Instagram account delete kaise kare 2023 इंस्टाग्राम डिलीट chrome pe permanently in hindi.

अब इंस्टाग्राम सिर्फ इंस्टाग्राम नहीं रह गया है.  अब tiktokers का अड्डा इंस्टाग्राम बन गया है.  वैसे आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो इंस्टाग्राम नहीं चलाता होगा.  लेकिन कुछ ऐसे कारण बन जाते हैं और मजबूर  होना पड़ता है कि अब  इंस्टाग्राम को डिलीट करना पड़ता है. 

 आज के इस 5G युग में हर बच्चे के हाथ पर एक मोबाइल डिवाइस होता है जिसके कारण वह हमेशा किसी ना किसी एप्लीकेशन पर वह व्यस्त रहता है जिसके चलते उसका मनोविज्ञान और कुशलता पर प्रभाव करता है.  अगर आप एक जागरूक माता-पिता है और आप चाहते हैं कि आप अपना भी और अपने बच्चे का भी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना है तो हमने आपके साथ एक ट्यूटोरियल साझा किया है.  जिसकी मदद से आप instagram account को डिलीट कर सकते हैं.

 आपके सारे प्रश्न जैसे instagram account delete kaise kare 2023.  इसका उत्तर हमने बहुत ही सुंदर और आसान तरीके में समझाया है स्टेप बाय स्टेप.  जिसकी मदद से आप आसानी से  delete my account  कर सकते हैं.  आप चाहे तो इसे  delete instagram account on phone  भी कर सकते हैं.  सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र  मतलब

chrome pe instagram account delete kaise kare  सीखें.  तो चलिए देखते हैं  कैसे अपना अकाउंट डिलीट करें.  आपको कुछ नहीं करना है  जैसे हमने आपको बताया है वैसे ही करना है.  इसलिए को पढ़ने के बाद आपका प्रश्न इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें,  समाप्त हो जाएगा.

 आपके सरलता के लिए  हमनेdelete instagram account link  साझा किया है इसे क्लिक करते ही आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को डिलीट का ऑप्शन मिलेगा. 

एक बात आपको मैं सूचित करता हूं,  अगर एक बार आप अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो दूसरा कोई तरीका नहीं होगा इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट  करने का,  क्योंकि बाद में आप यह ना पूछो इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें.  तो चलिए देखते हैं.

Instagram account Delete कैसे करें पुरी जानकारी हिन्दी में

आप चाहो तो इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए यानी की Permanently Delete कर सकता है और चाहो तो तो कुछ समय के लिए यानी की Temporary Disable भी कर सकते हों। Instagram account Delete कैसे करें , के बारे में जानने से पहले permanetly instagram account delete और temporary instagram account delete क्या है ये जान लेते हैं।

permanently और temporary account delete में क्या फर्क है?

इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को permanently delete करना मतलब की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और उससे संबंधित अन्य सभी जानकारी को हमेशा के लिए delete कर देना। यदि आप permanently instagram account delete करते हो, तो आपके इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल फोटो, किसी की पोस्ट पर किए गए likes/comments, followers और following जैसी सारी जानकारी हमेशा के लिए हटा दी जाएगी।

Instagram 30 days के बाद आपका अकांउट डीलीट कर देता है। अगर आप चाहो तो account permanently delete  करने के बाद भी आप उसे 30 दिनों के अंदर recover कर सकते हो। लेकिन अगर instagram ने खुद ही आपके अकाउंट को किसी वजह से delete किया है तो फिर से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को recover नही कर पाओगे।

अगर आप कुछ समय के लिए आपके instagram I’d को बंद करना चाहते हों, लेकिन उसे डीलीट नहीं करनी हैं तो temporary instagram account delete आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Instagram Account Delete Kaise Kare

चलिए अब हम आपको Instagram Account Delete Kaise Kare इसके बारे में step by step बताते हैं। निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर पाओगे। अगर आप सही से हमारे द्वारा बताए गए चरणों का अनुसरण करोगे तो इसके बाद आपको Instagram account Delete कैसे करें या Instagram account Delete kese kare permanently ये सब सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • Instagram account Delete करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको प्रोफाईल 👤 वाले आइकॉन पे क्लिक करें।
  • अब आपको 3 लाइन्स देखने को मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • 3 lines पर क्लिक करते ही आपको setting का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद नीचे एक Help का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको 3 – 4 ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसमें से Help center पर क्लिक कर लेना हैं। जैसा हमने निम्न इमेज में बताया है।
  • निम्न इमेज में बताया है वैसे 3 लाइन्स पर क्लिक करें।
  • अब आपको manage your account पर क्लिक कर लेना हैं।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको नीचे Delete Your Account नाम का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। उसे पसन्द करें।
  • Delete Your Account पर क्लिक करने ainstके बाद 3 ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप अपने अकाउंट को टेंपररिली डिलीट भी कर सकते हो। लेकिन Instagram account Delete permanently के लिए आपको 2nd नंबर का ऑप्शन Delete your instagram account को choose कर लेना हैं।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर निम्न स्क्रीनशॉट जैसा Delete Your Account ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक लॉगिन पेज होगा, आपको सबसे पहले अपना यूजनेम और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर लेना हैं। अगर पासवर्ड याद नही हैं, तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें। 
  • लॉग इन करने के बाद, Delete Your Account पेज पर जाएं & “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक करके कोईभी रीजन सिलेक्ट करे।
  • अब आपको अपना इंस्टाग्राम id permanent Delete confirmation के लिए पासवर्ड पुनः दर्ज करने को कहा जाएगा। इसलिए एक बार फ़िर से अपना पासवर्ड दर्ज करे।
  • अब आपके सामने “Permanently Delete Your Account” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

तो दोस्तों, उपरोक्त सारे steps को follow करने के बाद आप आसानी से instagram account permanently delete कर सकते हो।

Instagram account Temporary Disable कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary Disable करने के लिए हमने आपको निम्न कुछ आसान steps बताए हैं, उसे फॉलो करके आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary Disable कर पाओगे।

  • Instagram अकाउंट को Temporary disable करने के लिए सबसे पहले chrome browser में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में log in कर लेना हैं।
  • इसके बाद अपने profile वाले ऑप्शन क्लिक कर लेना हैं। यहां पर edit profile ऑप्शन देखने को मिलेगा पर क्लिक करें।
  • Edit Profile वाले सेक्शन में जाके थोड़ा नीचे scroll कर लेना हैं, स्क्रॉल करने पर आपको temporary disable my account का option मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब जैसे permanent account delete में पूछाथा Why Are You Deleting Your Account ऐसा पूछेगा। अकांउट disbale करने का कोई भी कारण बता देना है। 
  • अब आपका password डाल देना है। और temporary disable account पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप temporary disable account पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Yes और No का विकल्प आयेगा जिसमें से आपको Yes पर क्लिक करना है।
  • ‘Yes’ पर क्लिक करते ही आप अपने  अकाउंट से log out हो जाओगे और अकाउंट temporary delete/disable हो जाएगा।

 

Website | + posts

मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।

Category: APK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *