बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक में खाता कैसे खोलते हैं

क्या आपको पता है बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ?  अगर आप  बैंक में खाता कैसे खोलते हैं  जाना चाहते हो.  यह लेख आपके लिए है. 

कई लोगों को,   बैंक में खाता  कैसे खोलते हैं ,  बोलो ok google bank mein khata kaise kholte hain ?  पूछते हैं।  और इसी का जवाब हमने  आपके साथ साझा किया है बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम  कैसे प्राप्त करें।  तो चलिए  देखते हैं google bank mein khata kaise kholte hain

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक में खाता कैसे खोलते हैं

 हमने  विस्तार से बैंक में खाता कैसे खोलें  समझाया है.  आपको बता दो बैंक में खाता खुलवाने के लिए  अब काफी आसान हो गया है.  ऑनलाइन में एक माउस क्लिक से आप खाता खुलवा सकते हैं. 

 तो चलिए देखते हैं bank me account kaise khole in hindi. आपको एक चीज बता दु bank me khata kaise khole  जानने से पहले।  आपके पास जरूरत दस्तावेज होना चाहिए।  इस लिंक को क्लिक करें और देखें कि क्या क्या दस्तावेज आपको पड़ने वाली है  बैंक खाता खोलने के लिए। 

 khata kaise kholte hain ?  इसके लिए आपको आपके नजदीकी बैंक जाना होगा।   अगर आप चाहते हैं।  घर बैठे  बैंक खाता खोलें।  तो इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम किसी निजी बैंक है।  प्राइवेट बैंक  में  आप घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। 

 अगर वह आप सरकारी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक जाना पड़ेगा एक ना एक बार। 

 तो चलिए देखते हैं बैंक में खाता खोलने की जानकारी । 

बैंक में खाता कैसे खुलवाए ( बैंक अकाउंट कैसे खोलते है)

पहले यह निर्णय कर ले  कि आप किस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं।  अगर आप सरकारी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं,  उदाहरण के लिए SBI, CANARA जैसे सरकारी बैंक।  आपको उनके  ऐप को डाउनलोड करके।  खाता बनवा सकते हैं। 

 अगर आप private बैंक में खाता कैसे खुलता है, जानना चाहते हैं।  तो आप पहले यह निर्धारित कर ले कि प्राइवेट बैंक में कौन सा बैंक में आपका खाता खुलवाना चाहते हैं।  उदाहरण के लिए,  अगर आप चाहते हैं  कि आपको कोटक महिंद्रा में खुलवाना है,  या एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाना है।  आपको उनके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके।  उसमें खाता खुलवाएं ,  ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 फिर  आपको  आपका ईमेल एड्रेस पासवर्ड डालकर सेव करना है।  इसमें आपको  फोन नंबर आधार नंबर पैन नंबर इत्यादि चीजें को फॉर्म में फिल करना है।  इस तरह आपका  खाता खुलेगा। 

  फॉर्म भरने के बाद,  आपको बैंक द्वारा से एक कॉल आएगा।  उस काल में  आप को KYC  करना होगा ऑनलाइन।  आपको वीडियो कॉल के द्वारा KYC की जाएगी। 

  • आपको पहले फॉर्म भरना होगा.  फॉर्म भरने के लिए आपको दो तरीके हैं.
  • ऑनलाइन भी भर सकते हैं,  या नजदीकी बैंक जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं
  • अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं, तो सीधे अधिकारिक bank application/website जाकर वहां पर खाता खोलो.
  • अगर आप नजदीकी बैंक जाकर फॉर्म भरते हैं, वह भी अच्छा विकल्प है.
  • आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए  फॉर्म भरने के लिए 
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी और उसका ओरिजिनल कॉपी आपके साथ रखें
  •  बैंक का फॉर्म सही से भरे.  गलती होने पर आपका खाता तो बहिष्कार किया जा सकता है.
  •  फॉर्म भरते समय,  किस तरह का खाता चाहिए चयन करें.  जैसे saving A/c  या current account.
  • फोन पर, एक जैसा ही सिग्नेचर sign करें.  ऐसे ना करने पर आपका चेक बुक बाउंस हो सकता है .
  •  ATM / cheque / Netbanking  जैसे  सुविधा को चयन करें. 
  • ब्लैक पेन  का ही उपयोग करें .
  •  फॉर्म भरते समय,  बड़े अक्षर और साफ सुथरा लिखे. 
  •  फॉर्म भरने के बाद एक बार  पुन्हा check कर ले. 
  • अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो इन सारी चीजें आपको ऑनलाइन ही करना होगा और जो कि काफी  सुविधा है. 
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने से अकड़ समय बचेगा और बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, और ना ही आपको लंबी  कटार लाइन पर थोड़ी जरूरत पड़ेगी. 

 आप हम से सीधे बात कर सकते हैं bank account kaise kholte hain  जानने के लिए।  हमारे प्रतिनिधि  ऑनलाइन रहते हैं हमेशा।  आप उनसे बात कर सकते हैं कि कैसे आप अपना खाता खुलवा सकते हैं किसी भी बैंक में। 

 इस तरह आप कोई सा भी बैंक में बैंक में खाता कैसे खुलवाएं ।  आजकल तो ,  निजी बैंक या सरकारी बैंक दोनों ही ऑनलाइन सुविधा  मुहैया करवा रही है।  लेकिन सरकारी बैंक में थोड़ा ऑनलाइन खाता खुल आने में। 

 मैंने अपना खाता, एसबीआई  मैं खुलवाया है।  सीधा बैंक जाइए वहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा खाता खुलवाने का।  कुशवाह को फिल करें अपना आधार कार्ड पैन कार्ड  और  दो फोटो ले जाइए। 

 सरकारी बैंक में खाता खुला ना थोड़ा समय लगता है क्योंकि काफी भीड़ होता है सरकारी बैंक में।  प्राइवेट बैंक में खाता आपका 10 मिनट में खुल जाएगा।  लेकिन प्राइवेट बैंक का यह नियम है कि आप को मिनिमम ₹10000 मेंटेन करना पड़ेगा आपका बैलेंस।  अगर आप ₹10000 मेंटेन नहीं करते तो आपको फाइन के माध्यम से आपसे चार्ज  होता रहेगा। 

उम्मीद करता हूं bank mein account kaise kholte hain  आप समझ गए होंगे।  बहुत ही आसान तरीका है  से आप bank mein khata kaise khole  जान गए होंगे। 

 जैसे मैंने पहले भी बताया बैंक अकाउंट कैसे खोलें,  या आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं या आप सीधे निजी बैंक में जाकर खाता तो वह सकते हैं। 

कुछ प्रश्न के उत्तर बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

खाता कैसे खोलते हैं

Online / Offline दोनों माध्यम से आप खाता खोलते सकते हु

खाता खोलने का तरीका

सबसे अच्छा तरीका अनलाइन है

खाता कैसे खोलें

ऊपर जैसे जानकारी दी गई है , उसका पालन कर के आप खाता खोल सकते है

bank khata kaise khola jata hai

अनलाइन / ऑफलाइन बैंक जा कर की करना पड़ेगा

👮

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Category: Bank Tips and Trick

About 👮‍♀️राइटररिया

इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *