गांवों में रहकर ऐसा कौन सा व्यापार किया जाए, जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके?

गांवों में रहकर ऐसा कौन सा व्यापार किया जाए, जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके?

गांव में रहकर पैसा कैसे  कमाया जा सकता है।  हमारा देश गांव का देश है और कृषि प्रधान देश है । कृषि प्रधान होने के कारण हमें कृषि संबंधी उपकरण पर निर्भर रहना पड़ता है।  और साथ ही वर्षा पर आधारित होता है।  कृषक  खेती संबंधी उपकरणों के लिए समय-समय पर शहर जाता है, जैसे बीज के लिए, ट्रैक्टर पार्ट्स के लिए, कीटनाशक वस्तु के लिए, अगर ये समान गांव में ही उपलब्ध हो जाए तो कृषक शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी । 

गांवों में रहकर ऐसा कौन सा व्यापार किया जाए, जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके?

 जिस वस्तु की लागत उसकी आवागमन मे ही खर्चा हो जाता और समय की बर्बादी हो जाती है. गांव में बेरोजगारों अगर , कृषि संबंधी वस्तुओं का व्यापार करेगा तो व्यापार अच्छा चलेगा, जैसे  रासायनिक खाद ,यूरिया पिचकारिया, कीटनाशक रसायन या दवा , ट्रैक्टर के पार्ट्स आदि । 

  कृषक को अधिक से अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर कृषि संबंधी बातों की जानकारी देना चाहिए, एक पंचायत बैठाना चाहिए जिसमें कृषक को एकत्रित करके कृषि संबंधी जानकारी दे , जैसे उत्पादन कसे करना है, रासायनिक खादों को कैसे उपयोग करना है,  कैसे व्यवसाय करना चाहिए, इसके कृषकों  को अवगत कराना चाहिए , ताकि कृषक आत्मनिर्भर बन सकें. अगर आप कृषि को जानकारी देने के लिए भी कुछ fees ले सकते हो ।

 आप जानते ही होंगे, कृषिक सहर जाता है ओर उसे कई कठिनाई का परेशानी करनी पड़ती है । एक पढ़ा लिखा बेरोजगार अपना भविष्य इसमे बना सकता है । एक ऐसा दुकान चलो करो जिसमे कृषि के समनधित वस्तु मिले। ताकि कृषक सहर जाने की जरूरत न पड़े । जब कृषक अपना पूरा फसल बेचना की सोचता है , उसे कई परेशानी की सामना करना पड़ता है । उसे सही दाम नहीं मिलता है, जीतने का उसका फसल है। अगर आप कृषक को सही दाम मिलने मे ओर उसका फसल बेचने मे मदद करते हो तो आप, कुछ fees के रूप मे ले सकते हो।

अगर आपका कोई प्रशन है गांवों में रहकर ऐसा कौन सा व्यापार किया जाए, जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके? तो कमेन्ट बॉक्स मे माध्यम से आप हमसे बात कर सकते हो । हम आपका उत्तर देने मे पूरी कोसिस करेंगे।

अगर ये लेख आपको कोई उपयोग लगा तो इसमे अपने मित्रों से इसे साझा करे, उने बताए गांवों में रहकर आप ऐसा बिजनस कर सकते है । आने वाले टाइम मे ये बिजनस काफी तेजी के साथ प्रगति होगा।

पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका ध्यानवाद।

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Category: Business

About Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं। इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं। अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं। अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *