आज के इस पोस्ट में gemstones names in hindi and english आपके साथ साझा किया है. हमने कई तरह के मोती पत्थर के नाम साझा किया है. उनमें से कुछ ऐसे 9 gemstones names in hindi आपको जरूर पता होना चाहिए. हिंदू शास्त्र और विज्ञान के हिसाब से,gemstones लगाना काफी लाभदायक माना जाता है. अगर आप किसी भी प्रसिद्ध व्यक्तियों को देखेंगे, आपको उनकी उंगलियों में दो से तीन अलग तरीके के gemstones देखने को मिलता है. Gemstones हमेशा आपके राशि और कुंडली के हिसाब से ही लगाना चाहिए. इसका सही उपयोग नहीं करने से माना जाता है कि कुछ अनर्थ भी हो सकता है.
वैसे इस लेख में gemstones in hindi हमने साझा किया है. और यह भी बताया है hindi names for jewellery क्या क्या है. अगर आपको gemstones लगाना है तो आप पहले किसी शास्त्र पंडित से मिले और उनको बताइए वह आपको आपके राशि कुंडली और जन्मतिथि के अनुसार ही आपको एक अच्छा gemstones सुझाव देंगे.
तो चलिए देखते हैं क्या होता है red gemstone name in hindi किसे कहते हैं semi precious stones in hindi और अलग-अलग नाम diamond names in hindi.
Table of Contents
9 gemstones names in hindi red Navratna diamond semi precious jewellery
वज्रमणि, वैडूर्यमणि, पद्ममणि, माणिक्यमणि, मरकतं, गोमेधिक, विद्रुम, मुक्ता और नील
माणिक्य (Ruby) – सूर्य
मरकत (Emerald) – बुध
वज्र (Diamond) – शुक्र
मोती (Pearl) – चन्द्र
गोमेधक (Hessonite) – राहु
वैडूर्य (Chrysoberyl) – केतु
प्रवाल अथवा विद्रुम (Coral) – मंगल
पद्मराग अथवा पुष्यराग अथवा पुष्पराज अथवा पुष्पराग (Yellow sapphire) – गुरु
इन्द्रनील (Blue Sapphire) – शनि
9 gemstones names in hindi red Navratna diamond semi precious jewellery
जनवरी में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Garnet
February में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Amethyst
March में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Aquamarine
Bloodstone
Coral
April में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Quartz
Diamond
May में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Emerald
Jade
June में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Moonstone
Pearl
Alexandrite
Julyमें पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Ruby
Carnelian
August में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Peridot
Sardonyx
September में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Sapphire
Iolite
October में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Tourmaline
Opal
Rose Quartz
November में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Topaz
Citrine
December में पैदा होने वालों के लिए नवरत्न
Tanzanite
Lapis Lazuli
Turquoise
Zircon
तो यह रहे gemstones names in hindi and english. उम्मीद करता हूं आपको समझ आया होगा 9 gemstones names in hindi. अगर आपको कोई प्रश्न है gemstones in hindi के बारे में तो आप नीचे कमेंट करें या हमसे चैट करें .
इन नवरत्न को सही उपयोग करके आप अपना तकदीर बदल सकते हैं, याद रखें आप इन्हें धारण करने से पहले शास्त्र पंडित से जरूर मिले और उनसे सलाह लें. एक गलत नवरत्न भी आपका जिंदगी में काफी परिवर्तन ला सकता है जिस तरह एक अच्छा नवरत्न ला सकता है.
पूरा पोस्ट पढ़ने के आपका धन्यवाद, हो सके तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करें.
मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।
Pingback: 12 Months Name In Hindi And English | January to December in Hindi महीनों का नाम