Business Idea : तगड़ा 24 बिजनेस आइडिया..क्या आपको इस Business के बारे मे पता है..लाखों की कमाई

Home » Business » Business Idea : तगड़ा 24 बिजनेस आइडिया..क्या आपको इस Business के बारे मे पता है..लाखों की कमाई

Business Idea : आज के इस पोस्ट में हम ऐसे 24 बिजनेस आइडिया आपके साथ साझा करने वाले हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।   एक सर्वे में यह पाया गया, लोग जो पढ़ाई करते हैं और जो वह काम करते हैं दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं होता है। उदाहरण के लिए, जो व्यक्ति  केमिकल  इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है, वह Bank में नौकरी कर रहा है। ऐसे में, जरूरी नहीं है कि जो पढ़ाई किया है उसी के संबंधित नौकरी भी किया जाए। अगर आप किसी भी क्षेत्र से पढ़ाई किया हो ,नीचे हमने ऐसे बेहतरीन बिज़नेस आईडिया आपके साथ साझा किया है जो कोई भी कर सकता है। 

Business Idea : तगड़ा 24 बिजनेस आइडिया..क्या आपको इस Business
Business Idea : तगड़ा 24 बिजनेस आइडिया..क्या आपको इस Business

भारत में चलन है, यहां नौकरी करने वाले को ज्यादा महत्व और इज्जत मिलती है बिजनेस करने वाले के मुकाबले। लेकिन अब ये बदल रहा है । वैसे, अपनी रुचि और कौशल के हिसाब से ही अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए।  हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक बार बिजनेस करके देखना ही चाहिए।  बिजनेस काफी अच्छा विकल्प है आज के इस आधुनिक समय में। 

 भारत के अधिकतर युवा, या तो प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं या सरकारी नौकरी की तलाश में है।  प्राइवेट नौकरी करने के लिए आपको अच्छी शिक्षा मिलना आवश्यक है।  जो अच्छे बड़े कॉलेज से पढ़ते हैं उनको आसानी से प्राइवेट नौकरी मिल जाता है अच्छे पैकेज पर।  लेकिन जो बच्चे गरीब तबके हैं जो अच्छे कॉलेज अफोर्ड नहीं कर पाते उनको प्राइवेट नौकरी मिलना मुश्किल है या मिलती भी है तो काफी कम तनखा पर काम करना पड़ता है।  और कुछ ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी ही चाहते हैं।  वैसे दोस्तों सबकी अपनी अपनी पसंद है अपनी रूचि के हिसाब से ही किसी चीज को चयन करना चाहिए। 

 भारत काफी तेजी से तरक्की कर रहा है, 2030 के आते भारत, दुनिया का तीसरा नंबर सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था देश बनने वाला है। यह तभी मुमकिन होगा जब बहुत सारे व्यवसाय और बिजनेस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देश में खोलेंगे।  अगर आप बिजनेस करने में रुचि रखते हैं तो बिना किसी देरी करें इस चीज को शुरू करें। 

 इस देश में बिजनेसमैन की ज्यादा जरूरत है किसी आईएएस, आईपीएस के मुकाबले। लेकिन भारत में बिजनेस करना इतना आसान नहीं है।  भारत सरकार को भी इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अब पहले से ज्यादा अब आसान हो गया है।  भारत में बिजनेस शुरू करना काफी पेचीदा काम है, क्योंकि काफी लीगल प्रोसीजर होते हैं और काफी समय लग जाता है  सभी अप्रूवल मिलने के लिए। 

 भारत तभी तरक्की करेगा जब ज्यादा से ज्यादा भारत से निर्यात होगा । निर्यात करने के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होना भी जरूरी है।  लेकिन ऐसे भी बहुत सारे बिजनेस आइडिया है जो आप बिना किसी पेचीदा के शुरू कर सकते हैं।  हमने इस पोस्ट में ऐसे 24 Business Idea आपके साथ साझा किया है जिन्हें कोई भी कर सकता है। अगर आप मे विश्वास और दृढ़ संकल्प है, आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता । 

 तो चलिए देखते हैं क्या है यह Business Idea । 

Business Idea – Roz kamaoo 10000
Business idea – kamal ka idea, jindigi bana degi
Business idea – maza aajaygea ye business karke
Business idea- Badi kam nivesh badi rakam .

