CA INTER, FINAL RESULT 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने CA INTER, FINAL RESULT declare कर दिया है । रिजल्ट देखने के लिए onicai.org या icai.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
रिजल्ट CA INTER, FINAL RESULT 2022 देखने के लिए इन steps का follow करे
सीए इंटर एवं फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस लिंक icai.nic.in/caresult/ पर जाकर डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 1 नवंबर, 2022 से 17 नवंबर, 2022 तक आयोजित की थी। ग्रुप I इंटर परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप II इंटर परीक्षा 11 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित की गई थी। ग्रुप I को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित किया गया था और ग्रुप II को शेड्यूल के अनुसार 10 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था।
CA Result Live Updates: CA Final Nov 22 result declared
Pass percentage
Group 1- 21.39%
Group 2- 18.61%
Both Group- 11.09%
CA Result DECLARED, Intermediate pass percentage OUT
The CA Intermediate pass percentage for Group 1 का 21.19% ओर 24.44% है Group 2 के लिए.
सीए इंटरमीडिएट लाइव अपडेट्स नवंबर 2022: टॉपर्स
ICAI ने CA इंटरमीडिएट प्रोग्राम के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. दीक्षा गोयल सीए इंटरमीडिएट टॉपर के रूप में उभरी हैं, उसके बाद तूलिका और साशाम जैन हैं।