Finshell pay kya hai : क्या आप finshell pay aap से परेशान हो? FinShell Pay भारत में Android users को तेज़, आसान और बढ़िया डिजिटल finance सेवाएं प्रदान करता है। FinShell Pay मुंबई स्थित फिनशेल, म्यूचुअल फंड और SIP में बीमा और निवेश की finance service पेशकश करता है।
Table of Contents
Finshell pay kya hai in hindi
FinShell Pay एक finance service ऐप है। यहां पर आप को लोन मिल जाएगा, ओर आप यहां पर मुचल फंड , SIP, इंश्योरेंस, इत्यादि चीजों पर आप यहां निवेश कर सकते हैं ओर UPI पेमेंट भी कर सकते है।
Finshell pay kya hai
अगर आप, वन प्लस वन, रियल मी या ओप्पो मोबाइल का ग्राहक है , तो finshell pay app उसमें pre install आता है. और इस ऐप को लेकर लोग काफी परेशान है. ना या ऐप डिलीट हो पाता है, ना ही आप इसे मोबाइल से हटा सकते हो. इसी के चलते, प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 5 se 3 स्टार हो गया है. इस ऐप से, लोग काफी परेशान हैं. हमेशा कुछ ना कुछ मैसेज आते रहते हैं. और इस ऐप का उतना कोई फायदा नहीं है. इन तरह का Apps से, मोबाइल का मेमोरी ज्यादा यूज होने लगता है और फोन धीमा हो जाता है.
फायदे और नुकसान finshell pay App .
वैसे दोस्तों, finshell pay से कोई ज्यादा फायदा नहीं नजर आ रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर अगर आप जाते हैं तो लोगों ने वहां पर इस ऐप के बारे में काफी खरी-खोटी सुनाई है।
नुकसान finshell pay App
- मोबाइल मेमोरी का ज्यादा खपत होना
- उल्टा सीधा एडवर्टाइजमेंट आना
- फोन हैंग हो जाना
- फालतू के नोटिफिकेशन आना
- एक यूजर ने यह भी कहा, उन्होंने यहां से एक लोन लिया, जो कि 2.5% महीने के हिसाब से है। जो कि 34.46 फीसद ब्याज दर है। जो कि काफी ज्यादा है।
- इस एप्लिकेशन का उपयोग करना उतना सही नहीं लगता, इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है
फायदे – finshell pay एप
- इस एप्लीकेशन से आप लोन ले सकते हैं
- UPI पेमेंट वगैरह कर सकते हैं आपको दूसरा एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी जैसे पेटीएम और गूगल पे ।
- इस एप्लिकेशन के मदद से आप म्यूच्यूअल फंड, इंश्योरेंस, इत्यादि बिल का भुगतान कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको कूपन कोड मिल जाएगा जो कि आप किसी दूसरे वेबसाइट या एप्लीकेशन पर उपयोग करके सस्ते में खरीद सकते हैं कुछ भी सम्मान।
- अगर आप गेम खेलने में रुचि रखते हैं तो इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप GAMES AND QUIZ भी खेल सकते हैं.
जिन्होंने भी चाइना फोन लिया, जैसे रियल मी, रेडमी, वन प्लस वन, ओप्पो. इन सारे फोन में आपको यह एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा. और बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. इस एप्लिकेशन से उनका दिमाग खराब हो गया है. जब देखो तब नोटिफिकेशन आता है, उल्टा सीधा एडवर्टाइजमेंट चलता है, और कभी-कभी फोन धीमा हो जाता है इस एप्लीकेशन के कारण .
मोबाइल यूजर परेशान है, इस एप्लीकेशन को लेकर. ना वह डिलीट कर सकते हैं ना इसे हटा सकते हैं. इसी के चलते, मोबाइल यूज़र ने, प्ले स्टोर पर इसका रेटिंग और रिव्यू घटिया देने लगे. जो कि सोचने वाली बात है.
अगर मोबाइल कंपनी, इन तरह का मोबाइल एप्लीकेशन देना बंद नहीं करता तो लोग चाइना मोबाइल को लेना भी पसंद नहीं करेंगे. और वही बात करें, इस एप्लीकेशन के बारे में, एप्लीकेशन तो ठीक है लेकिन लोग इस पर विश्वास करना नहीं चाहते. पहले से मौजूद, प्ले स्टोर पर गूगल पे और फोन पे जैसे दिग्गज apps उपलब्ध है. जो कि काफी विश्वास के लायक है. इसी के चलते इस एप्लिकेशन का उपयोग बहुत कम लोग कर रहे हैं. finshell pay pre इंस्टॉल होकर आता है, बहुत लोगों ने इसे चाइना ऐप के नाम से जानने लगे हैं. इसी के चलते finshell एप का बहिष्कार कर रहे हैं.
मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।