आज की पोस्ट में बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगने वाला है यह जानेंगे. जब मैं, पहली बार बैंक अकाउंट खुलवाने गया था तब मेरी उम्र 17 साल की थी, उस समय मेरे पास पैन कार्ड नहीं था लेकिन आधार कार्ड मेरे पास था. पर बैंक वालों ने पैन कार्ड मेरे पिताजी के नाम से रजिस्टर करवाया
हालांकि मैं, जब मेरा उम्र 19 साल हुआ तो मैं पैन कार्ड अपडेट करवा कर अपना नाम पर करवा लिया दिया.
चाहे कोई सा भी बैंक क्यों ना हो, आपको इन सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है जो हमने नीचे आपके साथ साझा किया है.
अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए दस्तावेज चाइए ,हमने आपके साथ साझा किया है. वैसे यह सारे बैंक के लिए अनिवार्य है. बिना इसके कोई सभी बैंक में आप खाता खुलवा नहीं सकते.
आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो घर बैठे आप अकाउंट खुलवा सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन खुलवाने के लिए आपको सिर्फ कुछ प्राइवेट बैंक की उपलब्ध है. बाकी अगर आप सरकारी बैंक में आपको आपके नजदीकी ब्रांच में जाकर आप को अकाउंट खुलवाना होगा।
अगर आपको स्टेट बैंक में खाता खोलना है, आप yono के मदद से आप अपना खाता घर बैठे खोल सकते हैं। जब आप YONO मैं रजिस्टर करवा देते हैं, उसके बाद ओर एक बार आपको नजदीकी ब्रांच में जाकर,रजिस्टर करवाना होगा।
अगर आप ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं , उसके लिए आपको खाता खोलने का फार्म आपके नजदीकी बैंक शाखाओं में मिल जाएगा।
कई लोगों का प्रश्न है , स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है 2022, आपको बता दूं मैं , जनधन योजना के अंतर्गत rs 0.00 राशि पर भी अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। बाकी आपको सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए ₹2000 तक लग सकता है।
आपका अकाउंट खुल जाने के बाद , बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम कार्ड दोनों मिल जाएगा जिसके वजह से आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं।
sbi बैंक में खाता खोलने की उम्र कोई निश्चित नहीं है , अगर आपका उम्र 10 साल से 18 साल के अंतर्गत आता है, इसके लिए आपके माता-पिता गार्डियन रहेंगे। अगर आपका उम्र 18 साल है या उससे ज्यादा, तो आप आसानी से बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- a) Proof of identity (इसमें आपको, आपका पहचान, आपका उम्र, आपका नाम होगा:) , नीचे दिया हुआ किसी भी एक दस्तावेज का उपयोग कर सकते हो।
(i) Passport.
(ii) Voter ID card
(iii) PAN Card
(iv) Govt./Defence ID card
(v) ID cards of reputed employers
(vi) Driving Licence
- (b) Proof of current address (इस दस्तावेज में आपका एड्रेस साफ तौर पर पता लगना चाहिए, जैसे)
(i) AADHAR CARD
(ii) Salary slip
(iii) Income/Wealth Tax Assessment Order
(iv) Electricity Bill
(v) Telephone Bill
(vi) Bank account statement
(vii) Letter from reputed employer
(viii) Letter from any recognized public authority
(ix) Ration Card
उम्मीद करता हूं, आपको यह लेख काफी ज्ञानवर्धक लगा होगा, अगर आपको कोई प्रश्न है या किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए ,जो हमने आपको इस लेख में प्राप्त नहीं करा पाए तो आप नीचे कमेंट करें या हमारे एजेंट से चैट के माध्यम से बात करें।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर करें। पूरा पोस्ट करने के लिए धन्यवाद।
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।