khoya hua mobile kaise dhunde or chori hua mobile kaise lock kare. क्यों भाई आपका मोबाइल गुम गया है. मुझे पता था कि तुम मोबाइल घुमा दोगे .मोबाइल इसलिए घूम गया क्योंकि आप ध्यान नहीं दिए, आज के दिन में मोबाइल चोरी हो जाना आम बात हो गई है और आजकल लोग इतने होशियार हो गए हैं, फोन चोरी करके उसका imei नंबर और उसको फ्लैश करके मार्केट में बेचा जा रहा है ताकि कोई फोन को पहचान ना पाए और ट्रेस ना कर पाए कि यह चोरी वाला फोन है।

तो आपका फोन गुम गया है यह बात तो मुझे समझ आ गया लेकिन फोन चोरी हो जाने के बाद या घूम जाने के बाद इसका दूसरा स्टेप क्या होना चाहिए यही बात मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि फोन चोरी हो जाने के बाद या गुम हो जाने के बाद क्या करने से आपका अपना फोन आपको मिल जाए वापस.
एक बार फोन चोरी हो जाने के बाद या घूम जाने के बाद phone दोबारा मिलना बहुत ही मुश्किल काम है. क्योंकि आजकल लोग इतने ईमानदार नहीं रहे कि फोन वापस कर दे अगर आपका फोन महंगा है या अच्छी ब्रांडेड है तो आप उम्मीद करना छोड़ दीजिए कि आपका फोन आपको कोई दे देगा वापस, या तो फोन रख लेगा या तो वह भेज देगा, दोनों में से एक चीज करेगा ही. बहुत ही कुछ लोग होते हैं जो काफी ईमानदार होते हैं वह लोग आपको फोन करके रिंग करके बता भी सकते हैं कि अगर आप भी फोन करोगे उस नंबर पर तो उठा कर बता भी सकते फोन आपका है मेरे पास रहा है क्या ले जाओ पर ऐसा तो होगा नहीं 99% ऐसा होगा नहीं.
जैसे आपको पता चला कि आपका फोन चोरी हो गया है या घूम गया है आप अपने फोन पर रिंग करिए 99% ऐसा होगा कि फोन स्विच ऑफ आएगा. और एक परसेंट ऐसा होगा कि कोई फोन उसे उठाएगा और कोई उठाता है तो आपका फोन 100% आपको मिलेगा अगर को फोन रिंग हो रहा है लेकिन कहीं पढ़ा है तो उस कंडीशन में भी आपको फोन मिलने का चांस बहुत ही कम है
khoya hua mobile kaise dhunde or chori hua mobile kaise lock kare

अगर आपको फोन मिल गया कोई लाकर दे दिया या आप जाकर ले लिया फोन तो कोई परेशानी नहीं है. इसमें परेशानी तब है जब आपका फोन चोरी हो गया और कहीं घूम गया आपको पता भी नहीं और आपका उस फोन में काफी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन है ,जैसे फोटोस, अपना कंप्यूटर अकाउंट ,बिल नंबर, ईमेल ,जैसे चीज है उस कंडीशन में आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ सकता है
chori hua mobile kaise lock kare
agr apka phone chori ho gaya hai or app ko lock krna hai kaise lock krna hai. आप इस कंडीशन में एक ही चीज कर सकते हो आप अपना फोन लॉक कर दीजिए. लॉक करना काफी आसान है .आपका जीमेल अकाउंट होना चाहिए फोन पर। और आपका फोन में जीमेल अकाउंट नहीं था तो आप भूल जाइए फोन को अनलॉक करना अगर है जीमेल अकाउंट तुम्हें तो आप आसानी से कर सकते हो। सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर या मोबाइल पर लॉग इन करना होगा आप सेम वही जीमेल से लॉगिन करें जो जीमेल उस फोन पर था लॉग इन करने के बाद आपको एक ऑप्शन आएगा इरेज़ करके उस ऑप्शन में क्लिक करके फोन में जितना भी चीज है जैसे डाक्यूमेंट्स फोटोस ईमेल सारे एक बार में delete हो जाएगा और आपको जो भी इंफॉर्मेशन है वह हमेशा के लिए हट जाएगा और आप इस तरह बिल्कुल safe से रह सकते हो.
Niche video dekhe chori hua mobile kaise lock kare
imei number se mobile kaise dhunde
एक दूसरा उपाय भी है आईएमइआई (imei) नंबर से भी आप अपना फोन को ढूंढ सकते हो पर यह इतना आसान नहीं होगा. यह अच्छा विकल्प तो है लेकिन यह विकल्प आम जनता के लिए नहीं है. अगर आप किसी पॉलिस्टेशन में जाकर एफ आईआर FIR दर्ज कर आओगे वहां आप बताओगे कि मेरा फोन चोरी हो गया है तो पुलिस उस पर एक्शन लेगा और (आईएमईआई) imei से ट्रैक करेगा आईएमएसए imei ट्रैक करने पर पूरा डिटेल निकल जाएगा। उसका लोकेशन कौन सा सिम यूज हो रहा है, सारी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगा इस तरह imei नंबर से आसानी से track किया जा सकता है. यह तभी संभव होगा जब आप पुलिस कंप्लेंट करो जरा पुलिस को बताओगे कि मेरा फोन चोरी हो गया अन्यथा कोई उपाय नहीं है
mobile kho gaya kaise dhunde
कोई मतलब नहीं है मैं आपको बता दिया हूं .2 ही तरीका है या तो पुलिस कंप्लेंट करो या तो उस पर कॉल करो बताओ कि मेरा फोन दे दो ,विनती करो उस बंदे को जो फोन चोरी कर लिया अगर फोन उठाता है तो और उसे कोई उपाय नहीं है चोरी फोन मिलना. और आज का टेक्नोलॉजी आपको पता ही होगा फोन मिलता है तो उसको प्रेस करके उसका imei नंबर भी चेंज किया जा सकता था आप तो आप उम्मीद करना भूल जाइए कि आपको फोन मिल जाएगा इसी कारण मैं यही बोलता हूं थोड़ा सा अपने फोन पर भी ध्यान दो कि फोन कहां रख दिया किसको फोन दिया अगर नहीं रखोगे तो फोन पर चोरी होना ही है
तो ही था कि “ चोरी फोन कैसे ढूंढे” यह “फोन गुम गया तो कैसे ढूंढे” और आपको पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे शेयर करें अपने मित्रों के साथ और अच्छा नहीं लगा तो हमे बताइए क्यों अच्छा नहीं लगा. कमेंट करके और बाकी तो मैं इतनी बता सकता हूं बस आप अपना ध्यान दो और दोबारा चोरी होने से रोको.