airtel ka number kaise nikale – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह सीखने वाले हैं कि कैसे एयरटेल का नंबर कैसे निकाले, वैसे मैं दोस्तों किसी भी मोबाइल नंबर निकालना आसान है लेकिन परेशानी तब हो जाती है जब हमें पता नहीं होता कि कैसे निकाले. अगर आप मोबाइल नंबर निकालना चाहते हो अपना खुद का तो उसके लिए आपको एक कोड होता है airtel ka number ka ussd code, यह कोड दबाते ही आपका नंबर आपको पता चल जाएगा.
वैसे मैं दोस्तों आप अपने मोबाइल नंबर किसी दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल करके भी पता कर सकते हो, लेकिन परेशानी तब हो जाती है, जब हमारे मोबाइल में बैलेंस नहीं होता ya मोबाइल हमारे पास नहीं होता है कॉल करने के लिए.
इस परिस्थिति में हमें USSD CODE की आवश्यकता होती है, वैसे मैं दोस्तों सारे ऑपरेटर के USSD CODE होते हैं लेकिन अलग-अलग USSD CODE होते हैं.
तो इस पोस्ट में हम एयरटेल का नंबर कैसे पता करें यह जानेंगे, यह काफी आसान है , आप अपने कीबोर्ड में यह नंबर टाइप करें और आपका नंबर आपके स्क्रीन पर एक सेकंड में दिखाई देगा.
आजकल airtel ka number सिम का रेट है काफी सस्ता हो गया है, सिम ₹100 से लेकर ₹10 के रेट में भी आसानी से मिल जाता है. कई बार हमारे पास इतने सारे सिंह हो जाते हैं कि हमें नंबर याद नहीं रहता कि कौन सा सिम नंबर किसका है. इस इसके कारण हमें काफी परेशानी झेलना पड़ता है. जब हमें नंबर की आवश्यकता होती है तब हमें उस नंबर का पता नहीं होता ऐसे मुश्किल समय पर हमको USSD CODE ka काम लेना पड़ता है.
एयरटेल का नंबर कैसे निकाले video 2021
दोस्तों, आपकी सहूलियत के लिए मैंने यह वीडियो डाला है अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले तो आप इस वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हो इस वीडियो में जैसे बताया है आप वैसी करोगे तो आपका नंबर आपको पता चल जाएगा.
Airtel SIM का Number कैसे पता करे
Airtel के लिए आप इन USSD कोड का प्रयोग करिए.
- *282#
- *140*1600#
- *121*9#
- *140*175#
- *400*2*1*10#
- *141*123#
- *1#
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।
Gram bajpur post raipur jila kanpur nagar pin code 029214