Instagram Par Follower Kaise Badhaye app apk इंस्टाग्राम पर 1k,10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

 आज के समय में,  बैंक में खाता हो या ना हो, लेकिन इंस्टाग्राम में खाता जरूर होता है.   और जिसका इंस्टाग्राम अकाउंट होता है, वह हमेशा यही सोचता है कि मेरा instagram followers kaise badhaye. इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना काफी आसान है, इसके बारे में हमने पहले भी जानकारी दिया है.

 आपको बता दूं, जिसका इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है,  वह महीने के, करीब 10000 से लेकर 50 हजार कमा लेता है। आपको शायद यकीन नहीं होगा पर यह सच है।   तो आप अनुमान लगा सकते हैं, जिसके इंस्टाग्राम  में लाखों  में फॉलोअर्स  है,  फिर वह तो महीने के लाखों में कमाता होगा।  जी बिल्कुल, जिसकी इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है वह महीने के लाखों में कम आता है। 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye app apk इंस्टाग्राम पर 1k,10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
Instagram Par Follower Kaise Badhaye app apk इंस्टाग्राम पर 1k,10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

वैसे, आजकल फेसबुक बहुत कम लोग ही चलाते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम का लोकप्रिय काफी हद से बढ़ गया है।  हर कोई आज के समय में, रील्स  बनाना, फोटो शेयर करना, एक दूसरे से मैसेजिंग करना।  इतने सारे फ्यूचर के साथ इंस्टाग्राम लुफ्त है।  ऐसे में इंस्टाग्राम पर जिसके फॉलोवर्स  लाखों में है वह बहुत पैसा कमाने वाला है आने वाले समय में आज भी। 

  आपको मैं एक तथ्य बता दो, आप तो विराट कोहली को जानते होंगे?  है ना,   क्या आपको पता है विराट कोहली   कितना कमाते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट से?  विराट कोहली के करीब, 200 million लोग फॉलो करते हैं।  और  विराट कोहली, एक पोस्ट डालने का  8.50 करोड़ रुपए  चार्ज करते हैं।  तो आप समझ सकते हो, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फायदा पहुंचा सकता है आपको भी । 

 दोस्तों,  वैसे बहुत सारे  एप्लीकेशन मौजूद हैinstagram par follower kaise badhaye apk  जिनकी मदद से , आप महीने  हजारों फॉलोअर्स फ्री में उठा सकते हैं।  लेकिन इसको चलाने का काफी जोखिम है,  इन एप्स में आपको  आपके  इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल एड्रेस और पासवर्ड देना पड़ता है।  जिसके कारण आपका  इंस्टाग्राम अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है। 

 तो मेरा advice यही रहेगा instagram followers kaise badhaye app  कि मदद से आप अपने फॉलोअर्स को ना बढ़ाइए।  क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होगा जबकि इसका उलटा आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। 

 आज के इस लेख में, हम आपको यही बताने वाले हैं इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स  कैसे  बढ़ाएं, और  और ऐसे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक  देने वाले हैं जिनकी मदद से आपका  इंस्टाग्राम  फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। 

 कुछ लोगों ने हमसे यह प्रश्न किया इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?  कुछ लोगों ने हमें यह भी पूछा  इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए app  कि मदद से । हम सारी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, इस पोस्ट को अंत तक के पढे आपको reliable जानकारी मिलेगा । 

 इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल लुक दे- 

आप चाहे विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट देख ले, प्रियंका चोपड़ा का देख ले,  इन सभी अकाउंट में आपको एक चीज कॉमन दिखेगा, वह है इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट काफी प्रोफेशनल लुक है।  प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट से, आपको अपना फॉलोवर्स  को समझने में मदद करता है, और आप इसके ही बदौलत महीने के लाखों भी कमा सकते हैं। 

 इंस्टाग्राम रील्स  बनाए। 

 जबसे टिक टॉक बंद हुआ है, तबसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा रील्स बनाने लगे हैं।  और आपको मैं बता दूं, यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, दोनों प्लेटफार्म पर रिजल्ट्स काफी प्रमोट हो रहे हैं।  क्योंकि वीडियो काफी छोटा होता है और मजेदार होता है, ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखना भी चाहते हैं।  तो आप रील्स पर जरूर काम करें। 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करें। 

  हाल ही में हमने, इंस्टाग्राम पर  बायो के बारे में साझा किया था।  उसमें हमने साफ-साफ समझाया है,  कैसे आपका इंस्टाग्राम बायो से, आप अपना प्रोफाइल को और निखार सकते हैं और फोलवर्स  भी बढ़ा सकते हैं। 

 जितना हो सके उतना अच्छा कस्टमाइज करें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को।  ताकि देखने वालों का आंखें चमकने लगे और वह बिना सोचे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें। 

अपने काम पर बने रहे। 

 अब एक बार सोचो, गाना गाने वाला आदमी अगर प्रवचन देने लगे तो कोई उसे नहीं सुनने वाला।  उसी तरह, प्रवचन देने वाला अगर आदमी डांस करेगा तो उसका डांस कोई देखेगा जबकि उसका उल्टा मजाक बनेगा।  तो आप भी आप अपने काम पर ही रहे दूसरा टॉपिक को मत चुने। अगर आप, ब्यूटी पार्लर का इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं, तो आप ब्यूटी पार्लर के रिलेटेड ही पोस्ट करें, उसमें आप,  हंसी मजाक वाला वीडियो, क्रिकेट के बारे में जानकारी ना दें।  ऐसे करने पर लोग आपके  इंस्टाग्राम अकाउंट को छोड़कर चले जाएंगे। 

टैग्स ओर hash tag  का उपयोग करें। 

 आपने अक्सर कई बार देखा होगा,  जैसे # i m hero, # iloveindia इसको बोलते हैं hashtag. आप भी इनका उपयोग करें, अपना reach  को बढ़ाइए.    जैसे आपने कोई फोटो खींचा दीपावली में, और आपने उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया,  और फोटो के  नीच hashtag  लिखा, #instagram, #diwali , #modi. जब आपने hashtag का उपयोग किया, जो भी  इंस्टाग्राम पर दिवाली सर्च करेगा, आपका फोटो उसमें आएगा.  और अगर आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल है, कस्टमाइज है  तो आपको वहां से फॉलोवड्स मिलने स्टार्ट हो जाएगा.  इसी कारण हेस्टैक और tag का प्रयोग करें

ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर REELS पोस्ट करें .

 ट्रेंडिंग टॉपिक पर जितना हो सके उतना आप reels  बनाओ.  ऐसे में क्या होगा, मान के चलो आज भारत ने पाकिस्तान से जीत गया, और आपने उस पर reels बनाया,  और  आपने उस पर hashtag  दे दिए, #iloveindia, #indwon.  तो जो भी सर्च करेगा, आपका प्रोफाइल आएगा  उस सर्च में और आपको वहां से भी  फॉलोवर्स बढ़ सकते हैं. मैं भी ऐसा ही करता हूं,   मैं बेंगलुरु गया था, वहां पर मैच चल रहा था इंडिया और न्यूजीलैंड का.  मैंने फोटो खींचा स्टेडियम का और मैंने डाल दिया इंस्टाग्राम पर.  और हमने hashtag  यूज़ किया, #indvsnz.  और आपको यकीन नहीं होगा, मुझे फॉलोअर्स इंडिया से ही नहीं न्यूजीलैंड से भी आने लगे.  तो यह है #hashtag  की पावर. 

ADS  का प्रयोग करें. 

 ऊपर दी गई जानकारी में, अगर इतना करने के बाद भी  आपके इंस्टाग्राम का फॉलोअर्स बढ़ नहीं रहे हैं, तब जाकर आप  एडवर्टाइजमेंट का उपयोग करके, आप अपना इंस्टाग्राम का फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.  और इसमें पैसा बहुत खर्च होता है.  और यह आपका आखरी प्रयास होना चाहिए एडवर्टाइजमेंट चलाने का.

 किसी के साथ मिलकर काम करें.

 कभी-कभी ऐसा होता है, इंसान अकेला काम नहीं कर सकता, अगर आप एक टीम बनाकर काम करते हैं एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर.  तो आपका इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  बढ़ने का प्रतिशत है काफी गुना बढ़ जाता है.  यह काफी अच्छा होगा अगर आपके पास टाइम है.  काफी लोग बोलते हैं  किसी अन्य व्यक्ति के साथ  मिलकर काम करें जिसका पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में followers.   आप ऐसा भी कर सकते हो लेकिन मुझे लगता है ऐसा होना मुमकिन है.  कोई क्यों  नए बंदे को अपने साथ रखेगा जिसकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 100-200  ही followers  हो.  

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

आखरी प्रयास,  इतना सब कर लिया, उसके बाद भी आप का इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स नहीं  बढ़ रहे हैं,  तो आप खरीद सकते हैं  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को.  बहुत सारे  वेबसाइट है,  जिनके मदद से आप इंस्टाग्राम अकाउंट follwers को खरीद सकते हैं.  यह काफी अच्छा भी माना जाता है लेकिन, इसका उपयोग करना काफी महंगा होता है.  ऊपर से,  जो फॉलो सबको मिलते हैं वह अधिकतर फर्जी होते हैं.  मतलब वह अकाउंट Bots होते हैं असल में अकाउंट जैसा दिखता है पर वह अकाउंट होता नहीं.  और ऐसे फॉलोअर्स को पाना कोई मतलब नहीं है.  अगर आप दिखावा के लिए फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं, तब आप  इसका उपयोग कर सकते हैं. 

अगर आपको अपना इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाना है,  नीचे , आप आपका नाम और इंस्टाग्राम अकाउंट का  लिंक दे.  हम कोशिश करेंगे आपका  इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स  बढ़ाने का. 


👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: APK Dating tips

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

2 thoughts on “Instagram Par Follower Kaise Badhaye app apk इंस्टाग्राम पर 1k,10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *