ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप बय नाम ऑनलाइन  डिटेल्स सारथी परिवहन डाउनलोड

Home » APK » ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप बय नाम ऑनलाइन  डिटेल्स सारथी परिवहन डाउनलोड

आज के इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप  के  बारे में साझा करने वाली हूं.  यह काफी अच्छा  और उपयोगी ऐप है  ड्राइविंग लाइसेंस चेक बय नाम  के साथ आप किसी का भी या अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस जान सकते हो. 

 आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हो लेकिन आपको थोड़ा कठिनाई और थोड़ा  श्रम करना पड़ेगा इससे अच्छा यह है कि आप जो अप्लीकेशन हमने साझा किया है उसे डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल में तुरंत देख सकते. 

 यह काफी आसान तरीका है इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन  करने का.  नीचे हमने आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स  कैसे देखते हैं इसके बारे में बारीकी से जानकारी दिया है. 

 दूसरा तरीका भी है  आपसारथी परिवहन लाइसेंस चेक  करने का.  लेकिन यह तरीका थोड़ा लंबा है जो कि मैं आपके साथ साझा नहीं करने वाला हूं.  हमने जो एप्लीकेशन आपके साथ साझा किया है वहां से आप ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड  भी कर सकते हो  चुटकियों में. 

 तो चलिए देखते हैं क्या ड्राइविंग लाइसेंस खोजने का तरीका  जो कि आसान है और आप  तुरंत निकाल कर देख. तो चलिए देख  Date of Birth se driving license Kaise nikale   क्या और भी तरीका है.

Driving licence checker app | ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गई है। इसके हेल्प से आप घर बैठे अपना ड्राइविंग Licence Check कर सकते है। परिवहन विभाग ने mParivahan ऐप बनाई और sath साथ ही एक आनलाइन पोर्टल भी ओपेन किया है जिसकी हेल्प से  अब कोई भी व्यक्ति जिसने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था वह, घर बैठे India driving licence details ऑनलाइन देख सकता हैं। इससे आप पता कर सकते है, कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना है, या नहीं बना है। स्टेप बाई स्टेप दोनों तरीके से online driving licence check करेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

दोस्तों, अगर आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिया हुआ हैं और आप अपने मोबाइल फ़ोन में app की help से इसका ऑनलाइन status चेक करना चाहते हैं, की वो अभी तक बन गया या नहीं तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक एप्लिकेशन को इंस्टॉल करके उसमे driving licence रिलेटेड कुछ माहिती दर्ज करनी होगी।

चलाइए जानते है की वो कौन सी ऐप हैं,

  • दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करें।
  • फिर प्ले स्टोर के सर्च बार में mParivahan ऐप (ये एक सरकारी Driving License Check करने वाला ऑफिसियल App हैं ) सर्च सर्च करें। जिसका लोगो सब नीचे दी हुई इमेज में देख सकते हो।
  • अब आपको इस mParivahan ऐप को अपने मोबाईल फोन में डाऊनलोड करके इंस्टॉल कर लेना हैं।
  • इंस्टॉल प्रॉसेस कंप्लीट हो जानें के बाद इस ऐप को ओपन करें।
  • अब DL ऑप्शन को चुन करें।
  • अब आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा वहा पर  अपनी DL number दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप बय नाम ऑनलाइन  डिटेल्स सारथी परिवहन डाउनलोड
  • अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ओपन हो जायेगा, की ये DL number वाला लाइसेंस Active या Inactive है।
  • आपको यहाँ पर इसके अलावा आपका नाम, आपका फोटो और अन्य इससे संबंधित जानकारी भी देखने को मिलेगी।

mParivahan app की अन्य सुविधाएं

  • mParivahan ऐप पर आप पर Virtual RC और Virtual DL भी बना सकते हों।
  • अपनी गाड़ी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी यहां पर सेव कर सकते हैं।
  • यहां से आप व्हीकल के Owner Name का पता लगा सकते हो।
  • Registration date देख सकते है।
  • Registering Authority चेक कर सकते हैं।
  • Vehicle class & Vehicle की Age के बारे में पता लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा Insurance Validity & Fitness Validity भी चेक कर सकते है।

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप की हेल्प से आप इस तरह अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते हों।

👇ये पोस्ट आपके लिए लिखा है
Emoji meaning in Hindi इमोजी का मतलब हिन्दी मे क्या है.
Emoji meaning in Hindi, इमोजी का मतलब क्या है.
September 11, 2023

ड्राइविंग लाईसेंस चेक कैसे करे

अब बात आती है ही की हैं ऑनलाइन वेबसाइट की हेल्प से driving licence status कैसे पता करें तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताएं निम्न चरण को फॉलो करे –

  • अपना driving licence check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपेन कर लेना हैं।
  • अब यहां पे आपको परिवहन सेवा पोर्टल को ओपेन कर लेना हैं।
  • परिवहन सेवा की ऑफिसियल साइट को ओपन करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपेन होगा।
  • अब आप Online Services विकल्प पर जाइए, इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएँगे उनमें से Know Your Licence Details पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उपरोक्त स्क्रीनशॉट जैसे पेज ओपन होगा। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारियों को डाले।
  • जिन में सबसे पहले लाईसेंस एप्लीकेशन अंक को दर्ज कीजिये।
  •  फिर यहां पे आपको अपना जन्म तिथि दर्ज करने को बोलेगा वो भरें।
  • अब ह्यूमन वेरिफिकेशन के लिए Captcha दर्ज करें।
  • आप अपनी सारी डिटेल्स और कैप्चा एड कर लेने के बाद submit पर click करें।
  • जैसे ही आप submit पर click करोगे आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस ओपेन हो कर आ जायेगा।
  • यहाँ पर आप लाइसेंस active है inactive इसका पता लगा सकते हो।
  • यदि आपका लाइसेंस एक्टिव हैं और पुरी तरह से बन चूका है, तो आप इसकी वैध्यता का पता भी यहां से कर सकते है। 

FAQs

1) ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऑफिशियल ऐप कौन सा है ?

Ans.  mParivahan ऐप

2) परिवहन सेवा की ऑफिशियलवेबसाईट कौन सी है?

Ans. http://parivahan.gov.in

3) ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी कितनी होती है ?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस की validity सालो की होती है, किन्तु लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने तक की होती है। उसके बाद ये किसी काम का नहीं होता।

4) क्या लर्निंग लाइसेंस स्टेटस को नाम के द्वारा चेक कर सकते है ?

Ans. जी नहीं, आप अपना लर्निंग लाइसेंस को नाम के आधार पर चेक नहीं कर सकते है।

इस पोस्ट को शेयर कर दो , सबके साथ
Avatar photo
Gayathri

इन्हें बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, मूवीज़ और रिलेशनशिप्स जैसे विषयों पर लिखना बहुत पसंद है। इन्होंने B.Tech और MBA किया है, और इनके लेख aachi वेबसाइट,और मैगज़ीन जैसी बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट्स पर छप चुके हैं।
इन्हें लेखन का 6 साल का अनुभव है और ये अपने गहराई से किए गए शोध और आसान भाषा में लिखे गए लेखों के लिए जानी जाती हैं। इनके लेख पढ़कर पाठक जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं।

अभी ये एक फ़्रीलांस लेखक के तौर पर काम कर रही हैं और ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, और आर्टिकल्स लिखती हैं। इनके लेख हमेशा जानकारी से भरपूर और पढ़ने में दिलचस्प होते हैं।

अच्छी जानकारी और नए लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *