बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले BSNL ka Number Kaise Nikale बीएसएनएल प्लान चेक नंबर?

 क्या आपको पता है bsnl ka number kaise nikale ?  आपको पता नहीं है यह बात मुझे पता है।  तभी तो आप गूगल पर सर्च किया बीएसएनएल प्लान चेक नंबर। 

 बीएसएनएल नंबर निकालना काफी आसान है।  बीएसएनल का नंबर निकालना बाकी नेटवर्क प्रोवाइडर का नंबर निकालने  कुछ हद तक के अलग है।  बीएसएनल एक सरकारी कंपनी है और इसके सुविधाएं अच्छे हैं पहले के मुकाबले और  इसका  खर्च  अन्य के मुकाबले बहुत ही सस्ता और बढ़िया है। 

 बीएसएनल का 4G नेटवर्क भारत में शुरू होने वाला है।  और मैं दावे के साथ बोल सकता हूं कि इसके डाटा पैक काफी सस्ते होंगे अगर आप  जिओ या वोडाफोन  के मुकाबला। 

 बीएसएनल नंबर निकालना काफी आसान होगा अगर आप इन तरीकों को पालन करते हैं तो। 

बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले BSNL ka Number Kaise Nikale बीएसएनएल प्लान चेक नंबर?

कई बार ऐसा होता है बीएसएनएल नई सिम नंबर  हम नंबर भूल जाते हैं,  ऐसे में जब नंबर की जरूरत पड़ती है  तब हमें काम आता है bsnl number check code 2022।  इनकोड का उपयोग करके आप  bsnl mobile number   चुटकियों में पा सकते हो।  इन नंबर से आपको यह भी मिलेगा कि आप कितना डाटा बचा है, कितना पैसा बचा है, और आपका मोबाइल नंबर, वैलिडिटी, ऑफर इत्यादि चीजें आप bsnl number check code 2022  पता कर सकते हो। 

 वैसे दोस्तों  इन सब चीज आप बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर  पर फोन करके भी पता कर सकते हो।  तो आइए चलते हैं और जानते हैं अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने । 

बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले बीएसएनएल प्लान चेक नंबर?

  • अपना फोन एप्लिकेशन खोलें और डायलर APP पर जाएं।
  • अपने registered बीएसएनएल नंबर से *1# डायल करें। बीएसएनएल नंबर की जांच के लिए यह यूएसएसडी कोड है।
  • आपको एक  संदेश मिलेगा जो आपको बीएसएनएल मोबाइल नंबर दिखाएगा।

इसके अलावा भी आप इन USSD  का भी उपयोग कर सकते हो  bsnl ka number  nikale के लिए । 

  • *555#
  • *555*2#
  • *888#
  • *888*1#
  • *888*2#

Bsnl ka number kaise nikale मोबाइल bsnl app की  मदद से। 

  • Google Play Store ऐप खोलें और बीएसएनएल ऐप खोजें।
  • डाउनलोड ऐप पर क्लिक करें और इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
  • एप्लिकेशन खोलें और अपना बीएसएनएल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। लॉग इन करने के लिए इसे दर्ज करें।

पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आप इंदौर तरीका उसे आराम से, बीएसएनएल का नंबर निकाल सकते हो आसानी से। और कोई परेशानी होती है बीएसएनल का नंबर निकालने के लिए तो आप हमें कमेंट करें नीचे और यह हमारे प्रतिनिधि से जरूर बात करें वह आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। 

Website | + posts

मैं एक फ्रीलांसर हूं और मैं यहां काम कर रही हूं मुझे आर्टिकल लिखना काफी पसंद है। मेरी लिखी हुई आर्टिकल कई सारे बड़े वेबसाइट पर पब्लिश है। मुझे ज्यादा टेक्नॉलजी ओर reviews जैसे आर्टिकल लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *