Home » Status » Independence day wishes in hindi : Messages, quotes, shayari , thought..15 अगस्त की शायरी
आज के इस पोस्ट में Independence day quotes in hindi आपके साथ साझा किया है. नीचे एक से बढ़कर एक Independence day quotes in hindi shayari for instagram शेयर किया है.
आप सबको इस गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं, पूरा पोस्ट को पढ़ें 75th independence day quotes in hindi shayari के लिए. तो चलिए देखते हैं 15 august shayari in hindi.
Independence day wishes in hindi : Messages, quotes, shayari , thought..15 अगस्त की शायरी
उम्मीद करता हूं आपको बहुत पसंद आएगा independence day message in hindi और 15 august quotes in hindi and english.
quotes on independence day in hindi by freedom fighters
happy independence day 2023 wishes
thought on independence day in hindi
Independence day wishes in hindi : Messages, quotes, shayari , thought..15 अगस्त की शायरी
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है, करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो, तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
नहीं सिर्फ जशन मनाना, नहीं सिर्फ जंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर. यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नहीं, ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿 विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिन्दोस्तानी है | 🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे जय हिन्द.
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Independence Day.
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है, आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है, शोर भी बारिश के 1000 देखे है, जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
चलो फिर से खुद को जागते है, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳 ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग, कुछ तो करो इसके लिये दबंग, जियो शान से भरो उमंग, लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग. 🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी;फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳 किसकी राह देख रहा,तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना । 🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में ।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳 मन में सारी बातें छिपाये रखना, अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना, क्योंकि हम भारत के वासी है, वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को, की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना. 🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली, उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए, मरना है तो मारो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए, Jai Hind Happy Independence day.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है. Happy Independence Day
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳 वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . ! 🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मन में सारी बातें छिपाये रखना, अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना, क्योंकि हम भारत के वासी है, वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को, की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Independence Day.
Aaj Salam Hai Unko, Jinke Kaaran Yeh Din Aata Hai, Khushnaseeb Hoti Hai Woh Maa, Jinke Baccho Ka Balidan Is Desh Ke Kaam Aata Hai… Happy Independence Day
🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾 गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा शांति प्रेम की देता शिक्षा , मेरा भारत सदा सर्वदा… 🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂ चड़ गये जो हंसकर सूली; खाई जिन्होने सीने पर गोली; हम उनको प्रणाम करते हैं! जो मिट गये देश पर; हम सब उनको सलाम करते हैं! स्वतंत्रता दिवस की बधाई! 💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 आओ झुक कर सलाम करे उनको; जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
Independence day wishes in hindi : Messages, quotes, shayari , thought..15 अगस्त की शायरी
खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर इस तरफ आने पाये ना रावण कोई तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे छू ना पाये सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली क्या लोग थे वो अभिमानी है धन्य वो उनकी जवानी
जय हिन्द!!
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….
Independence day wishes in hindi : Messages, quotes, shayari , thought..15 अगस्त की शायरी
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ | मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ ||
देश भक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं देखना हैं जोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं !!
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
गूंजे कहीं पर शंख, कहीं पे अजान है, बाइबिल है, ग्रन्थ सहाब है, गीता का ज्ञान है, दुनिया में कहीं और ये मंजर नसीब नहीं, दिखा दो दुनिया को के ये हिन्दुस्तान है।
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है, लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है, बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की, लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है। 🇮🇳
ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा, तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा, तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा, कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा.
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो! लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।
दर्द भरी देशभक्ति शायरी
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है जय हिन्द
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर जय हिन्द
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे जय हिन्द
करीब कभी आओ तो कोई बात बने, बुझी आग को जलाओ तो कोई बात बने, सूख गया है जो लहू शहीदों का, उसमें अपना खून मिलाओ तो कोई बात बने
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
खूबसूरत है दुनिया में सबसे नाम बहुत न्यारा है इस देश की मिटटी पे अभिमान हमारा है विभिन्नताओं में बसता है यह देश इसी भारत में यही हिन्दुस्तान दुनिया में सबसे प्यारा है।
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो… मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो… लाल हरे रंग में ना बाटो हमको… मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
घरवालों 🧏♂️ने पढ़ा लिखा के 😦पड़ लगा !! तो 😌दिए_अब वो ही पड़ अपने 🇮🇳 वतन !! लौटने 🧏♂️से रोकते हैं
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.
जहाँ पक्षपात के फैले जाल होते हैं, वहाँ हुनरमंदों के सपने बेहाल होते हैं, वो मुल्क़ कभी तरक्की नहीं कर सकता, जहाँ के वज़ीर ही दलाल होते हैं।
लड़ें वो बीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ.
जब 🧏♂️रिश्ते राख में 🤺बदल गए !! इंसानियत🤷♂️ का दिल❤️ दहल गया !! मैं पूछ 🧏♂️पूछ के हार गया 👨⚕क्यूँ मेरा !! भारत 🇮🇳 बदल गया
जबरदस्त बहती हैं शांति की गंगा बहने दो मत फैलाओ मेरे देश में दंगा हमे अमन से रहने दो मत बाटो मेरे तिरंगे को मेरा प्यारा तिरंगा एक रहने दो
तन मन धन अर्पित कर दो अभिनव अभियान को वंदन कर लो अमर शहीदों के खूनी बलिदान को हिम शिखरों से ऊंची कर दो हिंदुस्तानी शान को और वक्त पड़े तो मस्तक दे दो भारत स्वाभिमान को।
मेरी धरती हम सबका, ये वतन, मेरा है बस मेरा है, ये वतन इस पर जब भी कोई आँख उठाएगा, वो दुनिया से गायब कर दिया जायेगा मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारा है मेरा ये वतन
खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर इस तरफ आने पाये ना रावण कोई तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे छू ना पाये सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
न मांगू दौलत न मांगू शौहरत बस शहीद होकर फिर इस मिटटी के लिए जन्म लू बस यही हैं आखिर ख्वाइश
हर वक़्त मेरी आँखो मे मातृभूमि का सपना हो जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो , और कोई तमन्ना नही है जीवन मे , जब कभी भी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿 वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये , रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये , दिल एक है जान एक है हमारी , हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी। 🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂ आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें! 💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂
🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾 तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए मिट जाने वालों का गौरव गान करो || आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए , आजादी के परवानो का सम्मान करो|| 🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो में खालिश है, निकालो इसे, न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई! 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿 वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई 🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂ ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता 💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿 मज़हब कुछ हो हिंदी हैं हम सारे भाई भाई हैं, हिन्दू हैं या मुस्लिम हैं या सिख हैं या ईसाई हैं। प्रेम ने सब को एक किया है प्रेम के हम शैदाई हैं, भारत नाम के आशिक़ हैं हम भारत के शौदाई हैं। भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से न्यारा है। 🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 रात के अंधियारे में , जब तक रुतबा रहेगा चाँद का , कारगिल की चोटियों पर , तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का . धरती क्या आसमान में , डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!! 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾 हम ज़मीं को तेरी नापाक न होने देंगे, तेरे दामन को कभी चाक न होने देंगे। तुझ को जीते हैं तो ग़मनाक न होने देंगे, ऐसी इक्सीर को यूँ ख़ाक न होने देंगे। जी में ठानी है यही जी से गुज़र जायेंगे, कम से कम वादा ये करते हैं के मर जायेंगे। 🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 जो कामयाबी है उसकी खुशी तो पूरी है, मगर यह याद भी रखना बहुत जरूरी है। की दास्तां अभी हमारी अधूरी है, बहुत हुआ है मगर, फिर भी यह कमी तो है। बहुत से होठों पर मुस्कान आ गई लेकिन, बहुत सी आंखें हैं जिनमें अभी नमी तो है। 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 रात के अंधियारे में , जब तक रुतबा रहेगा चाँद का , कारगिल की चोटियों पर , तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का . धरती क्या आसमान में , डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!! 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂ मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !! क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का , मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !! 💃🏻🇨🇮🌿🌹🇮🇳🇮🇳🌷🇮🇳🏌🏻♂
🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾 मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। 🌹🇨🇮🇮🇳🇮🇳🌹🏌🏻♂🇮🇳🇮🇳🌾
🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳 ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. 🇮🇳🇮🇳😘🇨🇮💐💐🇮🇳🇮🇳
🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿 गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा! आज़ादी के दिन आओ मिलके करें, दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!! 🌿🌿🇮🇳🌹🇨🇮🇨🇮🇮🇳🏌🏻♂🌷🌿
सोमेश, जिन्होंने MBA और BA (जनरलिस्ट) में पढ़ाई की है, को 6 साल का अनुभव है। वे अधिकतर टेक्नोलॉजी न्यूज़, मोबाइल रिव्यू, Sports, बिज़नेस और फाइनेंस जैसे कंटेंट पर काम करते हैं।
पहले उन्होंने एक प्रख्यात अखबार में काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने निश्चय किया कि वह स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और हमारे साथ जुड़े। उनके लेख गहरी समझ और आसान भाषा में होते हैं, जो पाठकों के लिए बहुत ही जानकारीपूर्ण और उपयोगी होते हैं।
अगर आप इन विषयों पर अच्छे और अपडेटेड कंटेंट की तलाश में हैं, तो उन्हें फॉलो करें।