Digital marketing – Business Idea

आने वाला समय डिजिटल इंडिया का है, ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग अगर आप सीख जाते हैं, तो खुद आप एक रोजगार पैदा कर सकते हैं और अपना खुद का अच्छी कमाए भी कर सकते हैं. 

Blog

आज के समय में जानकारी उपलब्ध कराना भी एक व्यवसाय हो गया है.  अगर आप अपना कुछ पर्सनल जानकारी साझा करना चाहते हैं तो blog से अच्छा कोई दूसरा माध्यम नहीं है. 

Event management -Business Idea

यह बिजनेस  काफी तेजी से बढ़ रही है.  शादी , बर्थडे, इंगेजमेंट, किसी भी शुभ या अशुभ कार्यों में इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है.  अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपको कम लागत में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. 

Real estate -Business Idea

यह बिजनेस  सदाबहार है.  रियल एस्टेट  एक ऐसा बिजनेस है जहां पर पैसा कोई कमी नहीं है. 

Bakery – Business Idea

अगर आप केक, चॉकलेट वगैरह बनाने में रुचि रखते हैं. तो यह आपके लिए एक वरदान होगा.   यह बिजनेस एवरग्रीन है, अगर आप एक अच्छे Baker हो तो आप कुछ समय में ही अमीर हो जाओगे.

Career coach – Business Idea

आज के समय में बहुत लोग एक ऐसा व्यक्ति की खोज में है जो उन्हें guide कर सके और सही मार्गदर्शन दिखा सके.  अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको नौकरी बहुत जगह मिल जाएगी या आप खुद अपना एक रोजगार भी बना सकते हैं. 

Dropshipping -Business Idea

यह बिजनेस नया है लेकिन विदेशों में यह काफी चलन में हैं और पुरानी भी है वहां पर.  अगर आप यह चीज भारत में करते हैं तो आपको  सफलता हाथ लग जाएगी लेकिन यह बिजनेस करना थोड़ा आसान भी है और मेहनत लगेगी शुरुआती दिनों में. 

Pet care – Business Idea

अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं तो या बिजनेस आपके लिए वरदान साबित होगा.  अगर आप किसी भी पालतू जानवर से प्यार करते हैं , देखभाल करने में रुचि रखते हैं तो आप यह वाला व्यवसाय शुरू करें.  इस बिजनेस में पैसे की कमी नहीं होगी और शुरुआत बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते हो. 

Photography

बहुत लोगों को नहीं पता इस बिजनेस के बारे में, काफी लोग  फोटोग्राफी को एक ख्वाब ही समझ कर छोड़ देते हैं.  लेकिन यह बिजनेस से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं.  अगर आप अच्छा फोटो खींचते हैं तो आप अपना फोटो  भेज सकते हो. 

Social Media Manager

यह  एक अच्छा रोजगार है , इसमें आपको सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने रहेंगे।  आपके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि लोगों तक के कंपनी का पहुंच बना सके और ग्रोथ हो सके कंपनी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर। 

Travel agency – Business Idea

अच्छा रोजगार विकल्प है, लेकिन  आज के आधुनिक समय में इंटरनेट आने के बाद ट्रैवल एजेंसी की जॉब खतरे में है।  अगर आप एक बड़े लेवल पर यह काम करते हैं तो  आप सफल होने का ज्यादा चांस है। 

Tuitions  

अगर आप पढ़ाई लिखाई में रुचि रखते हैं, और आप चाहते हैं कि बच्चों को  पढ़ा सके। ट्यूशन क्लासेस लेना एक अच्छा विकल्प है।  यह ऐसा एक बिजनेस है जिसका चलन हमेशा रहेगा।  अगर आप एक अच्छे टीचर हैं और बच्चे आपको पसंद करते हैं आपके पढ़ाने के अंदाज को तो आप इतना अच्छा खासा कमा सकते हैं। 

Mobile app development

आने वाला समय डिजिटल  इंडिया का है।  हर दुकान वाला भी कल के समय में वह अपना खुद का ऐप बना लेगा।  ऐसे में मोबाइल एप डेवलपमेंट करने वाला skill अगर आपके अंदर होगा तो आपको अच्छा खासा इनकम करने से कोई रोक नहीं सकता। 

Beauty parlour

ब्यूटी पार्लर कौन नहीं जाता  पुरुष हो या महिला।  साल में करीब  3-5 बार सब ब्यूटी पार्लर जाते हैं।  अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो सफल होने के काफी अधिक chance से।  वैसे तो आज के समय मे आपको हर गली में एक ब्यूटी पार्लर का दुकान देखने को मिल सकता है। 

Food truck

यह बिजनेस काफी बढ़िया है, इसमें आपको एक बड़ा सा ट्रक लेना है, दो chef रखने हैं और एक अच्छा मेनू कार्ड।  गाड़ी को आप कहां ले जाएंगे वही आपके ग्राहक बनेंगे।  काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है कोई भी करते हैं। 

Accounting

हर दुकान,  बिजनेस को एकाउंटिंग की जरूरत होती है।  अगर आप एकाउंटिंग अच्छे से सीख जाते हैं,  और उसके संबंधित कोई भी सॉफ्टवेयर अच्छे से आपको आता है।  तो आपको नौकरी  कोई भी रख लेगा।  लेकिन आने वाले समय में यह काम पर असर पड़ सकता है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस काम को बहुत आसानी से कर सकता है। 

Affiliate marketing

ऑनलाइन दूसरी कंपनियों के उत्पादों को बढ़ावा देकर कमीशन कमाना। इसमें आपको एक प्रोडक्ट पकड़ना है, जिसे आप को promote करना चाहते हैं।   उसके बाद आप इसको sell  करना है।  जितना आप इसको भेजोगे उतना आपको कमीशन मिलेगा। 

Graphic designing

आने वाला समय इसका  चलन ज्यादा होने वाला है.  लेकिन इस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. 

Housecleaning

यह भी काफी अच्छा बिजनेस है बड़े शहरों में.  अगर आप यह बिजनेस करते हैं  अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. 

Interior decorator –

घरों को शैली और कार्य के लिए डिज़ाइन और सजाना यह बिजनेस काफी अच्छा है. 

Consulting

अगर आप किसी चीज में महारथी है, जैसे टैक्स प्लानिंग, काउंसलर, यह बिजनेस ग्रोथ.  अगर आप इन चीजों में ज्यादा रुचि रखते हैं और ऐसे काम ज्यादा करना पसंद करते हैं तो यह बिजनेस आपको करना चाहिए. 

Youtube

आजकल बहुत लोग वीडियो डालकर यूट्यूब से तगड़ा पैसा कमा रहे हैं.  आप भी काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. 

Influencer

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है.  फेसबुक, इंस्टाग्राम ,यूट्यूब पर इस  काम को आराम से कर सकते हैं. आज के समय में इनफ्लुएंसर लाखों में कमाई कर रहे है । 

Freelancers

 फ्रीलांसर काफी अच्छा आईडिया है,  इसका मतलब यह है कि आप स्वतंत्र रूप से किसी के भी अंदर रहकर काम नहीं करना है।  आपको खुद क्लाइंट  ढूंढना है, खुद से  ही काम करना है। 

Yoga classes

अगर आप योगा सिखाने में रुचि रखते हैं तो वही काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है।  आज के समय में लाइव योग कोई नहीं सिखा रहा है।  अगर आप ऐसे करते हैं, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  स्कूल,कॉलेज , कोचिंग क्लास के लिए योगा क्लासेस काम आएगा। 

Content Writer

कंटेंट राइटर आज के समय में उतने ही जरूरत है जितना सब्जी में नमक की जरूरत है।  यूट्यूब स्क्रिप्ट हो , न्यूज़ लिखना हो  सब चीज के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत है।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद ही इस क्षेत्र पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 

इस पोस्ट को शेयर कर दो , सबके साथ
sarkarihindistatus somesh
👨🏻‍🏫सोमेश

सोमेश, जिन्होंने MBA और BA (जनरलिस्ट) में पढ़ाई की है, को 6 साल का अनुभव है। वे अधिकतर टेक्नोलॉजी न्यूज़, मोबाइल रिव्यू, Sports, बिज़नेस और फाइनेंस जैसे कंटेंट पर काम करते हैं।

पहले उन्होंने एक प्रख्यात अखबार में काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने निश्चय किया कि वह स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और हमारे साथ जुड़े। उनके लेख गहरी समझ और आसान भाषा में होते हैं, जो पाठकों के लिए बहुत ही जानकारीपूर्ण और उपयोगी होते हैं।

अगर आप इन विषयों पर अच्छे और अपडेटेड कंटेंट की तलाश में हैं, तो उन्हें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *