जब भी कोई भी आपके साइड पर आता है तो उसको एक अच्छा नेविगेशन मिलना चाहिए ताकि आपके वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रहे .WordPress website ki speed kaise badhaye.

ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कोई भी आपके साइट पर आता है तो वह सबसे पहले आपका कंटेंट देखता है उसे पसंद आने पर वह और कंटेंट आपके वेबसाइट पर पढ़ता है इससे आपका bounce रेट कम रहेगा और गूगल भी आपका वेबसाइट अच्छे पोजीशन पर रैंक करेगा बाउंस रेट यह बताता है कि user कितने देर तक एक वेबसाइट पर रहा है.
अगर आपका बाउंस रेट 90 से ज्यादा है तो आप समझ चाहिए कि आपका वेबसाइट rank नहीं होने वाला ज्यादा दिनों तक गूगल पर.
और का मेन कारण यह है कि वेबसाइट slow लोडिंग होता है।
गूगल का एक नया एल्गोरिथ्म (algorithm) 2021 लांच होने वाला है जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी वेबसाइट कोर वाइटल core vital को क्वालीफाई नहीं कर पाता वह साइट अच्छा रैंक नहीं कर सकता गूगल search रैंकिंग पर.
जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आता है तो वह पेज जिस पर वह लैंड कर रहा है वह 5 सेकंड के अंदर खुल जाना चाहिए अगर उस समय लग रहा है किसी कारण से तो वह यूजर वेबसाइट छोड़कर तुरंत चले जाता है और गूगल को यह लगता है कि इससे का कंटेंट सही नहीं है और इसको राइन करवाना उचित नहीं इस तरह आपका वेबसाइट पर रैंकिंग डाउन होते जाएगा
जितने भी ई-कॉमर्स है जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इनकी भी कोई सोच यही होती है कि किसी भी तरह लोडिंग स्पीड बढ़ाया जाए। अमेजॉन की एक रिपोर्ट यह बताया था कि उन्होंने वेबसाइट स्पीड ना होने के कारण करीब 20,000 sales ka नुकसान झेलना पड़ा.
इस ब्लॉग के पोस्ट पर मैं आपको ऐसे 5-6 ट्रिक्स बताने वाला हूं जिसको यूज़ करते ही आपका वेबसाइट का लोडिंग स्पीड इंक्रीज होगा और आपका वेबसाइट गूगल पर रैंकिंग होने में भी सहायक करेगी.
WordPress website ki speed kaise badhaye.
Hosting

किसी भी वेबसाइट का लोडिंग पीट उसके होस्ट पर जरूर असर पड़ता है क्योंकि एक अच्छा स्टिंग एक वेबसाइट को फिर लोडिंग में काफी मदद करता है हॉस्टल भी कई प्रकार के होते हैं क्लाउड होस्टिंग डेडिकेटेड होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग और अब blog और हो तो आप शेयर होस्टिंग का इस्तेमाल कर रहे होंगे और अगर आप कोई स्टोर चलाते हो तो आप डेडीकेटेड यह क्लाउड होस्टिंग का प्रयोग करते होंगे
hosting कैसे भी हो लेकिन उसको खरीदने से पहले उसको अच्छे से रिव्यू उनका वेबसाइट का टेस्ट कर लीजिए गूगल पेज स्पीड पर क्योंकि जिस होस्टिंग कंपनी का वेबसाइट स्पीड नहीं हो सकता वह दूसरे का वेबसाइट होस्ट करके उनका भी स्पीड नहीं बना सकता.
अच्छी ऑस्टिंग का प्रयोग करें जैसे a2hosting, bluehosting etc..
एक अच्छा hosting होने के कारण आपका वेबसाइट का बाउंस रेट कम होगा और speed बढ़ेगी और गूगल मे अच्छे लेवल पर रैंकिंग भी करेगा।
Cloudflare CDN.

यह बात सच है कि सारे लोग एक अच्छा होस्टिंग कर दे नहीं सकते क्योंकि जब भी कोई न्यू ब्लॉगर शुरुआत करता है तो वह सस्ते के साथ ही करना चाहता है ऐसे में उसको साइट स्लो लोडिंग का प्रॉब्लम देखने को मिलता है तभी क्लाउडफ्लेयर सीडीएन का उपयोग में लाया जाता है.
क्लाउडफ्लेयर सीडीएन आपका वेबसाइट को फास्ट लोडिंग होने में भी मदद करेगा और साथ-साथ जितने bhi bad bots होते हैं उनको भी रुकेगा और यह देखा गया कि जो लोग क्लाउडफ्लेयर सीडीएन का उपयोग करते हैं उनका साइट पर ज्यादा स्पैम comment आते हैं।
लेकिन यूज करने का एक फायदा यह भी यह है कि आपका वेबसाइट हैक इतनी आसानी से नहीं होता है.
Cloudflare CDN ka यूज करने से आपका स्पीड इंक्रीज होगा पर उतना भी इनक्रीस नहीं होगा सिर्फ 10 से 20 परसेंट तरक्की इजाफा हो सकता है वही 10 से 20 परसेंट इजाफा के लिए Cloudflare CDN. का यूज करते है।

Images optmiziation ।
आपके जो पोस्ट हैं उसमें आप थंबनेल के रूप में इमेजेस का उपयोग करते होंगे कई image काफी बड़ी साइज की होते है उस इमेज का size कम करने के लिए आपको कंप्रेस करने की जरूरत है जैसे इमेज कंप्रेस होगा तो लोडिंग जल्दी होगा और इसके लिए काफी सारा वर्डप्रेस में प्लगइन मौजूद है आप कोई सा भी plug-ins यूज़ करके इसे ठीक कर सकते हैं।

Use optimization Plugin.
ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन से आपका वेबसाइट जल्दी लोडिंग होने में सहायता करता है .
ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन आपके वेबसाइट page ka HTML CSS JAVASCRIPT HEADER HTTPS को Compress ओर minify karta है.
ऑटोमेशन प्लगइन के लिए आपको वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल करना है बस इसके तीन इंपॉर्टेंट प्लगिंस है जो मैं ज्यादा यूज करता हूं और अपने काम में ले आता हूं एक है डब्ल्यूपी- रॉकेट, दूसरा hai ऑटो ऑप्टिमाइजेशन और last मे w3totalcache.
Optimization प्लगइन तीन में कोई सा एक यूज कर सकते हो मैं तो wp रॉकेट यूज करता हूं क्योंकि यह प्लगइन काफी लाइटवेट है और जो आउटपुट देता है compress और minify करके वह लाजवाब है तो मैं भी आपको ही सलाह देता हूं कि आप भी wp रॉकेट का इस्तेमाल करें इसका जीपीएल version भी अवेलेबल है और paid version भी ।
काफी लोग का बोलना है कि अच्छा थीम यूज़ करना चाहिए जो कि लाइट वेट होना चाहिए ताकि वेबसाइट लोड हो सके हां यह बात बिल्कुल सही भी है theme तो अच्छा होना चाहिए पर यह देखा गया कि theme अच्छा लाइटवेट होने के बावजूद भी वेबसाइट लोड नहीं होता इसके लिए फिर आपको ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन का इस्तेमाल करना ही पड़ता है.
बस आपको इतना ही करना है जितने भी मैंने आपको ऊपर स्टेप बताया है । उनको फॉलो करो ऐसे करने पर आपका वेबसाइट का स्पीड आप महसूस कर सकते हो ,इस को नापने के लिए गूगल पेज स्पीड टेस्ट का यूज़ करें नहीं तो जीटी मैट्रिक का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं CDN उतना उपयोग नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं आप यूज करें पेज ऑप्टिमाइजेशन जो प्लगइन मैंने बताया है वह प्लगइन को इस्तेमाल करें आप खुद अपने वेबसाइट पर speed बढ़ते हुए महसूस करोगे .
आपको post अच्छा लगा तो शेयर करें अपने दोस्तों के साथ अपने मित्रों के साथ और हमेशा की तरह आपको धन्यवाद