भ्रष्टाचार से लड़ने वाली संस्था अब BMW पर सवार! लोकपाल ने मांगी 7 लग्जरी कारें

लोकपाल ऑफ इंडिया ने अपने इस्तेमाल के लिए सात BMW 3 Series 330Li Sport (Long Wheelbase) कारें खरीदने का टेंडर जारी किया है। हर कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे कुल खर्च लगभग 5 करोड़ रुपये होगा। ये कारें दिल्ली के वसंत कुंज स्थित लोकपाल कार्यालय में दो हफ्तों के भीतर पहुंचनी हैं। इसके साथ ही सप्लाई करने वाली कंपनी को ड्राइवरों के लिए 7 दिन की ट्रेनिंग भी देनी होगी। लोकपाल का यह फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है — कुछ इसे जरूरी कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे फिजूलखर्ची बता रहे हैं।




