फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है फिल्म डायरेक्टर कैसे बने कांटेक्ट नंबर भोजपुरी Top 10.

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – फिल्म डायरेक्टर कैसे बने, पूरी जानकारी हिन्दी में, कांटेक्ट नंबर भोजपुरी Top 10.

नमस्कार दोस्तों ! कोई फिल्म को बनाने में या सुपरहिट साबित होने की वजह सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नहीं होते। इनके अलावा एक फिल्म को बनाने में लेखक, डायलॉग राइटर, स्क्रीन राइटर, लॉकेशन मैनेजर, सेट डिजाइनर, आर्ट डायरेक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिनेमेटोग्राफर, प्रोडक्शन मैनेजर, असिस्टेंट डायरेक्टर, एक्टर्स, कैमरा ऑपरेटर, मेकअप आर्टिस्ट, ए़डिटर, म्यूजिक डायरेक्टर, म्यूजिक टीम, प्रमोशन एंड मार्केटिंग इत्यादि लोगों का सहयोग होता है।।

आज हम डायरेक्ट कैसे बने इसके बारे में बताने वाले हैं। डायरेक्टर नाम से ही पता चलता है डायरेक्शन या गाइड करने वाला। डायरेक्टर को हिन्दी में निर्देशक कहा जाता है। निर्देशक न केवल फिल्म का निर्देशन करते हैं। जैसे आप टीवी सीरियल, वेब सीरीज, टीवी ads देखते हैं, यह भी एक निर्देशक द्वारा निर्देशित होता है।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है फिल्म डायरेक्टर कैसे बने कांटेक्ट नंबर भोजपुरी Top 10.

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है

पहले के समय में फिल्म इंडस्ट्री इतना कुछ खास नहीं थी। फिल्में भी उतनी एडवांस नहीं होती थीं। बेशक अच्छी होती थीं फिल्में लेकिन आज के समय जितनी नहीं। आज के समय में सब कुछ एडवांस हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री भी काफी ग्रो हुआ है।

आज के समय में फिल्म डायरेक्टर को हर काम बहुत सोच समझकर करना पड़ता है। लोग छोटी छोटी भूल भी पकड़ लेते हैं इसलिए बहुत ही ध्यान से वर्क करना पड़ता है। एक फिल्म निर्देशक को फिल्म के दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर बात की जाए फिल्म निर्देशक के काम तो कुछ शीर्ष काम निम्न प्रकार है।

  • कहानी खुद समजना और film cast को अच्छे समजाना
  • फिल्म की casting करना
  • डायलॉग तय करना
  • डायलॉग समजाना
  • फिल्म में गानों & गानों के लिए सिंगर का चयन करना
  • मूवी में कौनसा गाना कब रखना है इसके लिए टाइमिंग decide करना
  • सूटिंग की जगह decide करना
  • movie का बजेट और schedule बनाना
  • फिल्म के एडिटिंग के समय कौनसा सीन रखना है कौनसा cut करना है decide करना
  • एक शॉट को कैसे फ्रेम करना है जिससे अच्छा शॉट आए
  • कैमरा और लाइट सैटअप करना

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके अंदर जुस्सा होना चाहिए। फिल्म डायरेक्शन की कोई कोर्स कर लेने से आप एक सक्सेसफुल डायरेक्टर नहीं बन जाते है। इसके लिए क्रिएटिव माइंड होना आवश्यक है। आपको नहीं नहीं चीजों को एक्सपेरिमेंट करती रहनी होगी। जब आप मार्केट में कुछ नया लेकर के आओगे तो आपको लोग पसंद करेंगे।

आप कितने पढ़े लिखे हैं और कितने कोर्स किया यह मायने नहीं रखता लेकिन आपके अंदर टैलेंट क्या है क्रिएटिविटी क्या है, आप ओर से नया क्या कर सकते हो, यह सभी बातें  मायने  रखते हैं। लेकिन आज कल स्पर्धा बहुत हो गई है। इसलिए अच्छा यही रहेगा की कोई अच्छा सा कोर्स भी कर ले। ताकि कुछ बेसिक चीजे भी समझ में आ जाए। यहां हमने कुछ प्वॉइंट बताए अगर आप निम्न बातों का ख्याल रखते हो और उसे फॉलो करते हो तो आपको एक सक्सेसफुल डायरेक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

  • स्नातक की डिग्री हासिल करें।
  • अन्य फिल्मों का विश्लेषण करें और देखें की इसमें क्या त्रुटि है। इससे बहुत सीखने को मिलेगा।
  •  शुरुआत में शॉर्ट फिल्में बनाना शुरू करें।
  • अन्य लोगों की स्क्रिप्ट पढ़े और इस विवरण के बारे में सोचने की कोशिश करें कि आप प्रत्येक दृश्य को कैसे शूट करेंगे।
  • अपना नेटवर्क बनाएं।
  • शुरुआती समय में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करें।

फिल्म डायरेक्टर कांटेक्ट नंबर

दोस्तों आप लोगो को बता देता हु की किसी भी अच्छे या पॉपुलर डायरेक्टर का कांटेक्ट नंबर गूगल पे नहीं मिलेगा। अगर आपको उनसे कांटेक्ट करना है तो किसी के माध्यम से उन्हें सीधा संपर्क करे, अक्सर गूगल में ठगी के लिए गलत कांटेक्ट नंबर शेयर किया हुआ रहता है, जो लोगो से पैसे लेकर ठगी करते रहते है। तो आप से खास रिक्वेस्ट हैं की गुगल पर दिए हुए ऐसे कांटेक्ट नंबर से सावधान रहे।

गुगल या अन्य social media के जरिए जो भी नंबर मिलता है वो फेक होता है। इसलिए ऐसे नंबर पे भरोसा ना करें। वरना ये लोग आपको उनकी जाल में फसा देंगे। वे आपको फिल्म में काम दिलाने की लालच में पैसे ठग लेंगे। इसलिए ऐसे लोगो से सतर्क रहें।

Top 10 फिल्म डायरेक्टर in india

यहां हम इण्डिया के कुछ शीर्ष डायरेक्टर का नाम बताने वाले हैं। आप इनको देख के सिख सकते है कि फिल्म निर्देशक कैसे बने और इन्होंने कितना स्ट्रगल किया है। ये लिस्ट popularity और टॉप फिल्म के आधारित बनाया गया है। इस लिस्ट के अलावा भी काफी सारे डायरेक्टर है जो बेस्ट है।

Popular Indian directors

  • Rajkumar Hirani
  • Anurag Kashyap
  • Sanjay Leela Bhansali
  • Satyajit Ray
  • Shyam Benegal
  • Mani Ratnam
  • Karan Johar
  • S. S. Rajamouli
  • Vivek Agnihotri
  • Gopalkrishna

भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर कांटेक्ट नंबर

आप यहाँ पे भोजपुरी फिल्मो के Best Director या जिन्होंने अच्छी फिल्मे बनायीं है उनके नाम और जानकारी यहाँ पा सकते है। भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कई ऐसे Director है जिन्होंने ईमानदारी से और कई अच्छे फिल्मो Best Film बनाई है & वो लगातार और भी फिल्मे बना रहे है।

आप लोग गूगल में भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर कांटेक्ट नंबर सर्च कर रहें है तो जैसी की ऊपर हमने बताया की

अगर आपको किसी भी film industry के डायरेक्टर का कॉन्टेक्ट नंबर चाहिए तो आप किसी प्रामाणिक स्रोत से भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर के कॉन्टेक्ट नंबर का पता लगा सकते हैं, किसी पर भरोसा न करें, पहले यह सुनिश्चित करें कि वह एक प्रामाणिक व्यक्ति है और वास्तव में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है, फिर उनसे बात करें, और सुनिच्त करें की किसी कोई भी आदमी अगर पैसे मांग रहा है तो उनसे दूर रहें।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको फिल्म निर्देशक कैसे बनें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। आज के आर्टिकल में हमने फिल्म डायरेक्टर करियर के बारे में विस्तार से बताया है। जैसे फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है, फिल्म डायरेक्टर कॉन्टेक्ट नंबर

Film director के बारे में हिन्दी में आर्टिकल को अपने यार दोस्तों को जरुर से शेयर करें। और अगर आपके मन में फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बने इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Category: Status Stories

About Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं। इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं। अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं। अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

2 thoughts on “फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है फिल्म डायरेक्टर कैसे बने कांटेक्ट नंबर भोजपुरी Top 10.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *