Puri Rath Yatra Stampede : 3 मौतें, 50 घायल, सरकार का एक्शन लेकिन चश्मदीद बोले- ‘सच अब भी छुपाया जा रहा’

पुरी रथ यात्रा 2025 के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत और 50 से अधिक घायल हो गए। हादसा भीड़ नियंत्रण में चूक, VIP रूट और नशे में धुत लोगों की वजह से हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि प्रशासन पूरी रात नदारद रहा और निकास व्यवस्था बेहद कमजोर थी। मुख्यमंत्री ने माफ़ी मांगी और मृतकों के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की घोषणा की। डीसीपी और कमांडेंट सस्पेंड, कलेक्टर-SP का तबादला किया गया। घटना ने रथ यात्रा जैसे पवित्र आयोजन में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।