को समझ नहीं आएगा कि कौन सा टॉपिक इस ब्लॉग पर इंपॉर्टेंट है और कौन सा इंपॉर्टेंट नहीं है जिसके कारण आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कोई भी यूजर जब आपके वेबसाइट पर आता है तो वह वही चीज देखता है जो उसे जरूरत है। इसके लिए वो ब्लॉग के हेडिंग पर ध्यान देता है ।

अगर उस विजिटर को आपके ब्लॉग पर सही इंफॉर्मेशन नहीं मिला तो वह आपके ब्लॉग को छोड़कर चले जाएगा । जिसके कारण आपका ब्लॉग पर बाउंस रेट बढ़ जाएगा । जब बाउंस रेट बढ़ेगा गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन को यह प्रतीत होगा कि यह जो ब्लॉक पोस्ट है उसका सर्च इंटेंट सही नहीं है

इसका मतलब जो सर्च करने वाला है उसको उसका समाधान नहीं मिला और तब आपका bounce rate ज्यादा हो जाएगा, तो आपका ब्लॉग पोस्ट ranking घट जाएगा। जिससे आपको कोई ट्राफिक नहीं आएगा और इसका इफेक्ट आपका अन्य ब्लॉक पोस्ट पर भी पड़ सकता है इसी कारण हेडिंग का सही उपयोग करना किसी भी ब्लॉक के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।

Heading tags को प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे करें

तो, heading का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? दो चीजें हैं जो हम आपको सलाह दे सकते हैं: आपको अपने heading की संरचना अच्छी तरह से करनी चाहिए, और आपको अपने keywords का उपयोग करना चाहिए।

सही तरीके से अपने ब्लॉग article को Structuring करना headings के लिए

जब आप वर्डप्रेस में कोई लेख publish कर रहे होते हैं, तो आप आमतौर पर टेक्स्ट एडिटर में heading tags के अलग-अलग स्तर देख सकते हैं – ‘हेडिंग 1’ से ‘हेडिंग 6’ तक। आमतौर पर, हम H1 को मुख्य heading कहते हैं। हम अन्य स्तरों का नाम देते हैं – सबहेडिंग, या उप सबहेडिंग। इसका हेडिंग साइज़ , और महत्व के अनुसार क्रमबद्ध हैं। ‘हेडिंग 2’ ‘हेडिंग 4’ की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।

ब्लॉग की Heading की structure कैसे करें

आप सिर्फ एक ही h1 टैग अपने ब्लॉग पर यूज कर सकते हैं एक से ज्यादा H1 टैग use नहीं कर सकते। H1 heading पेज या पोस्ट का नाम / title पर होना चाहिए।

फिर, जैसा कि आप अपनी BLOG post लिखते हैं, आप विभिन्न खंडों/parts को पेश करने के लिए H2 और H3 सबहाइडिंग का उपयोग कर सकते हैं

एक उदाहरण के लिए heading structure kaise लिखे

उदाहरण के लिए मान के चलते हैं हम एक पोस्ट लिखते हैं कैसे पढ़ाई करें आप इसमें कैसे पढ़ाई करें यह हमारा कीवर्ड है कैसे पढ़ाई करें इसकी बर्ड को हम हेडिंग में जरूर यूज करना चाहिए अगर हम बिना हेडिंग देखें यह पोस्ट अगर लिखेंगे तो पढ़ने वाले को पढ़ने में मजा नहीं आएगा दूसरा सर्च इंजन को भी पता नहीं लगेगा कि इसमें कौन सा इंपॉर्टेंट है जो सर्च इंजन में दिखाना चाहिए इसी कारण हेडिंग का सही उपयोग करना आना चाहिए।

Here’s what the structure of that post might look like:

  • H1: कैसे पढ़ाई करें
    • H2: कैसे पढ़ाई करने का सही tarikaa
      • H3: रात मे पढे
      • H3: सुबह पढे
      • H3: दिन मे पढे
    • H2: कितना घंटा रूज़ पढ़ना चाइए
      • H3: 10 घंटा रोज पढे
      • H3: मन लगा कर रोज पढे ।

देखा आपने, हमने किस लॉजिक से h1 टैग का उपयोग और फिर h2 h3 का टैग्स का उपयोग करके एक सही structure हमने आपको बताया है। इसी तरह आप अपने ब्लॉग पर अपने वेबसाइट पर इसका अमल करें।

अपने FEATURED गूगल snippet को देखा होगा , जिसमे गूगल select करके कुछ कंटेन्ट को रैंक करता है , वो इसी structure से possible है । h3 ya h4 टैग इस्टमाल करके गूगल snippet पर आ सकते है ।

FEATURED गूगल snippet मे आने के लिए structure

H1: कैसे पढ़ाई किया जाता है

H2: कितना घंटा रोज पढ़ना चाइए

  • H3/H4: रात मे पढे
  • H3/H4: सुबह पढे
  • H3/H4: दिन मे पढे

अपने देखा होगा गूगल snippet मे ब्लॉग पोस्ट पर points wise snippet , उसमे हमेशा h3/h4 tag ही use होता है , h2 का use नहीं होता है ।

अगर अपको कोई doubt या सवाल है आप comments करके हमे बता सकते है , मे आपका मदद पूरी तरह करने मे कोसिस करूंगा , पोस्ट read के लिए thanks .

👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: Learn Blog

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *