इस साल यूपीएससी की परीक्षा 5 जून 2022 को होने वाला है। ऐसे में काफी सारे छात्र के मन में डर बैठा हुआ है कि कैसे हम आने वाले 50 दिनों में इस परीक्षा की तैयारी करें।
वैसे इस परीक्षा में अनिश्चितता बहुत ज्यादा है। अगर आप 1 साल से तैयारी कर रहे हो तो आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर लोगे।

आपको आने वाले 50 दिनों में सिर्फ revision पर ध्यान देना होगा। जितनी बार, आप रिवीजन करोगे उतना बेहतर होगा आप की तैयारी के लिए।
यूपीएससी तैयारी के लिए सबसे अच्छा पिछले साल का पेपर को अध्ययन करना माना जाता है। करीब पिछले 20 साल का प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और उनका एक सारांश बना ले। यह देखा गया है कि करीब 20% से 30% पिछले साल के क्वेश्चन पेपर से ही उठाकर पूछे जा रहे हैं।
पिछले 2 सालों में देखा जा रहा है, हिंदी मीडियम के छात्र यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को पास होने में असफल हो रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण यह भी है, हिंदी का जो पेपर आता है वह इंग्लिश ट्रांसलेशन होकर आता है कई बार बच्चे उसे समझ नहीं पाते।
पर भी हिंदी माध्यम के छात्र यूपीएससी पेपर 1, आसानी से निकाल लेते हैं लेकिन CSAT मे ज्यादा बच्चे असफल हो जाते हैं। मुख्य कारण यह है कि बच्चे ARTS बैकग्राउंड के होते हैं और जो PASSAGE होता है वह इंग्लिश ट्रांसलेशन होता है जो की काफी मुश्किल है समझने में।
CSAT की तैयारी के लिए आप पिछले साल के 10 साल का पेपर को जरूर पढ़ें। और जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट लगाने की कोशिश करे ।
पिछले 1 साल का करंट अफेयर्स जरूर पढ़ें या VISION PT-365 को जरूर पढ़ें।
एग्जाम के माहौल जैसा ही आप मॉक टेस्ट solve करें। पिछले साल देखा गया कि, csat का पेपर बच्चों ने समय पर हाल ही नहीं कर पाए। इसका मुख्य कारण यह भी हो सकता है की कम revision के कारण या पेपर lengthy होने के कारण समय पर सवाल नहीं हो पाया।
आधे बच्चे सीसैट में असफल होने कारण बाहर हो गए। आप सीसैट को हल्के में ना लें और इसे जरूर मन लगाकर पढ़ें ।
आज आपने क्या सीखा?
- पिछले 20 साल का क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
- सीसैट पिछले 10 साल का पेपर सॉल्व करें
- मॉक टेस्ट करीब 30 से 40 से दे
- करंट अफेयर 1 साल का या vision pt-365
- एग्जाम जैसे माहौल में पेपर सॉल्व करें
- सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें
अगर को कोई प्रश्न है नीचे कमेंट करें, उम्मीद करता हूं आपको ये लेख पसंद आया होगा। आपको हार्दिक शुभकामनाएं 5 जून परीक्षा के लिए।