आज के समय में सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल काम है। सच्चा दोस्त मिलना उतना ही कठिन है, जितना आईएएस बनना। क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए दोस्ती करते हैं।
लेकिन कुछ खास लोग ऐसे भी होते हैं जो निस्वार्थ भाव और प्रेम से दोस्ती निभाते हैं।
ऐसे सच्चे दोस्तों को सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन के जरिए अभिनंदन जरूर करना चाहिए। तो आइए, जानते हैं कि कैसे इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्हें बधाई दी जा सकती है।
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
दोस्ती 👫 प्यार 😍 से भी #बड़ी_है,
☝#क्योंकि_दोस्त 👫 कभी #बेवफ़ा 😒 नहीं होते ।। 😊
रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही,
#एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,
दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..
वो पूछते हैं इतने गम में भी #खुश कैसे हो? मैने कहा,
प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!.
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती.
हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे और
आग आज भी लग जाती है बस पत्थर की जगह हमारी Dosti है.
लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये.
साथ जब भी छोड़ना
तो मुस्कुराकर छोड़ना मेरे दोस्तों
दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं.
आपकी छाती आकार में बढ़ जाएगी!
बस बिस्तर पर जाने से पहले ऐसा करें!
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम है
मुकाम 🌞 मिलने से यारी भुलाई 🤔 नहीं जाती !!
एक 👫 साथी मिलने से दोस्ती 😢 मिटाई नहीं जाती !!
दोस्तों 👫 की कमी हर पल 🤔 रहती हैं !!
तनहाइयों 😩 से दोस्ती छुपाई 😯 नहीं जाती !!
न जाने क्यों हमें 👁️ आंख भिगाना नहीं 🤗 आता !!
न 🤔 जाने क्यों हाल-ऐ-दिल 💓 समझाना नहीं आता !!
क्यों 🤔 सारे दोस्त बिछड़ 😩 गए हमसे !!
शायद 🤔 हमें ही साथ निभाना 😢 नहीं आता !!
दुनिया में सब लोग Saath चलते हैं…
पर एक #दोस्त ही होता हैं…
जो Haath पकड़कर saath चलता हैं..
भले 😌 ही अपने जिगरी दोस्त 👫 #कम_हैं,
☝#पर जीतने 😉 भी है सारे परमाणु #बम_हैं ।। 😎😎
सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
तेरे तो सिर्फ दोस्त अच्छे होंगे
हमारे तो दुशमन भी दमदार होते है।।
मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..
फूलों की महक को चुराया नही जाता
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता..
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
ishk मेरी रुह
तो दोस्ती मेरी जान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है..
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
Dosti गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है..
जब हम दोस्ती निभाते है
तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब हम दुश्मनी करते है
तो तारीख़ बन जाती है..
पापा कहते है
तु नालायक है
दोस्त कहते है कि तु नायक हैं
दुश्मन कहते है कि तु खलनायक है
और मेरी जानेमंद कहती है की तु सिर्फ मेरा हीरो है..
दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा 😇 पाओगे
👊 दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे..
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.
सच्ची दोस्ती शायरी Funny
तेरे तो सिर्फ दोस्त अच्छे होंगे
हमारे तो दुशमन भी दमदार होते है।।
मुझे_चाहने वालों की तादात बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..
सच्ची दोस्ती शायरी Sad
फूलों की महक को चुराया नही जाता
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता..
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
ishk मेरी रुह
तो दोस्ती मेरी जान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है..
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
Dosti गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है..
जब हम दोस्ती निभाते है
तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब हम दुश्मनी करते है
तो तारीख़ बन जाती है..
पापा कहते है
तु नालायक है
दोस्त कहते है कि तु नायक हैं
दुश्मन कहते है कि तु खलनायक है
और मेरी जानेमंद कहती है की तु सिर्फ मेरा हीरो है..
इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।
अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।
अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।