गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका – बिना पैसे के कोई नहीं पूछता, लोग आपको इसलिए पूछते हैं ,ना कि आप क्या करते हो, लोग इसलिए पूछते हैं, कि आप कितना कमाते हो .आपकी औकात आपके कमाई के ऊपर निर्भर करता है. ज्यादा इज्जत तभी मिलेगा जब ज्यादा पैसा कमाओगे. गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका मैं आप लोगों के साथ साझा करूंगा .

कुछ लोगो को लगता है गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका नही है। जो की बिलकुल गलत है। मेरे कई सारे मित्र है जो शहर गए हुए थे पैसा कमाने के लिए, लेकिन जब corona के कारण lockdown लगा, तब उनको लगा गांव की जो आराम दायक जिंदगी होती है वो आपको शहर में कभी भी नहीं मिल सकता हैं
आज के दिन में पैसा कमाना काफी आसान हो गया है चाहे आप गांव में रहते हो या शहर में रहते हो ,लेकिन आज के दिन में पैसा कमाना काफी आसान है । पहले के दिनों में पैसा कमाने के लिए लोग परेशान हुए करते थे लेकिन जब से इंटरनेट आया है ,फोन आया है ,तब से अब घर बैठ कर आराम से पैसा कमा सकते हो, अब घर बैठे बिजनेस कर सकते हो, काफी सारा सुविधा अब ऑनलाइन भी हो गया है.
अब जब से लॉकडाउन हुआ था तब से लोगों का बिजनेस ठप हो गया है .इसके चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं. जो लोग जॉब के लिए तलाश करते थे उनको अभी और भी कोई जॉब मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में दोस्तों गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका hai , आप आराम से लाखों रुपए कमा सकते हो. वह भी अपने घर में बैठकर या बिजनेस कर के।
गांव में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों नीचे दिए गए सारे तरीके पैसे कमाने के हैं आप घर बैठे या बिजनेस करके गांव में रहकर पैसा कमा सकते हो यह सब तरीके गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है।
1: बकरी पालन पोषण कर के
2: गाय को पाल कर
3: खेती-बाड़ी कर कर
4: दुकान चलाकर
5: ऑनलाइन पैसे कमाएंगे
6: ब्लॉगिंग करके
7: डिजिटल मार्केटिंग करके
8: बिजनेस करके
9: एफिलिएट मार्केटिंग करके।
10. गांव का सामान शहर में बेच kr ।
11. दूसरे का जमीन खरीदवाना या उसे बेचवाना ।
13. मोबाइल का repairing shop खोल कर।
15. शादी/पूजा के लिए टेंट business करके ।
16. गांव में बच्चे को टयूशन पढ़ा कर ।
17. इलेक्ट्रिकल का काम करके।
18. गांव में इंटरनेट कैफे दुकान लगा कर।
19. MNREGA में काम करके ।
20. Youtube videos बनाके
तो यह रहे कि आप पैसा कैसे कमाए गांव में रहकर , यह ऊपर जो तरीका दिया गया है ,सारे तरीके एकदम बढ़िया है। यह सारे तरीकों को आप अपना कर आप घर बैठे गांव में रहकर अपने मां बाप का सेवा करते हुए अपना देश का सेवा करते हुए आप पैसा कमा सकते हो । पैसा कमाने के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं है, अभी आपने देखा भी होगा हाल ही में जो मजदूर शहर आए थे काम करने के लिए, उनको रहने का जगह नहीं था लोकडाउन में .
कोरोनावायरस के समय पर गरीब मजदूर लोगों को रहने के लिए कोई घर नहीं दिया गया था बेचारे लोग चलकर 100/ 200 /300 किलोमीटर पैदल अपने घर के रास्ते गए थे.
ऐसे में दोस्तों ,अब शहर जाकर पैसा कमाना कोई मतलब नहीं बनता .अब आप अपने गांव में रहकर वही मेहनत करो, आप आराम से बढ़िया पैसा कमा सकते हो, जिससे आपका घर आराम से kaam चल जाएगा . अगर आपको इन ऊपर दिए गए लिस्ट में डिटेल पोस्ट अगर चाहिए, तो मुझे बता देना comment ke dwara. मैं आपको इसमें डिटेल पोस्ट लिख कर दूंगा ताकि आप उसे पढ़ कर, उसे इंप्लीमेंट कर sake. जिससे आपका भी भला होगा और आप जैसे लोग आगे बढ़ेंगे तो तभी देश बढ़ेगा.
आपने हमे बहुत अच्छे तरीके बताए ही धन्यवाद भाई ।।।।।
nice bhai thanks
Pingback: Paise kamane wala app - घर बैठे पैसे कमाने वाला 13 एप्प 2021
290
Mein ghr me beth kr kam krna chahti hu ..
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्ट से हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।
मैं घर बैठे काम आना चाहता हूं ऐसा