आज के इस पोस्ट में maa status in hindi 2 line, साझा करने वाले हैं. यह स्टेटस खासकर मदर्स डे में काफी लोग उपयोग करते हैं. लेकिन मुझे काफी दुख इस बात का है, क्यों हम हमारे मां को सिर्फ मदर्स डे में या उनके जन्मदिन पर ही हम उनको पूजते हैं. क्यों हम प्रतिदिन उन्हें सम्मानित नहीं सकते. क्या हम प्रतिदिन अपनी मां की पूजा नहीं करनी चाहिए? जरूर करना चाइए । पर क्यों हम उनके जन्मदिन पर या मदर्स डे पर ही हमें याद आते हैं।
हम ऐसे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी मां को काफी सम्मानित करते हैं लेकिन हम उन्हें प्रतिदिन दैनिक याद नहीं करते। इसी के चलते हम आपके लिए हम ऐसे बढ़िया मा स्टेटस इन हिंदी आपके लिए साझा करें ताकि आप प्रतिदिन अपनी प्रेम को अपने मां के कदमों पर रखें
कई सारे लोग मां को तब याद करते हैं जब वह अपने से काफी दूर जगह पर रहते हैं तभी हमें miss u maa status in hindi की याद आता है कि हम उन्हें भेजो व्हाट्सएप पर।
आज कल तो सब वीडियो प्योर करते हैं आप भी maa status video ताजा करके अपना प्रेम को छलकाए।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका प्रश्न maa ke liye kya sher likhu status in hindi हल हो जाएगा।
हमने आपके लिए बढ़िया माँ के लिए स्टेटस 1 line साझा किया है। कुछ हटके हैं और कुछ माँ के लिए स्टेटस sad है ।
तो चलिए देखते हैं maa status in hindi with emoji। पर मुझे एक चीज अच्छा नहीं लगा वह है maa status attitude। एटीट्यूड किस बात का मां के सामने मां है तो हम हैं। वैसे एक कहावत है जो मां बाप को दुख पहुंचाता है वह कभी भी जिंदगी में सफल व्यक्ति नहीं बनता था।
तो बिना किसी देरी करें देखते हैं हम maa status in hindi 2020। आपने चाहे तो व्हाट्सएप पर भी या maa status in hindi fb पर भी शेयर कर सकते हैं। हमें आपके लिए maa status in hindi english दोनों में आपके साथ साझा किया है।
maa status in hindi sad with emoji attitude fb english माँ के लिए स्टेटस 1 2 line
मुमकिन है कि मैं भगवान को भूल जाऊं, पर ये नामुमकिन है कि माँ को भूल जाऊं.
माँ के चरणों से जीवन शुरू होता हैं, माँ से बढ़कर कोई दूसरा गुरू नहीं होता हैं
आसमानों में जन्नत ढूढ़ने वाले, माँ के कदमों में भी जन्नत होती है.
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है, मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को न रुलाना, एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी..
जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!
जब सिर्फ हूँ , हां करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी… . . आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, ..माँ तू कुछ नहीं समझती है
मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे…!! ये सोच आज माँ लिख दिया …!! #love You #Maa !!!
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है …. रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!!
माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है, बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !..
संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !
मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी !!
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से, बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना, जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम, काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में डॉक्टर से न निकला तो माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया
जब तक मेरी माँ जिंदा थी मैं बच्चा था…. Miss you mom 🙁 🙁
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान, तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!!
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
दिन भर के काम के बाद > पापा ने पूछा कितना कमाया .. बेटे ने पूछा क्या लाया .. बीवी ने पूछा कितना बचाया .. और माँ ने पूछा बेटा कुछ खाया
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया, के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!
एक माँ अपने 12 बच्चो को पाल सकती है .. और वो 12 निकम्मे एक माँ को नहीं पाल सकते
शत शत नमन तुमको है माता ,है नमन बलिदान को, है नमन महिमा को तेरे है नमन इस प्यार को।
ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमाँ कहते है, जहाँ मे जिसका अंत नही उसे माँ कहते है……😍😍😍
प्रार्थना करूँ, या इबादत बात तो एक है, उसे ख़ुदा कहूँ, या माँ बात तो एक है।।।
माँ से जीने का वजूद मिला अब माँ के लिये जीने की वजह बन गया।
दिल सा नूर अगर चेहरे पर होता , खुदा कसम , मेरी माँ सा कही और ना कोई कोहिनूर होता।
तेरे पास रहने से बेफिक्र रहती हूं ,, तेरे दूर रहने पर बिखरी सी रहती हूं ,,,, माँ तू है तो मैं जी लेती हूं।।।😇😇😇😘😘😘
माया जाल ही तो हैं ये मेरी माँ का, जो एक पल भी भुलने नहीं देती खुद को… ❤
मैं सारी रात जन्नत की सैर करता रहा सुबह आँख खुली तो माँ के कदमो में खुद को पाया
लिख पाया अगर ज़िन्दगी, एक लफ्ज़ में कभी.. सब रिश्तों नातों से बैर लेकर मैं, ”माँ” लिखूंगा🙏🏼💗
एक फरिशता जो साथ होती है …..वो और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है..!!
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों, दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।
माँ के लिए क्या शेर लिखूं, माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है.!
एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है और बच्चे उसमे गहरी नींद मे सोते है
बचपन में हर माँ अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए न जाने क्या क्या करती हैं.
मेरी माँ सदियों नहीं सोई, मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है.
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी, मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
दुनिया की सभी माओं में से, मुझे ख़ुशी है के तुम मेरी माँ हो।
माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है।
मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है
उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको अभी भी मन पसंदीदा maa स्टेटस इन हिंदी पसंद नहीं आया है तो आप हमारे प्रतिनिधि से बात करके आप अपने स्वयं के लिए एक स्टेटस बनवा सकते हैं या और आपको अच्छे स्टेटस चाहिए तो हमारे प्रतिनिधि से बात करके उन्हें पूछे वह आपको एक अच्छा स्टेटस दिलाने में मदद करेंगे पूरी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इन्हे बिजनेस और टेक्नोलॉजी, Movies के बारे में लिखना काफी पसंद है। इन्होंने B.tech और MBA किया है, इनकी लिखी हुई लेख कई अच्छे बड़े वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है, ओर 6 साल का experience है अभी ये एक freelance के तौर पर यहां काम कर रही है .