आज के पोस्ट में मैंने नई शायरी फोटो साझा की है। मुझे उम्मीद है कि आप इन शायरी को जरूर पसंद करेंगे। जब हम प्यार करते हैं, तो कभी-कभी हम रूठ भी जाते हैं। ऐसे में, सामने वाले को उनकी औकात दिखाने के लिए एटीट्यूड शायरी फोटो काम आ सकते हैं। आप इनकी मदद से उन्हें मैसेज कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वो क्या खो रहे हैं।
अगर आपके दोस्त हैं, तो आपको दोस्ती shyari बहुत मददगार साबित होगी। जो बातें आप बोल नहीं पाते, उन्हें शायरी फोटो के जरिए कह सकते हैं।
अगर आपका प्यार विफल हो गया है, तो दर्द shyariआपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।
हमने और भी कई शायरी फोटो साझा किए हैं, जैसे:
- धार्मिक
- लव
- फेसबुक
- फूल
कई लोगों को नाराजगी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आती है, और इसका कारण यह भी हो सकता है कि भारत में बहुत से लोग नाराज रहते हैं।
आजकल दर्द शायरी काफी प्रचलन में हैं, क्योंकि हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी दर्द में है। इस दर्द को लोग साझा करना पसंद करते हैं, और अधिकतर लोग प्यार के दर्द में फंसे हुए हैं।
हमने सैड शायरी और एटीट्यूड शायरी फोटो भी साझा किए हैं।
कुछ लोग प्यार में इतने पागल होते हैं कि वे रोमांटिक शायरी की तलाश में रहते हैं। पहले लोग रोमांटिक शायरी फोटो देखना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि वे इसे गलत नजरिए से देखते थे।
ऊपर बताए गए सभी श्रेणियों के शायरी फोटो हमने डाउनलोड के लिए साझा किए हैं।
अधिकतर हमने नई शायरी फोटो शेयर की हैं, तो चलिए देखते हैं बेहतरीन शायरी फोटो।
अगर आप लव शायरी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। इसमें हमने फिल्मी शायरी फोटो और फूल शायरी भी शेयर की है।
शायरी फोटो Shayari Photo Images शायरी फोटो डाउनलोड।
नीचे हमने अलग अलग श्रेणी के शायरी फोटो शेयर कि है , आप के हिसाब से आपको जो पसंद उन्हे आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते है
शायरी फोटो कॉम Attitude
तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…
इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा तो वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं
तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं…
हमारे बाद नहीं आयेगा तुम्हें चाहत में मज़ा,
तुम सबसे कहते फिरोगे हमें चाहो उसकी तरह।
इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा तो वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को..ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं
जब मैं प्यार करता हूँ तो बेहिसाब करता हूँ,
हिसाब से तो मैंने कभी नफ़रत भी नहीं की.
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने.
शायरी फोटो कॉम dosti
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना.
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना.
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
दर्द शायरी फोटो
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये
सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा,
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।
किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं,हम
और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं,
.
धार्मिक शायरी फोटो
मीरा ना बन सकी मैं, राधा ना हो सकी मैं
पर दिल फ़िदा है तुम पर, कैसे तुम्हें बताऊँ
मनमोहना निरंजन, कुछ तो इशारा दे दे
यह दिल दीवाना लेकर, अब और कहाँ जाऊँ।
आज मेरी घनश्याम से, ख़ूब हुई तकरार
तुम्हें पता हर बात है, फिर क्यों करूँ गुहार।
हँस कर बोले श्याम जी, करके थोड़ा प्यार
जो चाहे सो माँग ले, लड़ता क्यों है यार।
उल्फ़त अगर करूँगा, तो श्याम जी तुम्हीं से
तुमसे बड़ा सनम अब, दुनियां में कौन होगा।
लाब कर दो मुझे इत्र बन महक जाऊँ
बना लो शंख मुझे स्तवन तेरा गाऊँ
मुझे विमल चरण की रज प्रभु बना लेना
ह्रदय में आन विराजो तो मैं सँवर जाऊँ।
सूरत तुम्हारी दिल में, कुछ इस तरह बसी है
तेरे इश्क़ के सिवा अब, कुछ और नहीं होता।
दुनिया कहे निखट्टू, खाटू के श्याम बाबा
तुमसे जो लौं लगी तो, दिल अब कहीं लगे ना।
तो ये रहे शायरी फोटो ओर हम ने इसमे कई सारे ओर आने वाले समय मे शायरी फोटो डालते रहेगे । उमीद करता हू आपको पसंद आया होगा । अगर आपको कस्टम शयरी चाइए आप नीचे कॉममनेट करे या चैट करे । इस पोस्ट को जितना हो सकते उतना शेयर करे । पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए अपक ध्यानवाद ।
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।
Amit bast sayaari
Jila banda tarseel baberu