All Animals Name List In Hindi And English – जानवरों (पशुओं) के नाम

Animals Name (जानवरों के नाम) ईस पोस्ट मे हम animal name in hindi के बारे मे जानेंगे । अक्सर स्कूल मे बच्चों को होम वर्क मे दिया जाता है , animal name in hindi। आपको इंग्लिश मे animal name मिल जाता है

लेकिन हिन्दी मे जानवरों का नाम मिलना मुस्किल है , अपने करीब 100 नाम animals in  हिन्दी मे आपके साथ शेयर किया है । ओर मे आने वाले समय मे इस लिस्ट मे कुछ ओर दुरलब ओर नई प्रजाति का जानवर हम add  करते रहेंगे । 

इस पोस्ट को रीड वाला जरूर टीचर होगा या बच्चे के माता  पिता , मे आप से अनुरोध करता हू । बच्चे को ये जानवरों के नाम याद करना न बोले , हो सकते हो , बच्चे को रियल मे उन जानवरों को दिखाए । या तो बच्चे को zoo ले जाए या घर के आस पास इन जानवरों को दिखाए ।  ऐसे करने पर बच्चे को याद करने मे ओर लंबे समय तक याद रहेने मे मदद मिलेगी । 

हमने domestic animals name in hindi भी add किया है ,लेकिन हम ने उसे अलग लिस्ट बना कर दिया है , उसे भी हम कुछ दिनों मे कर के देगे 

pet animals name in hindi को हम domestic animals भी बोलते है , जैसे कुत्ते, बिल्ली आदि । 

हुमने इसमे wild animals name in hindi भी add किया है जैसे , शेर, टाइगर , भालू  आदि । इसकी भी लिस्ट हम आपको अलग स बना के देंगे वो भी पीडीएफ़ मे , आप उस पीडीएफ़ को काही भी पेस्ट अपने घर मे फोटो कॉपी कर के लगा सकते है , जिस से  बच्चे को , याद करने मे आसानी होगी 

आप देख सकते है  हुमने animals name in hindi and english दोनों एक साथ ट्रैन्स्लैशन के साथ दिया है , इसका मुख्य कारण ये है की , हमे इंग्लिश मे पता होता है ऐनमल नामेस लेकिन हिन्दी ए नहीं नहीं तो हिन्दी मे  एनिमल्स पता होता है लेकिनइंग्लिश पता नहीं होता। इस से बच्चे हो दोनों भाषा मे मतलब आसानी से पता लगा सकते है .

Animal name in hindi and english domestic and pet animals name in hindi

Boar जगली सूअर
Bisonजंगली भैसा
Beastजंगली पशु
Alligatorघड़ियाल
Antचींटी
Bat चमगादड
Antelopeबारहसिगा
Crabकेंकड़ा
Crocodileमगरमच्छ
Deerहिरन
Dog कुत्ता
Donkeyगधा
Elephantहाथी
eweभेड़
Foxलोमड़ी
Cowगाय
Cricketझिंंगुर
Chameleon गिरगिट
Chimpanzee चिंपांज़ी
Frogमेंडक
Fawnहिरन का बच्चा
Filly बछड़ी
Goatबकरी
Gorillaवन मानुष
Giraffeजिराफ़, अफ्रीका का लंबी गर्दन वाला एक जानवर
Gadfly डॉस
Hippopotamusदरियाई घोड़ा
Horse घोडा
Houndशिकारी कुत्‍ता
Hindहिरणी
Jackalसियार
kittenबिल्ली का बच्चा
Kidबकरी का बच्चा
kangarooकंगारू
Lionसिंह्
lambमेमना
Lizardछिपकली
Leopard तेंदुआ
Mongooseनेवला
Monkeyबन्दर
musk deerकस्तूरी हिरन
Mare घोडी
Muleखच्चर
Mosquitoमच्छर
Mouse, Ratचूहा
Moleछछून्‍दर
Musk Rat
Oxबैल
pandaभालू की प्रजाति
penguinसमुद्री पक्छी की प्रजाति जो काले सफ़ेद रंग का होता है
Pigसुअर
puppyपिल्ला
Pantherचिता
Polar Bearध्रुवीय भालू
ponyटट्टू
porcupine साही
Rabbit, Hareखरगोश्
Rhinocerosगैंडा
Reindeer बर्फ वाला हिरन
Ratचूहा
Ramभेड़
Sheepभेड्
stageबारहसिंघा
Snailघोंघा
Spanielझबरा कुत्ता
Snakeसर्प, साँप
Calfबछिया
Lion शेर
Turtleकछुआ
Wolf भेड़िया
White antदीमक
Yakयाक
Zebraअ ज़ेबरा, धारीदार घोडा
Squirrelगिलहरी
Sowसुअरनी
Swineसुअरी
Tigerबाघ
Leopard, Cheetahतेंदुआ, चीता

इतना ही नहीं कुछ दिनों मे , मै आप लोगों के लिए पीडीएफ़ डाउनलोड इमागेस के साथ इसी पोस्ट मे शेयर करूंगा , उसमे animals name in hindi and english, wild animals name in hindi, animals name in hindi and english with photo,water animals name in hindi,wild animals name in hindi and english with pictures । शेयर करूंगा । अगर आप इसके लिए वाईट कर रहे हो तो आप कमेन्ट कर के हमे  बताए । हम थोड़ा जल्दी अपडेट करने की कोसिस करनेगे। 

पोस्ट को पदने के लिए आपका ध्यानवाद , अगर आछ लगा तो शेयर करे 

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Category: जिला ओर राज्या

About Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं। इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं। अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं। अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *