इंग्लिश कैसे सीखे 10 tips English sikhne ka aasan tarika – english kaise sikhe

इस पोस्ट मे हमने 10 tips आपके साथ शेयर किया है , अगर एप इन सारे बताए गए tips फॉलो करते है आप कुछ दिनों मे भी एक फरातेदार इंग्लिश सिख जाओगे । पूरी पोस्ट पढे आखरी तक ।

english kaise sikhe इंग्लिश कैसे सीखे – इंग्लिश सीखना सभी का एक सपना होता है और इंग्लिश बोलना और लिखना आज के दिन में काफी जरूरत हो गया है.

 english kaise sikhe इंग्लिश कैसे सीखे एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है आज की दुनिया में हर लोग हर जगह हर कंपनी मे  एक स्किल देख रहा है, वह एक अच्छी मजबूत इंग्लिश बोलने का. इंग्लिश बोलना सीखो english bolna sikho यह बात सब बोलते हैं लेकिन कोई यह नहीं बताता कि सीखना कैसे हैं बोलना कैसे हैं

text on shelf

 इसी कारण बहुत सारे विद्यार्थी या जो काम कर रहे हैं कर्मचारी उनके मन में रहता है कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखे जब तक कि आपके चारों ओर इंग्लिश बोलने का वातावरण नहीं मिलेगा तो आप इंग्लिश बोलना कैसे सीखेंगे. आपको अगर एक अच्छा वातावरण मिलेगा, इंग्लिश बोलने के लिए तो जरूर आप भी एक अच्छा शानदार फराटे दार इंग्लिश बोल सकते हैं.

बहुत सारे छात्र हमें बोलते हैं कि सर मुझे इंग्लिश बोलना सिखाओ english bolna sikhao. मैं एक टीचर हूं इंग्लिश टीचर और मैं इंग्लिश सिखाता हूं अब मैं काफी लोगों सिखाया हूं इंग्लिश ,स्कूल और कॉलेज में, और मैं चाहता हूं कि मेरा एक युटुब चैनल भी हो जहां पर मैं बच्चों को इंग्लिश आसानी से सिख सकु ।

200 English sentence in hindi meaning ,daily use hindi to english meaning

english bolna sikhen, मैंने टेलीग्राम ग्रुप बनाया है जहां पर मैं इंग्लिश बोलना सिखाता  हूं आप उस टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लो उस ग्रुप में काफी सारे मेंबर है हर देश के लोग आपको वहां मिलेंगे वहां से आप  अंग्रेजी बोलना सीख सकते हो । आप उस ग्रुप में ज्वाइन होने के बाद आपको अन्य member  के साथ इंग्लिश बोलना प्रैक्टिस करना होगा जब आप प्रैक्टिस करोगे तब मैं आपका उच्चारण यह आपका ग्रामर मैं ठीक करता रहूंगा उस ग्रुप में विदेश लोग भी हैं जहां पर वह लोग इंग्लिश सीखने इस ग्रुप ज्वाइन किया है

(english sikhne ka tarika) इंग्लिश बोलने का तरीका काफी लोगों ने काफी जगह पर आपने सुना होगा और पढ़ा भी होगा कि क्या तरीकों से मैं इंग्लिश बोलना सीख सकता हूं।

 लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं यह तरीका बिल्कुल भी गलत है कोई तरीका नहीं होता इंग्लिश सीखने के लिए सिर्फ एक ही तरीका होता है वह है प्रैक्टिस, बिना प्रैक्टिस के ना आप इंग्लिश सीख सकते हो और ना ही दुनिया का कुछ भी चीज सीख सकते हो अगर आपको इंग्लिश सीखना ही है तो आपको प्रैक्टिस करना ही होगा

आपका मातृभाषा आपने कैसे सीखा है क्या आपने उसका ग्रामर पड़ा है या कोई आपको सिखाया है आप अपने आप सीखे हो और कैसे सीखे हो ?

आप आपस के लोगों के साथ बात करते हो अपनी मातृभाषा में अपने घर में बात करते हो । में इसी कारण आप एक अच्छा फराटे दार बात कर पाते हो अपनी मातृभाषा में । यही है तरीका और कोई तरीका नहीं है और जो भी तरीका है वह सब फालतू है और बाकी  तरीके से आप समय का व्यर्थ होगा बाकी जीजों से आपको फायदा नहीं मिलने वाला.

10 Tips English sikhne ka aasan tarika – इंग्लिश कैसे सीखे english kaise sikhe

english likhane ka tarika

काफी सारे स्टूडेंट्स है मेरे जीने इंग्लिश लिखना अच्छे से आता है लेकिन बोलना नहीं आता और उसका मेन कारण है कि उनको अच्छा वातावरण नहीं मिला इंग्लिश बोलने का .लिख तो कोई भी लेता है आज के date  में

और जो स्टूडेंट बचपन से कॉलेज तक का सफर इंग्लिश में ही सफर करता है फिर भी वह अच्छा इंग्लिश नहीं बोल पाता है लेकिन अच्छा लिख लेता है क्यों लिख लेता है इसका कारण यह है कि वह बचपन से अपने कॉलेज तक वह सब अंग्रेजी में सीखा है

और जो चीज बार-बार करके सीखा  जा सकता है तो इसी कारण स्टूडेंट्स अच्छे से लिख लेते हैं पर जैसे बोल नहीं पाते

आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा आप अच्छे से बोल नहीं पाते पर जब लिखने की बारी आती है तो आपसे अच्छा कोई लिख नहीं सकता यह होता है और इसी कारण मैं एक चीज पर जोर देना चाहता हूं की प्रैक्टिस करो जितना ज्यादा प्रैक्टिस करोगे उतना परफेक्ट आएगा और प्रैक्टिस कैसे करोगे किसी अपने मित्र के साथ यह किसी दोस्त के साथ जो इंग्लिश सीखना चाहता है

इसी कारण मैं टेलीग्राम चैनल बनाया हूं जहां पर आप अपने मित्र के साथ या अन्य जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं उनके साथ आप बात करके इंग्लिश बोल सकते हो आप ज्यादा समय वेस्ट ना करें और इस टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

हिंदी से इंग्लिश बनाना

मैंने काफी सारी स्टूडेंट्स को देखा है जो इंग्लिश लिखते हैं पर वह कैसे सीखते हैं हिंदी को ट्रांसलेट करके हिंदी में बदलते हैं (हिंदी से इंग्लिश बनाना)और जब कोई ट्रांसलेट करता है किसी दूसरे भाषा में तो इसमें हमेशा गलत ही निकलता है इंग्लिश आप तभी सिख पाओगे जब आप बिना ट्रांसलेट करें तुरंत उसी समय पर आपके मुंह से इंग्लिश आ जाना चाहिए.

english padhne ka tarika

इंग्लिश पढ़ने का तरीका होता है काफी सारे लोग पूरी किताब पढ़ लेते हैं या पूरा आर्टिकल पढ़ लेते हैं अंग्रेजी अखबार का लेकिन क्या पढ़े हैं उनको समझ नहीं आता और दूसरा कारण यह है कि उनको पता नहीं कि वह वाक्य या शब्द क्या बोल रहा है

 इसी कारण काफी सारे स्टूडेंट पढ़ते हैं लेकिन  समझ नहीं आता और जब समझ नहीं आता तो याद नहीं रहता

 अब ऐसा चीज को रट्टा मार कर भी आप याद कर भी ले कितना दिन याद रहेगा इसी कारण इंग्लिश पढ़ने का तरीका होता है और उसका तरीका यह है कि अपने शब्दों को अच्छे से पढ़ ले शब्दों का मतलब उसका वोकैबलरी, बिना वोकैबलरी कि आप अंग्रेजी को समझ नहीं सकते और बिना वोकैबलरी के अंग्रेजी बोल भी नहीं सकते

अपने वोकैबलरी पर मेहनत करें उसको इंप्रूव करें और इसे अच्छे तरीके से सीखे

तब आप जाकर एक अच्छे इंग्लिश और जो भी आप पढ़ रहे हो अंग्रेजी में उसे आप अच्छे से समझ पाओगे और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

suru se english kaise sikhe

शुरू से इंग्लिश सिख कर  क्या करोगे आपको पहले से आता ही होगा फिर शुरू से सीखने का कोई मतलब ही नहीं बनता

शुरू से सीखने के लिए आपको फिर बेसिक से स्टार्ट करना पड़ेगा जिसमें आप छोटे शब्द या उच्चारण पर ध्यान देना होगा और मैं आपको समझता हूं कि आप पहले से जानते हो तो आप को शुरू से सीखने की जरूरत नहीं है

english sikhne ka tarika step by step

  1. अंग्रेजी गाने सुने रोजाना
2.    रोजाना इंग्लिश के नए शब्द का अभ्यास करे
3.    हमेशा इंग्लिश में बोलने या फिर सोचने की कोसिस करे
4.    इंग्लिश बोलने वालो के साथ ज्यादा वक्त बिताये
5.    ज्यादा इंग्लिश मूवी देखने की कोसिस करे

english kaise sikhe ka application download kare

बहुत सारे ऐसा एप्लीकेशन है ,जहां आप इंग्लिश बोलने का अभ्यास कर सकते हैं एक तो मैंने आपको बताया कि टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लो वहां पर आपको अपने साथ के लोग मिल जाएंगे और दूसरा तरीका यह है कि दो-तीन एप्लीकेशन hai .

इन एप्लीकेशन से आप रोज नए शब्द सीख सकते हो और इन शब्दों का प्रयोग आप एक अच्छे वाक्य बनाकर अपनी इंग्लिश को और मजबूत बना सकते हो ।

इंग्लिश कैसे सीखे, कैसे सीखे ,क्यों सीखे सब के बारे में, मैंने डिटेल आपके साथ पोस्ट साझा किया है आपको इस पोस्ट अच्छा लगा तो आप जरूर शेयर करें अपने मित्रों के साथ और याद रखें टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन होना ना भूले ।

👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: Dating tips Stories

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

4 thoughts on “इंग्लिश कैसे सीखे 10 tips English sikhne ka aasan tarika – english kaise sikhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *