आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है , जीबी व्हाट्सएप क्या होता है और आपके साथ हमने जीबी व्हाट्सएप का डाउनलोडिंग लिंक भी साझा किया है ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप कौन सा है ?
इस लेख में काफी संक्षेप में समझाया है जीबी व्हाट्सएप के नुकसान और जीबी व्हाट्सएप के फायदे। तो चलिए देखते हैं क्या जीबी व्हाट्सएप यूज करना चाहिए

क्या व्हाट्सएप सुरक्षित है
क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है ? क्या आपको जीबी व्हाट्सएप उपयोग करना चाहिए ? तो हो जाइए सावधान। इसको इंस्टॉल करते ही आपका बैंक का खाता खाली कर सकता है। बहुत ही खतरनाक एप्लीकेशन है यह। तो आइए जानते हैं जीबी व्हाट्सएप क्या होता है
जीबी व्हाट्सएप क्या होता है ?
जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप का एक संसोधन है। बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही दिखता है और काम भी बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह करता है। यह काफी लोकप्रिय हैं एप्लीकेशन है। इसे अभी तक के लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं अपने मोबाइल फोन पर। इसमें ऐसे कुछ फ्यूचर मिलते हैं जो आपको व्हाट्सएप पर देखने को नहीं मिलता। जीबी व्हाट्सएप के बारे में हमने काफी संक्षेप में समझा कर रखा है इस लेख में इसे पढ़े।
ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप कौन सा है
आपको मैं बता दूं, ओरिजिनल जीबी व्हाट्सएप जैसा कोई एप्लीकेशन है ही नहीं। जीबी व्हाट्सएप एक संशोधन है व्हाट्सएप का। इसका मुख्य उद्देश व्हाट्सएप से ज्यादा बेहतरीन फ्यूचर देना है। और इसको बनाने वाला कोई एक आदमी नहीं है। जीबी व्हाट्सएप को अलग-अलग लोग अपने तरीके से बनाकर इंटरनेट पर परोस रहे हैं। और यह बताना काफी मुश्किल है कि कौन सा एप्लीकेशन आपके लिए ओरिजिनल है और किस को उपयोग करने से आप का मोबाइल hack होने से बच सकता है। इसका उपयोग नहीं करने से ही आपका भला होगा।
जीबी व्हाट्सएप के नुकसान
जीबी व्हाट्सएप का नुकसान बहुत है। इसका उपयोग करने से आपके फोन हैक भी हो सकता है और आपका बैंक खाता सपाट भी हो सकता है। तो आइए देखते हैं इसको उपयोग करने से कितने नुकसान हैं।
Security risks: इसको उपयोग करने से आपका निजी जानकारी हैक हो सकता है. आपके दिनचर्या के बारे में अब क्या बात कर रहे हैं, और आपका पर्सनल इनफॉरमेशन, फोटोस, इमेजेस, टेक्स्ट वगैरा सारी चीजें leak हो सकता है.
Incompatibility with official WhatsApp: इसका उपयोग करने से आपका फोन पर सही तरीके से चलेगा कोई इसका बता नहीं सकता. और ऐसा भी हो सकता है आप अगर मैसेज दूसरे को करते हो इस एप्लीकेशन के माध्यम से तो वह मैसेज वहां तक के पहुंचेगी इसका भी कोई गारंटी दे नहीं सकता. और इसका यूज करने से आपका फोन पर कुछ दिक्कत भी आ सकते हैं.
Risk of account suspension: कई बार देखा गया है जिसने भी जीबी व्हाट्सएप का उपयोग किया है व्हाट्सएप ने उनका नंबर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है. और दोबारा वह नंबर स्वचालित रूप से काम नहीं आयेगी व्हाट्सएप को चलाने के लिए.
Lack of official support: अगर इसका उपयोग करते हैं आप, तो आपके फोन में कोई भी ऐसा दिक्कत आती है तो आपको कोई सपोर्ट भी नहीं मिलेगा. अगर कल को आपका फोन है को जाता है, आपकी निजी जानकारी चुराई जाती है. तो अब शिकायत भी नहीं कर सकते किसी को भी. तो आप इसे इस्तेमाल अपने खुद के जोखिम पर ही इस्तेमाल करें.
Updates may be delayed: जीबी व्हाट्सएप का अपडेट 3 महीने में एक बार आता है और कभी-कभी 6 महीने में भी एक बार आता है. कोई भी सॉफ्टवेयर में खामियां होगी तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है हैकर्स के द्वारा .
इसे भी पढे –
- यो व्हाट्सप्प क्या है
- एफ़एम व्हाट्सप्प क्या है
- पुराना वाला व्हाट्सप्प
जीबी व्हाट्सएप के फायदे
हमने आपको सारी जानकारी बता दी गई है क्यों उपयोग नहीं करना चाहिए , तो आइए देखते हैं जिमी व्हाट्सएप के कुछ ऐसे भी फायदे जो आपको व्हाट्सएप पर नहीं मिलता. इसमें आप डिलीटेड मैसेज देख पाओगे, अगर कोई आपको पहले मैसेज किया और फिर डिलीट कर दिया तो वह मैसेज आपके फोन में रहेगा भले वह डिलीट कर ले। यह फ्यूचर्स काफी आकर्षक लगेगा । यह चीज आपको साधारण व्हाट्सएप पर नहीं मिल।
- किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो ,आपका अपना कस्टम थीम होगा इसका मतलब यह है कि आप अपना भी फोटो लगा सकते हो व्हाट्सएप के बैकग्राउंड में।
- साधारण व्हाट्सएप में आप को 5 लोगों को चीजें शेयर कर सकते हो पर इस जीबी व्हाट्सएप में आप 5 से अधिक लोगों को एक बार में कुछ भी चीजें शेयर कर सकते हो
- जब आप किसी को फॉरवर्ड मैसेज भेजते हो तो उसने फॉरवर्ड करके मैसेज नहीं दिखाएगा जिनको आप मैसेज भेज रहे हो।
- किसी का भी नंबर सेव करें बिना आप मैसेज कर सकते हो।
क्या जीबी व्हाट्सएप यूज करना चाहिए
हमारा मानना है, इसका इस्तेमाल आप तभी करें जब छोटी मोटी बातें करना चाहते हो फोन पर। और उसको इस्तेमाल करते वक्त आपका पर्सनल जानकारी आपके फोन पर नहीं होना चाहिए।
क्या व्हाट्सएप सुरक्षित है
जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह एक संशोधित व्हाट्सएप है जो कि ओरिजिनल नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से आपके फोन को हैक और आपका बैंक सपाट भी हो सकता है। तो इस्तेमाल करते वक्त काफी जोखिम उठाना पड़ सकता है